देखते ही हर चीज मुंह में डाल लेता है आपका बच्चा, तो एक नहीं कई हो सकती है इसकी वजह
हर छोटा बच्चा अपने आस-पास पड़ी किसी भी चीज को मुंह में लेकर चबाने वाली फेज से होकर गुजरता है। यह उनके डेवलपमेंट का सामान्य हिस्सा है। लेकिन इसकी वजह क्या है उसे जानना और कोई खतरनाक चीज उनके मुंह में न चली जाए उससे उनका बचाव करना बेहद जरूरी है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आपने भी छोटे बच्चों को कुछ न कुछ मुंह में दबाए हुए या चबाते हुए देखा होगा, चाहे उनके खिलौने हों, घर की चाबी या फिर कोई और चीज ही क्यों न हों। बच्चों की इस आदत से हैरान-परेशान पेरेंट्स जानना चाहते हैं कि आखिर उनका बच्चा हर चीज मुंह में क्यों डालता है। अगर आप भी उन्हीं पेरेंट्स में से एक है, तो आइए जानते हैं इसकी वजह-
क्या बच्चों का हर चीज मुंह में डालना सामान्य बात है
विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों का हर कुछ मुंह में डालना उनके डेवलपमेंट की एक नॉर्मल स्टेज है। लगभग हर बच्चा ही इस स्टेज से होकर गुजरता है और यह असामान्य बात नहीं है।
यह भी पढ़ें- कहीं आपका टीनएज बच्चा भी तो नहीं नींद की समस्या से परेशान, ऐसे करें पहचान और जानें इसकी वजह
ये है उनके सीखने का तरीका
बच्चे लगातार अपने आस-पास की दुनिया को जानने और समझने की कोशिश करते रहते हैं। ऐसा करने के लिए वो चीजों को मुंह में रखकर देखते हैं। इस तरह वो अलग-अलग टेस्ट और टेक्सचर को समझने का प्रयास करते हैं। बच्चे कोई भी चीज इसलिए मुंह में नहीं डालते कि उन्हें भूख लगी होती है या उन्हें लगता है कि वो चीज टेस्टी होगी।
खुद को शांत रखने के लिए करते हैं
चीजों को मुंह में लेकर चूसते रहने से बच्चे को शांति महसूस होती है, यही वजह है कि वे लंबे समय तक ब्रेस्ट फीडिंग या बोटल फीडिंग करते हैं। अगर ये सब उनके आस-पास न हों तो वे कोई दूसरी चीज ढूंढते हैं। बच्चे जब बहुत थके हुए, चिड़चिड़े होते हैं या फिर उनका खेलने का मन होता है, तो वो चीजों को मुंह में लेकर चबाते रहते हैं।
दांत आने पर
पेरेंट्स को यह पता है कि दांत निकलने का फेज बच्चों के लिए मुश्किल होता है। नए दांत मसूड़ों को चीरते हुए बाहर निकलते हैं, इसलिए बच्चों को दर्द और प्रेशर महसूस होता है। ऐसे में बच्चे मुंह में कुछ न कुछ चबाकर खुद को राहत पहुंचाने का काम करते हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि अगर आपका बच्चा भी कुछ न कुछ चबाने की कोशिश कर रहा है, तो हो सकता है उनके दांत निकल रहे हों।
ऐसा करने से बच्चे को कैसे रोकें
- बच्चे नहीं जानते कि उनके लिए कौन-सी चीज मुंह में डालना सही और कौन-सी नहीं। उन्हें रोकने की बजाय उनका ध्यान किसी ओर दिशा में लगाएं।
- अगर आपका बच्चा कोई नुकसानदेह चीज चबा रहा है, तो उससे जबरदस्ती छीनने की बजाय उसकी जगह पर कुछ ऐसा दें, जो उनके चबाने के लिए सुरक्षित हो।
- हमेशा उन पर नजर बनाए रखें, क्योंकि वो पलक झपकते ही चीजों को मुंह में डाल लेते हैं।
इस तरह उन्हें रखें सुरक्षित
- कोई ऐसी छोटी चीज जो उनके गले में अटक सकती है उनकी पहुंच से दूर रखें।
- बटन, बैटरी, कोई छोटी जूलरी या सिक्के जैसी चीजें खतरनाक हो सकती है
- सेल फोन, कंप्यूटर और रिमोट कंट्रोल
- जूते, आपके पालतू जानवर के खिलौने और उनके फूड
- कोई गरम चीज
- मैग्ग्नेट या मैग्नेटिक टॉयज
- क्लीनिंग प्रोडक्ट्स, दवाएं या सप्लीमेंट्स
यह भी पढ़ें- पापा से ही बच्चे सीखते हैं ये 3 अनमोल सबक, जिंदगी की रेस में कभी नहीं रहते पीछे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।