Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Winter Travel Tips: सर्दियों में बच्चों के साथ घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 11:23 AM (IST)

    सर्दी का मौसम घूमने के लिए सबसे अच्छा होता है। इस समय धूप कम होती है जिससे यात्रा करना आसान हो जाता है। हालांकि बच्चों के साथ ट्रैवल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे वे परेशान न हो और आपकी यात्रा आरामदायक रहे। यहां हम कुछ टिप्स (Winter Travel Tips With Kids) बता रहे हैं जिनसे बच्चों के साथ ट्रैवल करना आसान हो जाएगा।

    Hero Image
    इन टिप्स से सर्दियों में बच्चों के साथ ट्रैवल करना बनेगा आसान (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Travel Tips: सर्दी का मौसम सफर के लिए बेहद खूबसूरत होता है, लेकिन छोटे बच्चों के साथ यात्रा करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ठंड के कारण बच्चों को ट्रैवल करते समय थोड़ी असुविधा हो सकती है, जिसकी वजह से माता-पिता भी पूरे रास्ते परेशान रहते हैं। हालांकि, कुछ सावधानियों और प्लानिंग के साथ आप सर्दी के मौसम में भी अपने बच्चे के साथ एक यादगार यात्रा कर सकते हैं। आइए जानें ठंड में बच्चों के साथ ट्रैवल करते समय किन बातों (Winter Travel Tips With Kids) का ध्यान रखना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफर का प्लान बनाते समय

    • मौसम की जानकारी- सफर पर निकलने से पहले उस स्थान के मौसम की पूरी जानकारी हासिल कर लें। तापमान, बारिश और हवा की गति जैसी जानकारी आपके कपड़ों और अन्य सामानों को पैक करने में मदद करेगी।
    • फ्लेक्सिबल रहें- बच्चों के साथ सफर करते समय फ्लेक्सिबल रहना जरूरी है। ट्रैवल के दौरान कुछ कारणों से आपको अपने प्लान में बदलाव करने पड़ सकते हैं। इस बात को ध्यान रखते हुए अपना ट्रैवल प्लान बनाएं।
    • आरामदायक जगह चुनें- बच्चों के साथ ट्रैवल करते समय आरामदायक जगह चुनना बेहतर होता है। ऐसे स्थान चुनें जहां बच्चों के लिए खेलने और मनोरंजन के लिए जगह हो।
    • यात्रा का समय- अगर हो सके तो सफर का समय ऐसा चुनें जब बच्चे सो रहे हों। इससे उन्हें परेशानी कम होगी और आप आराम से ट्रैवल कर पाएंगे।
    • आरामदायक वाहन- ट्रैवल करने के लिए आप जिस भी कंवेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे बच्चों को ध्यान में रखकर चुनें। इससे बच्चों को कम परेशानी होगी और वे आपको भी कम परेशान करेंगे।

    यह भी पढ़ें: आपके सफर को और आरामदायक बनाएंगी ये चीजें, ट्रिप पर जाने से पहले यहां पढ़ लें पूरी लिस्ट

    पैकिंग करते समय

    • गर्म कपड़े- बच्चों के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पैक करें। स्वेटर, जैकेट, दस्ताने, टोपी और गर्म जूते जरूर पैक करें। बच्चे कपड़े जल्दी गंदे कर लेते हैं। इसलिए उनके लिए कुछ एक्स्ट्रा कपड़े साथ में रखें।
    • दवाएं- बच्चों की सभी जरूरी दवाएं एक साथ रखें। बुखार, सर्दी, खांसी आदि के लिए दवाइयां जरूर साथ ले जाएं। इससे उनके
    • खिलौने और किताबें- बच्चों को मनोरंजन के लिए कुछ खिलौने और किताबें जरूर पैक करें।
    • नाश्ता- यात्रा के दौरान बच्चों को नाश्ता देने के लिए कुछ स्नैक्स और फल पैक करें।

    यात्रा के दौरान

    • आरामदायक सीट- बच्चों को आरामदायक सीट दें, ताकि वे यात्रा के दौरान सो सकें या आराम कर सकें।
    • खिड़की से नजारे- बच्चों को खिड़की से बाहर का नजारा दिखाएं, ताकि वे बोर न हों। इसलिए कोशिश करें कि आप उनके लिए विंडो सीट बुक करें।
    • गेम्स- सफर के दौरान बच्चों के साथ गेम खिलाएं या कहानियां सुनाएं।
    • बार-बार ब्रेक लें- लंबी यात्रा के दौरान बार-बार ब्रेक लें, ताकि बच्चे थक न जाएं।
    • हाइड्रेटेड रहें- बच्चों को भरपूर मात्रा में पानी पिलाएं, ताकि वे डिहाइड्रेट न हों

    सुरक्षा के लिए

    • कार सीट- अगर आप कार से सफर कर रहे हैं, तो बच्चों के लिए कार सीट का इस्तेमाल जरूर करें।
    • सनस्क्रीन- यदि आप धूप में बाहर जा रहे हैं, तो बच्चों को सनस्क्रीन लगाएं और ज्यादा समय तक तेज धूप में न रखें। इससे वे परेशान हो सकते हैं।
    • मोबाइल नंबर- अपने बच्चों को अपना मोबाइल नंबर याद करवाएं और उनके पास फोन नंबर और घर का पता लिखकर उनकी पॉकेट में रखें। इससे किसी आपातकाल की स्थिति में उन्हें ढूंढ़ने में आसानी होगी।

    रहने की सुविधा

    • बच्चों के अनुकूल होटल- बच्चों के अनुकूल होटल चुनें, जहां बच्चों के लिए खेलने के लिए जगह हो और वे बोर न हो।
    • खाने-पीने की सुविधा- अगर हो सके तो ऐसे होटल चुनें जहां रसोई की सुविधा हो, ताकि आप बच्चों के लिए घर का खाना बना सकें या रात में उन्हें दूध आदि की जरूरत हो, तो आप उन्हें दे सकें।

    ऐसे बनाएं बच्चों की ट्रिप यादगार

    • लोकल फूड खाने दें- बच्चों को लोकल फूड्स ट्राई करवाएं। इससे उनका टेस्ट विकसित होगा।
    • स्थानीय संस्कृति का अनुभव करवाएं- स्थानीय संस्कृति और परंपराओं के बारे में बच्चों को बताएं। इससे उस जगह पर घूमने में उनकी रुचि विकसित होगी।
    • यादगार तस्वीरें लें- सफर के दौरान यादगार तस्वीरें लें, जिन्हें वे बाद में देखकर खुश हो सकें।

    यह भी पढ़ें: समझदार से समझदार लोग भी होटल में भूल आते हैं ये 6 चीजें, खबर पढ़ने के बाद नुकसान से बच जाएंगे आप

    comedy show banner
    comedy show banner