Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chenab Bridge देखने जाएं तो इन जगहों को भी जरूर करें एक्‍सप्‍लोर, स्‍वर्ग सा द‍िखता है नजारा

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 03:25 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया जिससे यह पुल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। यदि आप चिनाब ब्रिज घूमने जा रहे हैं तो आप इन जगहों को भी एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं। इन जगहों पर प्रकृति के सुंदर नजारों के साथ-साथ एडवेंचर का भी मजा लिया जा सकता है।

    Hero Image
    चि‍नाब ब्रि‍ज देखने जाएं तो ये जगहें भी घूम आएं।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून को दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल Chenab Bridge का उद्घाटन कर दि‍या। उन्होंने पुल पर राष्ट्रध्वज भी फहराया था। उन्‍होंने खुद इस ब्र‍िज पर वॉक भी क‍िया था। जम्मू-कश्मीर की चिनाब नदी पर बना यह ब्रिज, रियासी जिले में स्थित है। जबसे इस पुल का उद्घाटन हुआ है तबसे लोगों में इसे देखने की होड़ मच गई है। हर कोई इस खूबसूरत ब्र‍िज को देखना चाहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी उन्‍हीं में से एक हैं जाे च‍िनाब ब्र‍िज का दीदार करने के ल‍िए बेताब हैं तो ये लेख आपके ल‍िए हो सकता है। अगर आप यहां जा रहे हैं तो आसपास घूमने के ल‍िए भी आपको कई जगहें म‍िल जाएंगी। यहां का नजारा एकदम स्‍वर्ग सा होता है। यहां की हरियाली और बर्फ से ढके पहाड़ों की खूबसूरती ताे देखने लायक होती है। हम आपको अपने इस आर्टिकल में उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो चि‍नाब ब्र‍िज के पास हैं। आप कुछ घंटों की यात्रा कर यहां पहुंच सकते हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    पटनीटॉप

    ये जगह कश्‍मीर के उधमपुर ज‍िले में है। यहां आपको घने जंगल और पहाड़ों का सुंदर नजारा देखने को म‍िलेगा। च‍िनाब ब्र‍िज से पटनीटॉप की दूरी 152 क‍िलोमीटर है। अगर आपको एडवेंचर का शौक है तो ये जगह आपके ल‍िए परफेक्‍ट हाे सकती है। यहां पर स्कीइंग, ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, जिप लाइनिंग का मजा आप ले सकते हैं।

    डोडा

    ये शहर बेहद खूबसूरत है। ये चिनाब नदी के किनारे बसा हुआ है। यहां के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ आपके मन को शांत‍ि देंगे। आप यहां रिवर राफ्टिंग और ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं।

    वैष्‍णो देवी

    चि‍नाब रेलवे ब्रिज घूमने जाएं तो यहां से आप वैष्‍णो देवी के दर्शन करने भी जा सकते हैं। चेनाब ब्रिज से कटड़ा की दूरी 40 किलोमीटर है। वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने के बाद आप शिवखोरी गुफा मंदिर भी जा सकते हैं।

    य‍ह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज, खासियत जान रह जाएंगे दंग; पढ़ें 10 बड़ी बातें

    भद्रवाह

    इस जगह को 'मिनी कश्मीर' के नाम से जाना जाता है। यहां आपको चारों ओर हरियाली और खूबसूरत पहाड़ों का नजारा देखने को म‍िलेगा। आप यहां ट्रैकिंग और कैंपिंग दोनों कर सकते हैं।

    सलाल डैम और झील

    चिनाब रेलवे ब्रिज से 50 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद सलाल डैम की खूबसूरती देखने लायक होती है। यहां का शांत वातावरण मन को मोह लेता है। आप यहां फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

    इन जगहों को भी कर सकते हैं एक्‍सप्‍लोर

    • सियार बाबा
    • भीमगढ़ क‍िला
    • डेरा बाबा बंदा बहादुर
    • बाबा अघर जित्तो
    • नौ देवी मंदिर

    यह भी पढ़ें: कश्मीर तक यूं ही नहीं पहुंची वंदे भारत, घोड़ों और खच्चरों के दम पर बना चिनाब ब्रिज; पढ़ें अनसुनी कहानी