नए साल पर Indian Railways दे रहा राजस्थान घूमने का मौका, कम बजट में मिलेगी रहने-खाने की सुविधा
नए साल (New Year 2025) के मौके पर अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। दरअसल आईआरसीटीसी (Indian Railways) 8 दिन का एक ऐसा खास टूर पैकेज (IRCTC Rajasthan Tour Package) लेकर आया है जिसमें आप राजस्थान के जयपुर पुष्कर बीकानेर जैसलमेर और जोधपुर जैसी डेस्टिनेशन्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। IRCTC Rajasthan Tour Package: नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग अक्सर दिसंबर और जनवरी में अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने निकलते हैं। ऐसे में, अगर आप भी इन छुट्टियों के दिनों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो Indian Railways का रंगीला राजस्थान (RANGILA RAJASTHAN) पैकेज आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस पैकेज में आपको राजस्थान के बड़े शहरों के दीदार का मौका मिलेगा, साथ ही रहने-खाने और घूमने की खास सुविधाएं भी दी जाएंगी। आइए बिना देर किए आपको इससे जुड़ी जरूरी डिटेल के बारे में बताते हैं।
IRCTC लाया 8 दिन का टूर पैकेज
आईआरसीटीसी ने राजस्थान घूमने के लिए दो नए टूर पैकेज लॉन्च किए हैं। इस पैकेज का नाम 'रंगीला राजस्थान' है, जिसमें आपको 7 रात और 8 दिन की राजस्थानी ट्रिप का मौका मिलेगा। बता दें, यह सफर लखनऊ से शुरू होगा और आप अपनी सुविधा के मुताबिक 19 दिसंबर या 3 जनवरी को शुरू होने वाले दो पैकेज में से किसी एक को चुन सकते हैं। दोनों ही पैकेज 8 दिनों के हैं।
यह भी पढ़ें- Christmas पर IRCTC दे रहा Thailand घूमने का मौका, सिर्फ इतना है 6 दिन के टूर पैकेज का किराया
Elegance Awaits! Get ready for the Rangila Rajasthan tour with IRCTC Tourism. Check out the link below and book your tickets for this 7N/8D package today! https://t.co/fQYtDg8bVf
(packageCode=NLA93)#IRCTCForYou #IRCTCAt25 #ThinkTravelThinkIRCTC #Rajasthan #ExploreRajasthan… pic.twitter.com/mClDHSX1w3
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 3, 2024
क्या है इस टूर पैकेज का किराया?
इस टूर पैकेज में अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से कीमतें दी गई हैं।
- अकेले यात्रा (सिंगल ऑक्यूपेंसी): 63,000 रुपये
- दो लोगों के लिए (डबल ऑक्यूपेंसी): 48,600 रुपये
- तीन लोगों के लिए (ट्रिपल ऑक्यूपेंसी): 63,000 रुपये
- 5 से 11 साल का बच्चा (अलग बेड): 42,200 रुपये
- 5 से 11 साल का बच्चा (बिना बेड): 39,500 रुपये
कैंसिलेशन पर कितना चार्ज कटेगा?
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं, तो आपको 30% रिफंड मिलेगा। 15-21 दिन पहले कैंसिल करने पर 55%, 8-14 दिन पहले कैंसिल करने पर 80% और 7 दिन से पहले टिकट कैंसिल करने पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा।
ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए दो नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं-
- 8287930911
- 8287930902
इन बातों का रखें ध्यान
- आप इस पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए IRCTC की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- इस पैकेज को बुक करने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप का यूज कर सकते हैं।
- पैकेज को बुक करने से पहले पैकेज आप इससे जुड़ी सभी शर्तों और नियमों को भी ध्यान से पढ़ लीजिए।
टूर पैकेज बुक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- IRCTC Rajasthan Tour Package
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।