Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल रूम से फ्री में घर ले जा सकते हैं ये 5 चीजें, नहीं देना पड़ेगा कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 06:16 PM (IST)

    होटल में तो आप भी कई बार रुके होंगे। आपके स्टे को कम्फर्टेबल बनाने के लिए होटल के कमरे में आपको कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से कुछ चीजें (Free Hotel Items) आप अपने साथ मुफ्त में लेकर जा सकते हैं।

    Hero Image
    होटल के कमरे से आप साथ ले जा सकते हैं कुछ चीजें (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जब आप किसी होटल में ठहरते हैं, तो आपको कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं। ये सुविधाएं आपके कमरे की फीस और होटल पर निर्भर करती हैं, लेकिन आमतौर पर कुछ बेसिक चीजें (Free Hotel Amenities) आपको हर होटल में मिलती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इनमें से कुछ चीजें (Things you can take from hotel room) आप फ्री में घर भी ले जा सकते हैं। जी हां, होटल रूम में मिलने वाली कुछ चीजें आप मुफ्त में अपने साथ ले जा सकते हैं और इनके लिए आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। आइए जानें कि होटल रूम से आप अपने साथ क्या-क्या चीजें (Hotel room items without extra charge) मुफ्त में ले जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉयलेटरीज (शैंपू, साबुन, लोशन, आदि)

    होटल रूम में आमतौर पर छोटी-छोटी बोतलों में शैंपू, कंडीशनर, बॉडी लोशन, टूथ ब्रश, हैंड सोप और अन्य टॉयलेटरीज रखी होती हैं। ये आपके स्टे को सुविधाजन बनाने के लिए आपको दी जाती हैं। ये प्रोडक्ट्स हाई-क्वालिटी के होते हैं और इन्हें आप यूज करने के बाद घर ले जा सकते हैं। ये ट्रैवल के दौरान काम आते हैं या फिर आप इन्हें घर पर गेस्ट्स के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: ग्रुप ट्रिप पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो गांठ बांध लें ये 5 बातें; वरना सफर हो जाएगा खराब

    टी-कॉफी और कंडिमेंट्स

    ज्यादातर होटल्स में मिनी-बार या ट्रे पर फ्री टी-कॉफी पैकेट्स और शुगर, क्रीमर जैसे कंडिमेंट्स मिलते हैं। अगर आपने इनका इस्तेमाल नहीं किया है, तो इन्हें अपने साथ ले जाने में कोई दिक्कत नहीं है। ये पैकेट्स ट्रैवल के दौरान या ऑफिस में काम आ सकते हैं।

    स्टेशनरी (नोटपैड, पेन, पेंसिल)

    होटल अक्सर अपने ब्रांडेड नोटपैड, पेन या पेंसिल गेस्ट्स के लिए रखते हैं। इन्हें आप बिना हिचकिचाहट अपने साथ ले जा सकते हैं। ये स्टेशनरी आइटम्स छोटे होते हैं, लेकिन बाद में आपके काम आ सकती हैं।

    डिस्पोजेबल स्लिपर्स

    कई लग्जरी होटल्स गेस्ट्स को कंफर्ट के लिए डिस्पोजेबल स्लिपर्स प्रोवाइड करते हैं। अगर आपने इन्हें पहना नहीं है, तो इन्हें घर ले जाया जा सकता है। ये स्लिपर्स एयरपोर्ट, हॉस्पिटल विजिट या घर पर गेस्ट्स के लिए काम आ सकते हैं।

    शू पॉलिशिंग किट या सिलाई किट

    कुछ होटल्स रूम में शू पॉलिशिंग किट या छोटी सिलाई किट रखते हैं, जिसमें धागा, सुई और बटन हो सकते हैं। अगर आपको ये किट मिलती है और आपने इसका इस्तेमाल नहीं किया है, तो इसे अपने साथ ले जाने में कोई दिक्कत नहीं है। ये छोटी चीजें इमरजेंसी में काम आ सकती हैं।

    हालांकि, कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं, जिन्हें आप अपने साथ बिल्कुल नहीं ले जा सकते, जैसे- हेयर ड्रायर, पेंटिंग्स, तकिए के कवर, पर्दे, लैम्प, घड़ी, ड्रेसिंग गाउन आदि। ये चीजें होटल की प्रॉपर्टी हैं और आप इनका सिर्फ इस्तेमाल कर सकते हैं इन्हें अपने साथ लेकर नहीं जा सकते। इसके अलावा, कई होटलों में कमरे में एक छोटे कैबिनेट में चॉकलेट और स्नैक्स रखे होते हैं, जिन्हें अगर आप खाते हैं, तो आपको इसके चार्जेस देने पड़ेंगे।

    यह भी पढ़ें: लोकल कल्चर को करीब से दिखाते हैं बुटीक होटल्स, मनमौजी सैलानियों के लिए है स्टे का परफेक्ट ऑप्शन