उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों को एक्सप्लोर करने का IRCTC दे रहा है मौका, बजट में ले सकते हैं घूमने का मजा
उत्तराखंड प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर बहुत ही शानदार जगह है। दिल्ली हरियाणा चंडीगढ़ रहने वालों का तो ये वीकेंड डेस्टिनेशन है लेकिन अगर आपने अभी तक इस सुंदर जगह को एक्सप्लोर नहीं किया है तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका जहां आप बहुत ही कम बजट में निपटा सकते हैं यहां की सैर। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस टूर पैकेज को बुक करा सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपने उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का दीदार नहीं किया है, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है बहुत ही कम बजट में इस जगह की सैर का मौका। इस टूर पैकेज की डिटेल्स आईआरसीटीसी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस पैकेज में रहने, खाने से लेकर ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी। जान लें यहां पैकेज की पूरी डिटेल्स।
पैकेज का नाम- Uttrakhand Simply Heaven Ex Gorakhpur
पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- ट्रेन
डेस्टिनेशन कवर्ड- देहरादून, हरिद्वार, मसूरी, ऋषिकेश
मिलेगी यह सुविधा-
1. आने- जाने के लिए ट्रेन की 2AC/3AC क्लास की टिकट मिलेगी।
2. रुकने के लिए अच्छे होटल की सुविधा मिलेगी।
3. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।
4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः- घूमने की जिद्द और आजादी का नतीजा है Overtourism, जो बन सकता है कई खतरों की वजह
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप के लिए 3AC की टिकट लेते हैं और अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 36,850 रुपए चुकाने होंगे।
2. वहीं दो लोगों को 20,935 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 16,880 रुपए का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 12,425 और बिना बेड के 7,845 रुपए देने होंगे।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप उत्तराखंड के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
Experience heaven on earth amidst the Himalayan state of #Uttarakhand with #IRCTCTourism's amazing #tour package.
Destinations Covered: #Dehradun, #Haridwar, #Mussoorie, #Rishikesh
Package Price- ₹16,880/- onwards per person*
For an escape to the #hills, book now on… pic.twitter.com/uHhPIBlehx
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 26, 2024
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।