Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जम्मू-कश्मीर में आर्थिक बदलाव लाएगा देश का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज, केंद्रीय मंत्री ने बताई चिनाब ब्रिज की खासियत

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 01:57 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि रियासी में चिनाब रेलवे पुल जम्मू-कश्मीर में आर्थिक बदलाव लाएगा। यह पुल देश की तकनीकी क्षमता का प्रतीक है। घाटी तक रेल संपर्क से रोजगार व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री 6 जून को वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ इस पुल का भी उद्घाटन करेंगे। चिनाब ब्रिज पर्यटकों को आकर्षित करेगा।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में आर्थिक बदलाव लाएगा देश का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज (Jagran Photo)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि रियासी में चिनाब रेलवे पुल ऐतिहासिक स्मारक के रूप में प्रदेश में आर्थिक बदलाव लाएगा।

    उन्होंने कहा कि पुल इंजीनियरिंग के चमत्कार के साथ देश की तकनीकी क्षमता का भी प्रतीक है। मंगलवार को दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि घाटी तक रेल संपर्क से लोगों का जीवन बदल जाएगा। इससे रोजगार व व्यापार को बढ़ावा मिलने से आर्थिक उन्नति आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह जून को होगा उद्घाटन

    उन्होंने कहा कि चिनाब पुल जम्मू- कश्मीर की विकास गाथा का आधार होगा व भारत की आर्थिक यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री छह जून को वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाने के साथ इस पुल का भी उद्घाटन करेंगे।

    डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि महत्वकांक्षी रेलवे लाइन परियोजना से कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, बडगाम, श्रीनगर और बारामूला जिलों को लाभ होगा।

    इन सभी के राष्ट्रीय रेलवे ग्रिड से जोड़ने की उम्मीद है। इससे हर मौसम में संपर्क सुनिश्चित होगा व कश्मीर देश के बाकी हिस्सों के साथ मजूबती के साथ जुड़ेगा। इससे प्रदेश को बहुत ज्यादा लाभ होगा।

    चिनाब ब्रिज करेगा पर्यटकों को आकर्षित

    उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल चिनाब ब्रिज पर्यटकों के साथ इंजीनियरों को भी जम्मू कश्मीर आने के लिए आकर्षित करेगा।

    केंद्रीय मंत्री ने पुल के समय पर पूरा होने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देते हुए कहा कि वर्ष 2014 तक इस परियोजना में कोई प्रगति नहीं हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी लेकर इसे पूरा करने में अहम भूमिका निभाई।