Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Relationship में तेजी से बढ़ रहा है 'न पूछो, न बताओ' का ट्रेंड, जानिए मॉडर्न लव में क्या है इसका मतलब

    न पूछो न बताओ (Dont Ask Dont Tell) का मतलब है कि दो लोग एक रिलेशनशिप में होने के बावजूद एक-दूसरे से न ही कुछ पर्सनल बातें पूछें और न ही पार्टनर को बताएं। इस Modern Dating Trend से दोनों की प्राइवेसी बनी रहती है। बता दें जब हम एक-दूसरे के पर्सनल स्पेस की कद्र करते हैं तो इससे विश्वास बढ़ता है और रिश्ता भी मजबूत होता है।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 08 Dec 2024 02:20 PM (IST)
    Hero Image
    रिश्तों की दुनिया में क्या है 'Na Poocho Na Batao' का मतलब (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Don't Ask, Don't Tell यानी DADT का मतलब है 'न पूछो, न बताओ'। यह शब्द आजकल रिश्तों में बहुत सुनने को मिल रहे हैं। आसान शब्दों में समझें तो इसका मतलब है कि रिश्ते में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनके बारे में हम बात नहीं करना चाहते। हम अपनी प्राइवेसी बनाए रखना चाहते हैं और साथ ही अपने पार्टनर पर भरोसा भी करना चाहते हैं। DADT के जरिए हम यह तय करते हैं कि हम किन चीजों के बारे में बात करेंगे और किन चीजों के बारे में नहीं। इससे हम अपने रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं और एक-दूसरे के साथ बिना किसी झगड़े के रह सकते हैं। आजकल लोग अपने रिश्तों में खुश रहना चाहते हैं और DADT उन्हें ऐसा करने में मदद करता है। आइए इस आर्टिकल में आपको Modern Dating के इस ट्रेंड के बारे में विस्तार से बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉडर्न डेटिंग का नया ट्रेंड है- "न पूछो, न बताओ"

    DADT का मतलब है "न पूछो, न बताओ"। यह एक तरह का समझौता है जो दो लोग रिलेशनशिप में रहते हुए एक-दूसरे से करते हैं। इस समझौते में, दोनों लोग यह तय करते हैं कि वे एक-दूसरे की पर्सनल लाइफ के कुछ हिस्सों के बारे में बात नहीं करेंगे, खासकर जब यह किसी और से जुड़ा हो। इसका मतलब यह है कि वे एक-दूसरे से यह नहीं पूछेंगे कि वे किसके साथ समय बिता रहे हैं या किसके साथ रोमांटिक रिश्ते में हैं। यह समझौता अक्सर ऐसे रिश्तों में किया जाता है जहां दोनों लोग एक-दूसरे के साथ ईमानदार रहना चाहते हैं, लेकिन साथ ही वे यह भी चाहते हैं कि उनके पास कुछ पर्सनल स्पेस भी हो। DADT समझौता करके, दोनों लोग एक-दूसरे की प्राइवेसी की इज्जत करते हैं और साथ ही एक-दूसरे के साथ एक ओपन रिलेशनशिप भी बनाए रखते हैं।

    यह भी पढ़ें- युवाओं ने ढूंढ निकाला शादी से बचने का नया तरीका! किराए पर ले रहे हैं गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड

    पर्सनल लाइफ में नहीं देना होता दखल

    कुछ कपल ऐसे होते हैं जो चाहते हैं कि उनके रिश्ते में सबकुछ एकदम क्लियर न हो। वे एक दूसरे से यह नहीं पूछते कि वे किसी और से मिल रहे हैं या नहीं और अगर कोई ऐसा कर रहा है तो वह दूसरे को नहीं बताता। इस तरह के रिश्ते में दोनों पार्टनर एक दूसरे की निजी जिंदगी में दखल नहीं देते। इसे ही DADT यानी 'डोंट आस्क, डोंट टेल' कहते हैं। ये जोड़े सोचते हैं कि इस तरह से वे एक-दूसरे की आजादी को बनाए रख सकते हैं और साथ ही अपने रिश्ते को भी बचा सकते हैं। वे ट्रांसपेरेंसी से ज्यादा अपनी प्राइवेसी और रिश्ते की खुशी को महत्व देते हैं।

    क्यों कपल अपना रहे हैं इस तरह की डेटिंग?

    कई बार कपल एक खास तरीके से अपने रिश्ते को चलाना चाहते हैं, जिसे हम DADT कहते हैं। इसका मतलब है कि वे कुछ बातों के बारे में खुलकर बात नहीं करते। ऐसा वे इसलिए करते हैं कि वे अपने रिश्ते को खराब नहीं करना चाहते। कई लोगों के लिए, DADT का मतलब है कि वे एक-दूसरे से इस बात पर बात नहीं करते कि वे किससे मिलते हैं या क्या करते हैं। ऐसा करके वे झगड़े और ईर्ष्या से बचते हैं। वे चाहते हैं कि उनके रिश्ते में शांति रहे।

    कुछ कपल ऐसे होते हैं जिन्हें अपने रिश्ते में थोड़ी आजादी पसंद होती है। वे अपने पार्टनर को अपनी पसंद की चीजें करने और अपने दोस्तों के साथ समय बिताने देते हैं। उन्हें लगता है कि इससे उनका रिश्ता और मजबूत होता है क्योंकि वे एक-दूसरे पर ज्यादा दबाव नहीं डालते हैं। वे अपने रिश्ते पर ध्यान केंद्रित कर पाते हैं और एक-दूसरे के साथ खुलकर बातें कर पाते हैं, लेकिन हर किसी को ये तरीका पसंद नहीं होता। अगर दोनों पार्टनर एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं और एक-दूसरे की बात सुनते हैं तो ही ये तरीका काम करता है।

    यह भी पढ़ें- इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप में Ego के लिए नहीं होती कोई जगह, शादीशुदा जिंदगी में हमेशा खुश रहते हैं ऐसे कपल