Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये 8 आदतें आपको बना सकती हैं Happy Couple, जिंदगीभर बना रहता है प्‍यार और व‍िश्‍वास

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 09:21 AM (IST)

    हर कपल चाहता है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनी रहे। हालांक‍ि भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में आपस के प्यार को जिंदा रखना मुश्किल है। ज‍िससे र‍िश्‍तों में खटास आ जाती हैं। लेकिन कुछ ऐसी आदते हैं जो एक हैप्पी कपल में पाई जाती हैं। अगर आप भी इन आदतों को अपने जीवन में उतार लें तो आप भी Happy Couple बन सकते हैं।

    Hero Image
    इन अच्‍छी आदतों से पार्टनर्स के बीच बना रहता है प्‍यार। (Image credit- freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास खुद के लिए भी समय नहीं है। घर से लेकर ऑफिस तक की जिम्मेदारी का बोझ हर किसी पर है। हर कोई थकान से चूर होता है। लेकिन आपके पास अगर पार्टनर का साथ है तो आपकी सारी थकान चुटकियों में दूर हो जाती है। पार्टनर के साथ स्पेंड किया गया क्वालिटी टाइम एक अलग सा जोश भर देता है। अगर आप भी अपनी कुछ आदतों को बदल लें तो जिंदगी आसान हो सकती है। किसी भी कपल का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्ते को खूबसूरत बनाने के लिए उस पर काम करना होता है। कोई भी चीज अपने आप नहीं हो जाती। जब आप किसी रिश्ते पर मेहनत करेंगे तो उसका एक अलग ही सुख महसूस करेंगे। हमारा लेख आज इसी विषय पर है। हम आपको उन आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर हर कपल अच्छी जिंदगी जी सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से -

    साथ करें सुबह की शुरूआत

    हैप्पी कपल्स आपने दिन की शुरूआत एक साथ करते हैं। चाहे सुबह की चाय हो, वॉक पर जाना हो, नाश्ता बनाना हो या कुछ मिनटों की बातचीत, यह वो समय होता है जब रिश्ते को नई ऊर्जा मिलती है।

    यह भी पढ़ें: 80/20 Rule से मि‍ट सकती हैं रिश्‍ताें की दूरियां, छोटी-छोटी कोशिशों से बढ़ने लगेगा प्‍यार

    प्यार का इजहार जरूरी

    हैप्पी कपल बनने के लिए जरूरी है कि आप दोनों एक दूसरे से प्यार का इजहार करें। रोजाना अपने पार्टनर को एहसास दिलाएं कि आपके जीवन में उनका क्या महत्व है। गले लगाकर आई लव यू जरूर कहें। इससे रिश्ते में मिठास बनी रहती है।

    हर काम में बोलें थैंक यू

    रिश्ते को मजबूत बनाना है तो हर छोटी-छोटी बातों के लिए भी थैंक यू कहने की आदत डाल लें। इससे यह एहसास होता है कि आप दोनों एक-दूसरे की कितनी कद्र करते हैं।

    खाना जरूर साथ में खाएं

    अगर आप दोनों वर्किंग हैं और दिन में आपको समय नहीं मिलता है तो रात का खाना आप जरूर साथ में खाएं। बीच-बीच में एक दूसरे को अपने हाथों से खाना खिलाएं। कोशिश करें कि आप दोनों एक ही प्लेट में खाएं। यह न केवल एक साथ समय बिताने का मौका देता है, बल्कि बॉन्डिंग को भी मजबूत करता है।

    फोन लैपटॉप से बना लें दूरी

    दिनभर काम में बिजी रहने के बाद जब शाम में आप दोनों साथ हों तो फोन लैपटॉप से दूरी बना लेना ही बेहतर होता है। ये आदत रिश्ते में सम्मान बढ़ाती है।

    हंसी मजाक करें

    रिश्ते को तनावमुक्त रखना है तो हंसी मजाक भी बहुत जरूरी है। इससे आप हमेशा एक दूसरे के करीब रहते हैं। रिश्ते में प्यार भी भरपूर रहता है।

    सरप्राइज प्लान करें

    वीकेंड पर अपने पार्टनर्स को सरप्राइज दे सकते हैं। जैसे उनकी पसंद का खाना बनाना, पार्टनर के लिए प्यारा सा नोट लिखना, कैंडल लाइट डिनर प्लान करना। रूम को फूलों से सजाना। इससे रिश्ते में नयापन बना रहता है।

    एक-दूसरे को स्पेस भी दें

    आप एक-दूसरे के साथ हैं लेकिन समय समय पर आपको अपने पार्टनर को स्पेस देना चाहिए। हैप्पी कपल एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के साथ ही उन्हें स्पेस भी देते हैं। इससे आपसी भरोसा और सम्मान बढ़ता है।

    यह भी पढ़ें: इन पर‍िस्‍थ‍िति‍यों में शांत रहने से मजबूत बन जाता है Relation, बोलने से टूट सकती है र‍िश्‍तों की डोर