Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hanuwantiya Island: मध्य प्रदेश का ‘गोवा’ है हनुवंतिया टापू, परफेक्ट वेकेशन के लिए जरूर करें सैर

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 03:27 PM (IST)

    Hanuwantiya Island शायद ही कोई ऐसा हो जिसे घूमना-फिरना पसंद नहीं। भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अक्सर कुछ पल का ब्रेक लेने के लिए अक्सर वेकेशन की प्लानिंग करते हैं। ऐसे में कई लोग गोवा जाने का प्लान करते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जो गोवा जितनी खूबसूरत और रोमांचक है और इसी वजह से इसे मिनी गोवा भी कहते हैं।

    Hero Image
    गोवा से कम नहीं है मध्य प्रदेश का यह टापू

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hanuwantiya Island: रोज की भागदौड़ और कामकाज के बढ़ते प्रेशर से ब्रेक लेने के लिए लोग अक्सर छुट्टियां प्लान करते हैं। वेकेशन न सिर्फ आपका मूड रीलैक्स करता है, बल्कि इससे आपको एक नई उर्जा भी मिलती है। लोग अक्सर वेकेशन पर ऐसी जगह जाना पसंद करते हैं, जो भीड़-भीड़ और शोर-शराबे से दूर हो। जहां प्रदूषण की जगह सिर्फ प्रकृति के खूबसूरत नजारे हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेकेशन का नाम सुनते ही अक्सर लोगों के मन में गोवा का नाम आता है। हालांकि, कई बार कुछ वजहों से गोवा जाने का प्लान पूरा नहीं हो पाता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो गोवा से कम नहीं है। यहां की खूबसूरती और शानदार नजारों की वजह से इसे मिनी गोवा के नाम से जाना जाता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के हनुवंतिया टापू के बारे में, जिसे प्रदेश का गोवा भी कहा जाता है। आइए जानते हैं इस टापू के बारे में सबकुछ-

    मध्य प्रदेश का मिनी गोवा

    मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित हनुवंतिया टापू घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह है। गोवा वाइब्स देने वाला यह टापू राज्य के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यह जगह स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, फ्लोटिंग, ट्रेकिंग जैसे कई रोमांचक चीजों के लिए भी काफी फेमस है। साथ ही अगर आप प्रकृति प्रेमी और बर्ड लवर हैं, तो भी यह टापू आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होगा।

    बर्ड लवर्स के लिए परफेक्ट जगह

    अगर आप अलग-अलग तरह के पक्षियों को देखना पसंद है, तो बिना किसी सोच-विचार के हनुवंतिया टापू पहुंच जाएं। बर्ड लवर्स के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। कहा जाता है कि यहां करीब पांच सौ से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं। आप यहां मोर, काले सारस और यूरोपीय ऑस्ट्रे जैसे कई प्रमुख पक्षियों का दीदार कर सकते हैं। इसके अलावा प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए भी हनुवंतिया टापू एक परफेक्ट स्पॉट है।

    कई स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का उठाएं लुत्फ

    अगर आप फन लवर हैं और अपने वेकेशन के दौरान कुछ रोमांचक और मजेदार करना चाहते हैं, तो इसका इंतेजाम भी आपको हनुवंतिया टापू पर मिल जाएगा। आप यहां हॉट एयर बैलून का भी आनंद उठा सकते हैं। साथ ही आपको यहां विभिन्न वाटर स्पोर्ट्स जैसे स्कूबा डाइविंग, वॉटर जोरिंग, वॉटर पैरासेलिंग और बोटिंग का मजा भी लेने को मिलेगा। इन सभी के अलावा आप यहां ट्रेकिंग और माउंट क्लाइम्बिंग भी एंजॉय कर सकते हैं।

    कैसे पहुंचें

    इस खूबसूरत जगह के बारे में जानने के बाद अगर आपका मन भी इस मिनी गोवा में जाने का हो गया है, तो अब हम आपको बताएंगे कि आप यहां तक कैसे पहुंच सकते हैं। इस टापू तक पहुंचने के लिए आप इंटरनेशनल एयरपोर्ट इंदौर पहुंच सकते हैं और फिर यहां से टैक्सी कर सकते हैं। इसके अलावा आप सीधा खंडवा रेलवे स्टेशन पहुंचकर बस या कैब आदि के जरिए भी हनुवंतिया टापू पहुंच सकते हैं।

    Picture Credit-Instagram