Travel Insurance: ट्रैवल इंश्योरेंस क्यों है जरूरी, जानिए इसके फायदे और क्लेम का तरीका
Travel Insurance अगर आप भी देश-विदेश बहुत ट्रेवल करते हैं तो आपको हर बार यात्रा करते समय ट्रेवल इंश्योरेंस करवा लेना चाहिए। अगर आप इस बीमा को नजरअंदाज करते हैं तो ऐसे में आप जरूर जाने इस इंश्योरेंस की खासियत क्या है?
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आप कहीं भी अकेले ट्रैवल करें या फिर परिवार के साथ, आप हमेशा चाहते हैं कि आपका पूरा परिवार सिक्योर रहे। जब भी हम किसी दूसरे देश में ट्रैवल करते हैं तब हमें कई मुश्किल समय का सामना करना पड़ता है। ऐसे समय में अगर आपके पास ट्रैवल इंश्योरेंस है तो वो आपकी काफी मदद करता है। ट्रैवल के समय किसी भी परेशानी में ये पॉलिसी मददगार साबित होता है। अगर गलती से आपका पासपोर्ट खो जाए, दुर्घटना या बीमारी या फिर आपकी टिकट रद्द हो जाए तो ऐसे में आपको आर्थिक तौर से नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आप इस इंश्योरेंस को इसलिए नजरअंदाज करते हैं कि कम दूरी की यात्रा है, तो आप भी जानते हैं कि मुसीबत कभी बताकर नहीं आती। ऐसे में आपको इस तरह की किसी भी स्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहना होगा। ट्रैवल इंश्योरेंस कंपनी यात्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई तरह के प्लान बनाते हैं। आइए जानते हैं कि ट्रैवल इंश्योरेंस कितनी तरह का होता है।
मुख्य ट्रैवल इंश्योरेंस
- कंपनी देश के भीतर घूमने वाले यात्रियों को घरेलू यात्रा बीमा का प्लान देते हैं। इस प्लान में दुर्घटना, सामान खो जाना या चोरी हो जाना, मौत या फिर ट्रैवल में कोई देरी की स्थिति में आर्थिक मदद दी जाती है।
- कंपनी विदेश यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को विदेश यात्रा इंश्योरेंस का प्लान ऑफर करता है। इस प्लान में पासपोर्ट या कोई डॉक्यूमेंट खो जाए, विमान हाईजैक या कोई दुर्घटना अथवा हेल्थ इश्यू हो जाए तो आपको इस इंश्योरेंस से कवर मिलेगा।
- अगर आप परिवार के साथ कई विदेश यात्रा या फिर देश के भीतर यात्रा करते हैं तो अगर आप परिवार यात्रा बीमा में लेते हैं तो इसमें आपके साथ आपका पूरा परिवार कवर होगा। इस इंश्योरेंस प्लान में ट्रैवल के दौरान दुर्घटना, बीमारी या उड़ान रद्द होने पर या फिर कोई और असुविधा हर मेंबर को कवर मिलता है।
ऐसे करें क्लेम
आपको ट्रैवल के टाइम पर पॉलिसी के दस्तावेज और उसकी फोटो कॉपी साथ ले जाएं। अगर ओरिजिनल डॉक्यूमेंट खो जाता है तो उसकी कॉपी काम आ सकती है। आप इसकी कॉपी अपने फोन, ई-मेल, पेन-ड्राइव या लैपटॉप में भी जरूर रखें।
आपात हालात में आप इन दस्तावेज को कंपनी को मेल करने के बाद और कंपनी के ग्राहक सेवा नंबर पर संपर्क करें। अगर आप देश के बाहर हैं तो आपको उस देश में मौजूद स्थानीय कार्यालय या एजेंट का संपर्क नंबर दिया जाएगा। आप तुरंत उनसे मदद मांग सकते हैं। इसके बाद आप अपनी समस्या और खर्च का विवरण के साथ सभी दस्तावेजों को दर्ज करें।
ये भी जानें
- आप अगर चाहें तो ट्रिप पर जाने से पहले इस इंश्योरेंस को कैंसिल कर सकते हैं।
- अगर आपका इंश्योरेंस प्लान रद्द हो जाता है तो कंपनी मामूली चार्ज लेकर प्रीमियम का बाकी पैसा आपको लौटा देती है।
- ऑनलाइन ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदना आसान और सस्ता होता है। इसमें आपको कमीशन नहीं देना पड़ता।