Christmas पर IRCTC दे रहा Thailand घूमने का मौका, सिर्फ इतना है 6 दिन के टूर पैकेज का किराया
इस साल विदेश की सैर करके आप क्रिसमस (Christmas) की छुट्टियों को और भी यादगार बना सकते हैं। जी हां दरअसल IRCTC के स्पेशल टूर पैकेज में आपको कम बजट में थाईलैंड (Thailand) घूमने का मौका दिया जा रहा है। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं 6 दिन के IRCTC Thailand Christmas Tour पैकेज से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दिसंबर आते ही मौसम में बदलाव साफ नजर आने लगता है। सर्द हवाएं चलने लगती हैं और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की शुरुआत हो जाती है। इस महीने में क्रिसमस और नए साल का त्योहार (Christmas and New Year) भी मनाया जाता है। इस दौरान लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए घूमने का प्लान बनाते हैं।
अगर आप भी इस साल क्रिसमस की छुट्टियों में कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज (IRCTC Thailand Christmas Tour Package) लेकर आया है, जिसमें आपको बजट में थाईलैंड घूमने का मौका मिल रहा है। इस पैकेज में आपको पांच रात और छह दिन का टूर दिया जाएगा। इस दौरान आप थाईलैंड के कई खूबसूरत शहरों की सैर कर सकेंगे, जिसमें रहने, खाने और घूमने की सभी सुविधाएं मौजूद होंगी। आइए जानें।
IRCTC का क्रिसमस स्पेशल पैकेज
भारत में क्रिसमस का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है और कई लोग इन छुट्टियों में घूमने करने का प्लान भी करते हैं। अगर आप भी इस साल क्रिसमस पर कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी का विशेष टूर पैकेज आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। इस पैकेज का नाम "CHRISTMAS SPECIAL THAILAND WITH FOUR STAR ACCOMMODATION" है। यह 5 रात और 6 दिन का पैकेज है जो 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक चलेगा। इस पैकेज में आपको थाईलैंड की फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स का सफर कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Thailand में रेस्तरां को फेक रेटिंग देना टूरिस्ट को पड़ा भारी, घूमते समय आप भी रखें इन बातों का ध्यान
लखनऊ से मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट
इस आईआरसीटीसी टूर पैकेज के साथ आप 22 दिसंबर को रात 11:05 बजे लखनऊ से सीधे थाईलैंड के लिए उड़ान भरेंगे। आपको पटाया के खूबसूरत कोरल आईलैंड और तैरते बाजार घूमने के साथ, बैंकॉक के एडवेंचर सफारी वर्ल्ड और मरीन पार्क भी घूमने का मौका मिलेगा। इस पूरी ट्रिप के दौरान आपको नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना भी दिया जाएगा। आप 27 दिसंबर को रात 8:10 बजे बैंगकॉक से लखनऊ के लिए वापस लौटेंगे।
कितना है इस टूर पैकेज का किराया?
आईआरसीटीसी के थाईलैंड टूर का किराया यात्रियों की संख्या पर निर्भर करता है। अगर आप अकेले ट्रैवल कर रहे हैं, तो आपको 74,200 रुपये का भुगतान करना होगा। दो लोगों के लिए, प्रति व्यक्ति किराया 63,500 रुपये है। तीन लोगों के ग्रुप के लिए, प्रति व्यक्ति किराया 62,900 रुपये है। वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों को एक अलग बिस्तर के लिए आपको 57,500 रुपये और 2 से 11 साल के बच्चों को बिना बिस्तर के लिए आपको 52,900 रुपये चुकाने पड़ेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।