Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों शादी तक नहीं पहुंच पाता है हाई स्कूल वाला प्यार, एक-दो नहीं इसके पीछे हैं 7 बड़े कारण

    हाई स्कूल ऐसा दौर होता है जब हमारे जीवन में कई तरह के बदलाव शुरू हो चुके होते हैं। ऐसे में किसी ओर आकर्षित होना काफी स्वाभाविक बात है लेकिन आपने देखा होगा कि अक्सर हाई स्कूल में शुरू हुआ रिश्ता (High School Love) बीच सफर में ही दम तोड़ देता है लेकिन इसके पीछे कारण क्या हैं। यहां हम इन्हीं वजहों के बारे में जानेंगे।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 08 Dec 2024 04:52 PM (IST)
    Hero Image
    High School Love पूरा न होने के पीछे हैं 7 कारण (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। High School Love: हाई स्कूल का प्यार, युवाओं के जीवन का एक अहम हिस्सा होता है। यह वह समय होता है, जब दिलों की धड़कनें तेज होती हैं, भावनाएं उमड़ती हैं और जीवन एक नए रंग में रंगने लगता है, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि यह प्यार लंबे समय तक नहीं चल पाता और बीच रास्ते में ही टूट जाता है। आखिर क्यों (why relationships fail)? आइए इस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों ज्यादातर हाई स्कूल का प्यार सफल नहीं हो पाता?

    • बदलाव- हाई स्कूल के दौरान व्यक्ति बहुत तेजी से बदलता है। शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से व्यक्ति में बड़े बदलाव आते हैं। इस दौरान हॉबीज, गोल्स और प्रायोरिटीज भी बदल जाती हैं। जो चीजें पहले पसंद थीं, वह अब पसंद नहीं रह सकती हैं। ऐसे में रिश्ते भी बदल जाते हैं और कई बार टूट भी जाते हैं।
    • अनुभव की कमी- हाई स्कूल में लोगों के पास रिश्तों का बहुत कम अनुभव होता है। उन्हें रिश्तों को संभालना, मतभेदों को सुलझाना और एक-दूसरे को समझना नहीं आता। इस कारण रिश्तों में तनाव पैदा होता है और वो टूट जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: Relationship में तेजी से बढ़ रहा है 'न पूछो, न बताओ' का ट्रेंड, जानिए मॉडर्न लव में क्या है इसका मतलब

    • दबाव- हाई स्कूल में पढ़ाई, करियर और दोस्तों के दबाव के कारण रिश्तों को उचित समय नहीं मिल पाता। प्यार के साथ-साथ अन्य जिम्मेदारियों को भी निभाना मुश्किल हो जाता है।
    • अन्य विकल्प- हाई स्कूल के बाद लोग कॉलेज जाते हैं, नई जगहों पर जाते हैं और नए लोगों से मिलते हैं। ऐसे में उन्हें नए प्यार मिल जाते हैं और पुराने रिश्ते धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाते हैं
    • इमेच्योरिटी- हाई स्कूल में लोग भावनात्मक रूप से मेच्योर नहीं होते हैं। वे अपने फैसलों पर अक्सर जल्दबाजी में आ जाते हैं और बाद में पछताते हैं।
    • माता-पिता और समाज का दबाव- कई बार माता-पिता और समाज का दबाव भी रिश्तों में बाधा बन जाता है। अगर माता-पिता किसी रिश्ते से खुश नहीं हैं, तो वे बच्चों पर दबाव बनाते हैं कि वो उस रिश्ते को तोड़ दें।
    • असुरक्षा- हाई स्कूल में लोग अपनी पहचान की खोज में होते हैं और उन्हें अपनी असुरक्षाओं से भी जूझना होता है। ये असुरक्षाएं रिश्तों में तनाव पैदा कर सकती हैं।

    क्या हाई स्कूल का प्यार कभी सफल हो सकता है?

    हां, बिल्कुल। हाई स्कूल का प्यार भी सफल हो सकता है, लेकिन इसके लिए दोनों पार्टनर्स को एक-दूसरे के प्रति समर्पित होना होगा, एक-दूसरे को समझना होगा और रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए लगातार कोशिश करनी होगी।

    यह भी पढ़ें: 5 खूबियां बनाती हैं आपको एक बेस्ट पार्टनर, Love Life में नहीं झेलने पड़ते रोज-रोज के झगड़े