युवाओं ने ढूंढ निकाला शादी से बचने का नया तरीका! किराए पर ले रहे हैं गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड
एक तरफ युवाओं के सामने करियर बनाने का टारगेट होता है तो दूसरी तरफ उन पर परिवार और समाज की तरफ से शादी करने का दबाव भी बना रहता है। इसी दबाव से बचने के लिए अब युवा पार्टनर को किराए पर ले रहे हैं (Renting Relationships) और दिलचस्प बात ये है कि फैमिली को इसकी भनक भी नहीं लगने दे रहे हैं। आइए जानें यह नया Social Trend...
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शादी हर किसी के लिए एक बड़ा फैसला होता है और युवा इसे लेकर काफी सोच-विचार भी करते हैं। एक तरफ माता-पिता उन पर शादी का दबाव (Marriage Pressure) बनाते रहते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनके कंधों पर फैमिली की जिम्मेदारी भी होती है। ऐसे में, अब युवाओं ने इस समस्या का एक अनोखा समाधान (Renting Relationships) खोज निकाला है। जी हां, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक शादी के दबाव से बचने (New Ways To Avoid Marriage) के लिए कई युवा किराए पर पार्टनर लेने का विकल्प अपना रहे हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर किराए पर पार्टनर हायर करने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। आइए जानें।
यहां किराए पर मिल रहे हैं पार्टनर
वियतनाम में यह चलन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि इससे युवा अपने माता-पिता को खुश रख सकते हैं और साथ ही अपनी स्वतंत्रता भी बनाए रख सकते हैं। हालांकि, किराए पर पार्टनर लेने के लिए कुछ शर्तें भी तय की जाती हैं। उदाहरण के लिए, पार्टनर को परिवार के साथ मिलने-जुलने के लिए तैयार रहना होता है और साथ ही पारिवारिक समारोहों में भी शामिल होना होता है।
फैमिली को खुश करने के लिए किराए का पार्टनर
30 साल की मिन थू पर शादी का दबाव बहुत था। इसलिए उसने एक झूठा बॉयफ्रेंड ढूंढा और उसे घर ले आई। जब परिवार को लगा कि वह एक अच्छा लड़का है, तो उन्होंने उसे अपना लिया। कान्ह गॉक ने भी ऐसा ही किया। उसने एक हैंडसम लड़के को किराए पर लिया और अपने परिवार को खुश कर दिया।
यह भी पढ़ें- क्यों अपने दोस्त को दूसरे दोस्तों से मिलाने में हिचक रहीं महिलाएं, आखिर क्या है Friend Hoarding का नया ट्रेंड?
परिवार के दबाव में किराए के रिश्ते
रिपोर्ट के मुताबिक, 25 साल के हुय तुआन ने 'फेक बॉयफ्रेंड' बनाने का बिजनेस शुरू कर दिया है। वे अपने ग्राहकों की हर जरूरत पूरी करते हैं, चाहे वह कैजुअल डेट हो या फैमिली फंक्शन। इसके लिए उन्होंने खास ट्रेनिंग ली है। उन्हें खाना बनाना, कपड़े धोना और रिश्तेदारों के साथ पेश आना सब कुछ आता है। लेकिन, एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह काम जोखिम भरा है और यह आगे चलकर बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है। वियतनाम में पत्रकारिता और संचार एकेडमी के रिसर्चर गुयेन थान नगा कहती हैं, "अगर फेक पार्टनर का राज खुल गया तो इससे परिवार के रिश्तों को बहुत नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा, वियतनाम में किराए के पार्टनर लेना कानूनन सही नहीं है, खासकर महिलाओं के लिए।
कितना सही है किराए का पार्टनर?
इस खबर ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कुछ यूजर्स का कहना है कि करियर और शादी के बीच बैलेंस बनाना मुश्किल हो सकता है और ऐसे में किराए पर पार्टनर लेना एक समाधान हो सकता है। उनका तर्क है कि यह माता-पिता को खुश रखने और सोशल प्रेशर से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है। हालांकि, कई यूजर्स इस विचार का विरोध करते हुए कहते हैं कि झूठ बोलना कभी भी सही नहीं होता है और परिवार को इस बात का पता चलने पर उन्हें काफी दुख होगा।
देखा जाए तो, यह एक अनोखा सामाजिक प्रयोग है जिसके कई पहलू हैं। एक तरफ जहां यह युवाओं को शादी की सिरदर्दी से राहत पहुंचाता है, वहीं दूसरी ओर यह कई सवाल भी खड़े करता है। जैसे, क्या यह एक स्थायी समाधान है? क्या इससे पारिवारिक रिश्तों पर कोई असर पड़ता है? बता दें, ऐसे सवालों के जवाब मिलने में अभी वक्त लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।