Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पापा से ही बच्चे सीखते हैं ये 3 अनमोल सबक, जिंदगी की रेस में कभी नहीं रहते पीछे

    मां जहां ममता और दुलार का सागर होती हैं वहीं पिता बच्चों को जिंदगी की चुनौतियों का सामना करना सिखाते हैं। अक्सर उनकी सिखाई बातें खामोशी से हमारे अंदर उतरती जाती हैं और हमें जीवन की दौड़ में हमेशा आगे रखती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 3 अनमोल सबक के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें हर बच्चा अपने पापा से ही सीखता है।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 09 Jun 2025 08:39 PM (IST)
    Hero Image
    3 अनमोल सबक जो बच्चों को जिंदगी की दौड़ में हमेशा आगे रखते हैं (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पिता शब्द सुनते ही मन में एक ऐसी शख्सियत की तस्वीर उभरती है, जो शायद बहुत ज्यादा बोलता नहीं, पर जिसके कंधे पर सिर रखकर हमें हमेशा सुकून मिलता है। मां जहां हमें लाड़-प्यार से सींचती हैं, वहीं पापा वो मजबूत जड़ होते हैं जो हमें जीवन की हर आंधी में खड़ा रहना सिखाते हैं। अक्सर उनकी दी हुई सीख हमें सीधे-सीधे सुनाई नहीं देती, बल्कि उनके हर काम, हर फैसले से हम उसे अपनाते चले जाते हैं और यही अनमोल सबक (Lessons Kids Learn From Dads) हमें जिंदगी की किसी भी रेस में पीछे नहीं हटने देते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम्मेदारी का पाठ

    बचपन में हमने पापा को घर और परिवार की सारी जिम्मेदारियां उठाते देखा है। बिल भरना हो, मरम्मत का काम हो, या फिर घर के लिए जरूरी सामान लाना हो, पापा हमेशा सबसे आगे रहते हैं। वह हमें समझाते नहीं, बल्कि करके दिखाते हैं कि जिम्मेदार होना क्या होता है। बच्चे देखते हैं कि कैसे पापा अपनी नींद, अपने आराम और कई बार अपनी इच्छाओं को भी किनारे रखकर परिवार के लिए जुटे रहते हैं। इस जिम्मेदारी की भावना को देखकर ही बच्चे सीखते हैं कि जीवन में अपने कर्तव्यों को कैसे निभाना है। यही सबक उन्हें आगे चलकर अपने करियर, अपने रिश्तों और अपने समाज के प्रति जिम्मेदार बनाता है।

    यह भी पढ़ें- अपने बर्ताव से बच्चे देते हैं खुद के साथ हुए Abuse का संकेत, नॉर्मल समझकर बिल्कुल न करें अनदेखा

    हार से सीखना

    क्या कभी ऐसा हुआ है कि पापा कोई काम करते हुए फेल हुए हों, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी? जैसे, कोई गाड़ी ठीक न हो रही हो, या कोई प्रोजेक्ट पूरा न हो रहा हो? हमने अक्सर उन्हें तब तक कोशिश करते देखा है जब तक कि वह सफल न हो जाएं। पापा अपनी असफलताओं पर खुलकर चर्चा शायद ही करते हों, लेकिन उनकी दृढ़ता और कभी न हार मानने वाला रवैया बच्चों को बहुत कुछ सिखाता है। वे सीखते हैं कि असफलता जीवन का अंत नहीं है, बल्कि एक मौका है कुछ नया सीखने का और फिर से बेहतर तरीके से कोशिश करने का। यह मानसिक मजबूती उन्हें बड़ी से बड़ी चुनौती के सामने भी डटे रहने की हिम्मत देती है।

    दूर की सोचते हैं पापा

    पापा अक्सर हमें समय पर स्कूल जाने, अपना होमवर्क पूरा करने और फालतू चीजों में पैसे बर्बाद न करने की सलाह देते हैं। हो सकता है तब हमें यह सब डांट जैसा लगता हो, लेकिन बड़े होने पर समझ आता है कि यह उनका अनुशासन ही था। पापा अपनी कमाई का हिसाब-किताब करते हैं, बचत करते हैं और भविष्य के लिए सही निवेश करते हैं। वे हमें सिखाते हैं कि आज का अनुशासन ही कल की सफलता की नींव है। उनकी दूरदृष्टि और सही समय पर सही फैसले लेने की क्षमता बच्चों को भी सिखाती है कि जीवन में जल्दबाजी के बजाय सोच-समझकर निर्णय लेना कितना जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- कहीं आपका टीनएज बच्चा भी तो नहीं नींद की समस्या से परेशान, ऐसे करें पहचान और जानें इसकी वजह