Indian Railways ला रहा है चलता-फिरता 7 स्टार होटल! स्पा, जिम और बार के साथ अब और भी आरामदायक होगा सफर
भारत की सबसे शानदार ट्रेनों में से एक गोल्डन चैरियट (Indian Railways Luxury Train) एक बार फिर से पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है! 7 स्टार होटल जैसी सुविधाओं से लैस भारतीय रेलवे (Indian Railways) और आईआरसीटीसी की यह लग्जरी ट्रेन 14 दिसंबर से अपनी यात्रा शुरू करेगी। आइए इस आर्टिकल में डिटेल में जानते हैं इसके बारे में।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Indian Railways और IRCTC लेकर आ रहे हैं एक चलता-फिरता 7-स्टार होटल! शाही ठाठ से लैस गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन में आपकी हर इच्छा होगी पूरी। जी हां, आपने सही पढ़ा! चाहे आप स्पा में खुद को तरोताजा करें, जिम में पसीना बहाएं या फिर बार में बैठकर वाइन और बीयर का लुत्फ उठाएं (Indian Railways Spa And Gym), सब कुछ यहां मौजूद है। बता दें, दिसंबर से मार्च तक अलग-अलग तारीखों में चलने वाली इस ट्रेन (Indian Railways Luxury Train) के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।
कर्नाटक की शाही ट्रेन में हर सुविधा
इस शाही ट्रेन में 13 डबल बेड केबिन, 26 ट्विन बेड केबिन और एक स्पेशल दिव्यांग केबिन है। हर केबिन में एयर कंडीशनिंग, वाई-फाई, गद्देदार फर्नीचर और लग्जरी बाथरूम है। इसके अलावा, एक सैलून भी है जहां आप खुद को संवार सकते हैं। पांच रात और छह दिन के इस सफर में आप कर्नाटक की संस्कृति, इतिहास और प्राकृतिक खूबसूरती को एक्सपीरिएंस कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- नए साल पर Indian Railways दे रहा राजस्थान घूमने का मौका, कम बजट में मिलेगी रहने-खाने की सुविधा
जीवन भर के लिए यादगार होगा सफर
गोल्डन चैरियट एक बहुत ही आरामदायक और शानदार ट्रेन है। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को राजा-महाराजाओं जैसा महसूस होता है। इस ट्रेन में खाने का बहुत ख्याल रखा जाता है। इसमें दो रेस्तरां हैं, 'रुचि' और 'नालापक', जहां आप बहुत टेस्टी वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन खाना खा सकते हैं। इन डिशेज को बहुत ही शाही बर्तनों में परोसा जाता है।
आप यहां अलग-अलग तरह की वाइन भी एन्जॉय कर सकते हैं। इस ट्रेन में टूरिस्ट्स की सेहत का भी ध्यान रखा जाता है। इसमें एक स्पा और एक जिम भी है, जहां आप आराम कर सकते हैं और एक्सरसाइज कर सकते हैं। इसके साथ ही, यात्रियों की सेफ्टी के लिए भी बहुत से इंतजाम किए गए हैं।
इस लग्जरी ट्रेन में 5 रातें और 6 दिन बिताकर आप दक्षिण भारत (South India) की कुछ सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन्स को कवर कर सकते हैं।
ट्रेन का किराया
- ₹4,00,530/- (पांच रातें और छह दिन)
- 5% जीएसटी एक्स्ट्रा
- सभी खर्च शामिल: रहना, खाना, ड्रिंक, एंट्री टिकट, गाइड
ट्रेन का रूट
- कर्नाटक का गौरव: बेंगलुरु से शुरू होकर बांदीपुर, मैसूर, हलेबिदु, चिकमंगलूर, हम्पी, गोवा और वापस बेंगलुरु।
- दक्षिण के रत्न: बेंगलुरु से शुरू होकर मैसूर, कांचीपुरम, महाबलीपुरम, तंजावुर, चेट्टीनाड, कोचीन, चेरतला और वापस बेंगलुरु।
ट्रिप का शेड्यूल
- 14 दिसंबर, 2024 - कर्नाटक का गौरव
- 21 दिसंबर, 2024 - दक्षिण के रत्न
- 4 जनवरी, 2025 - कर्नाटक का गौरव
- 1 फरवरी, 2025 - कर्नाटक का गौरव
- 15 फरवरी, 2025 - दक्षिण के रत्न
- 1 मार्च, 2025 - कर्नाटक का गौरव
ज्यादा जानकारी के लिए
- वेबसाइट: www.goldenchariot.org
- ईमेल: goldenchariot@irctc.com
- फोन: +91 8585931021
यह भी पढ़ें- Christmas पर IRCTC दे रहा Thailand घूमने का मौका, सिर्फ इतना है 6 दिन के टूर पैकेज का किराया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।