Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप में Ego के लिए नहीं होती कोई जगह, शादीशुदा जिंदगी में हमेशा खुश रहते हैं ऐसे कपल

    आजकल कोई भी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना चाहता है लेकिन एक बात है जो बहुत से लोग नहीं जानते। दरअसल एक खुशहाल जिंदगी के लिए दूसरों पर निर्भर रहना (Interdependent Relationships Tips) भी जरूरी है। जी हां इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप में कपल एक दूसरे पर इमोशनली डिपेंडेंट होते हैं मगर खास बात है कि इस बीच अपनी इंडिविजुअल पहचान को भी नहीं खोते हैं। आइए जानें।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 03 Dec 2024 03:49 PM (IST)
    Hero Image
    इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप में Ego को छोड़कर एक साथ आगे बढ़ते हैं पार्टनर (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Interdependent Relationships: आजकल शादी के बंधन में बंधने से पहले लड़की और लड़का दोनों ही आत्मनिर्भर होना चाहते हैं। जाहिर तौर पर यह एक अच्छी बात है, लेकिन जब दो इंडिपेंडेंट लोग एक साथ आते हैं तो अक्सर उनके बीच 'मैं' और 'हम' (Ego In Marriage) का संघर्ष शुरू हो जाता है। दोनों अपने फैसले खुद लेना चाहते हैं, अपनी राय पर अड़े रहते हैं और एक-दूसरे के विचारों को कम महत्व देते हैं। इससे रिश्ते में तनाव पैदा होता है और प्यार धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशहाल शादीशुदा जिंदगी (Happy Married Life Tips) के लिए आत्मनिर्भरता के साथ-साथ एक दूसरे पर डिपेंडेंट होना भी जरूरी है। इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी पहचान खो दें। इसका मतलब है कि आप एक-दूसरे पर भरोसा करें, एक-दूसरे का सपोर्ट करें और साथ मिलकर अपने गोल्स को अचीव करें। जब आप एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं, तो आप न सिर्फ अपने रिश्ते को मजबूत बनाते हैं बल्कि आप अपनी लाइफ में भी ज्यादा खुश रहते हैं। आइए विस्तार से समझते हैं कि क्या होते हैं इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप।

    इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप का क्या मतलब है?

    कभी-कभी ऐसा लगता है कि किसी रिश्ते में दूसरे व्यक्ति पर ज्यादा निर्भर होना गलत है, लेकिन सच तो यह है कि एक अच्छी शादी के लिए एक-दूसरे पर थोड़ा निर्भर होना बहुत जरूरी होता है। जब हम कहते हैं कि कोई रिश्ता 'इंटरडिपेंडेंट' है, तो इसका मतलब है कि दोनों लोग एक-दूसरे की भावनाओं से जुड़े हुए हैं। ऐसे रिश्ते में, दोनों लोग एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं, लेकिन साथ ही अपनी अलग पहचान भी बनाए रखते हैं। मतलब वे दूसरे व्यक्ति पर पूरी तरह निर्भर नहीं होते, लेकिन भावनात्मक रूप से वे एक-दूसरे का सहारा लेते हैं। जब कोई बड़ा फैसला लेना होता है या कोई मुश्किल समय आता है, तो वे एक-दूसरे का साथ देते हैं।

    यह भी पढ़ें- ये 8 आदतें आपको बना सकती हैं Happy Couple, जिंदगीभर बना रहता है प्‍यार और व‍िश्‍वास

    क्यों फायदेमंद हैं इस तरह के रिलेशनशिप?

    नहीं होते लड़ाई-झगड़े

    हर इंसान अलग होता है, उसकी जिंदगी, दोस्त, शौक और पसंद-नापसंद सब अलग होते हैं। खुशहाल रिश्ते में पति-पत्नी एक-दूसरे को अपनी जगह देते हैं। वे अपने-अपने काम करते हैं, अपनी पसंद के फैसले लेते हैं और एक-दूसरे के काम में ज्यादा दखल नहीं देते। इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप में पार्टनर खुलेआम एक-दूसरे से प्यार करते हैं और एक-दूसरे के बिना अधूरे महसूस करते हैं, लेकिन साथ ही वे अपनी अलग पहचान भी बनाए रखते हैं। इस तरह के रिश्तों में दोनों साथी खुश रहते हैं।

    एक-दूसरे से नहीं छिपाते बातें

    ऐसे कपल हमेशा एक-दूसरे से बात करते रहते हैं। वे एक-दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं, न कि बस खुद को ही सही साबित करने की। वे खुलकर अपने दिल की बातें एक-दूसरे से कहते हैं और जरूरत पड़ने पर हमेशा एक-दूसरे के लिए होते हैं। वे एक-दूसरे को ना भी कह सकते हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि सच्चा प्यार ईमानदारी पर टिका होता है।

    समझते हैं पर्सनल स्पेस का मतलब

    जब दो लोग एक-दूसरे पर निर्भर होते हुए भी अपनी अलग पहचान रखते हैं, तो उन्हें एक-दूसरे को खुलकर अपनी बातें बताने की पूरी आजादी होती है। वे एक-दूसरे पर अपनी राय नहीं थोपते, बल्कि खुशी-खुशी एक-दूसरे को जगह देते हैं। वे एक-दूसरे की कीमत समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं। वे कभी भी एक-दूसरे से कोई ऐसा काम नहीं करवाते जो उन्हें पसंद न हो।

    बरकरार रहती है इंटिमेसी

    जब दो लोग एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं और एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं, तो उनकी खुशी एक-दूसरे में ही होती है। वे एक-दूसरे से सच बोलते हैं और एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हैं। ऐसे जोड़े एक-दूसरे को हंसाते हैं, काम में मदद करते हैं और एक-दूसरे की पसंद और नापसंद को महत्व देते हैं। जब दो लोग एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हैं, तो वे फिजिकली भी एक-दूसरे के करीब होते हैं।

    यह भी पढ़ें- 80/20 Rule से मि‍ट सकती हैं रिश्‍ताें की दूरियां, छोटी-छोटी कोशिशों से बढ़ने लगेगा प्‍यार