Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने बर्ताव से बच्चे देते हैं खुद के साथ हुए Abuse का संकेत, नॉर्मल समझकर बिल्कुल न करें अनदेखा

    बच्चों के बर्ताव में बदलाव अब्यूज का संकेत (Child Abuse Warning Signs) हो सकता है। इमोशनल अब्यूज में अपमानित करना डराना शामिल है। वहीं फिजिकल अब्यूज में मारना या धक्का देना शामिल है। कुछ संकेतों की मदद से बच्चे के साथ हो रहे फिजिकल या इमोशनल अब्यूज का पता लगाया जा सकता है।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Wed, 04 Jun 2025 07:25 AM (IST)
    Hero Image
    Child Abuse Warning Signs: बच्चों में ऐसे नजर आते हैं अब्यूज के संकेत (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बच्चों का मन बहुत कोमल होता है। बचपन में उनके मन पर जैसा असर पड़ता है, बड़े होकर वे व्यवहार भी ऐसा ही करते हैं। इसलिए हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने बच्चों को अच्छा जीवन दें और उन्हें हर परेशानी से दूर रखें। लेकिन दुर्भाग्यवश हर बच्चे को यह इमोशनल और फिजिकल सिक्योरिटी नहीं मिल पाती है (Child Abuse Warning Signs)। इसके पीछे माता-पिता की लापरवाही से लेकर और कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं, लेकिन इस अब्यूज की वजह से बच्चे जीवन और नाजुक मन पर गहरा असर पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों से साथ हो रहे किसी भी तरह के अत्याचार या दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हर साल 4 जून को International Day of Innocent Children Victims of Aggression मनाया जाता है। बच्चों में इमोशनल और फिजिकल अब्यूज के कुछ संकेत (Child Physical Abuse Symptoms) नजर आते हैं, जिनकी मदद से इस बात का पता लगाया जा सकता है कि बच्चे के साथ किसी तरह का इमोशनल या फिजिकल अब्यूज तो नहीं हो रहा।

    इमोशनल अब्यूज के संकेत (Indicators of Emotional Abuse)

    इमोशनल अब्यूज ऐसी कंडिशन होती है, जब बच्चे को लगातार अपमानित, डराया या नजरअंदाज किया जाता है या उसकी भावनाओं को अनदेखा किया जाता है। इसके लक्षण ऐसे हो सकते हैं-

    बिस्तर गीला करना- अगर बच्चा अचानक से बिस्तर गीला करने लगे और इसका कोई शारीरिक कारण न हो, तो यह स्ट्रेस या इमोशनल अब्यूज का संकेत हो सकता है।

    साइकोसोमैटिक शिकायतें- बार-बार सिरदर्द, पेट दर्द या मतली जैसी समस्याएं, जिनका कोई मेडिकल कारण नहीं होता, इमोशनल स्ट्रेस की ओर इशारा करती हैं।

    विकास में रुकावट- अगर बच्चा उम्र के हिसाब से कम विकसित है, तो यह नेगलेक्ट या इमोशनल अब्यूज का संकेत भी हो सकता है।

    ज्यादा अग्रेसिव व्यवहार या डिप्रेशन- बच्चे में गंभीर चिड़चिड़ापन, आत्महत्या के ख्याल, खुद को नुकसान पहुंचाना या नशीली चीजों को लेना।

    ज्यादा सफाई- अगर बच्चा हमेशा डरा हुआ रहता है, बहुत ज्यादा शांत या साफ-सुथरा रहता है, तो यह इमोशनल अब्यूज का संकेत हो सकता है।

    खेलते वक्त असामान्य व्यवहार- बच्चा खेलते समय हिंसक व्यवहार दिखाए या घर में सुने गए नेगेटिव शब्दों की नकल करता है।

    यह भी पढ़ें: घरेलू हिंसा से टीनेजर्स में बढ़ रहा डिप्रेशन और एंग्जायटी का खतरा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    फिजिकल अब्यूज के संकेत (Indicators of Physical Abuse)

    फिजिकल अब्यूज में बच्चे को मारना, धक्का देना, जलाना या कोई अन्य शारीरिक नुकसान पहुंचाना शामिल है। इसके लक्षण ऐसे हो सकते हैं-

    • बिना कारण के चोट के निशान- बच्चे के शरीर पर बार-बार नीले निशान, कट, जलने के निशान या फ्रैक्चर दिखाई दें।
    • वयस्कों से डर- बच्चा किसी खास व्यक्ति के आसपास असहज महसूस करे या उससे डरता हो।
    • जानवरों या अन्य बच्चों के साथ हिंसक व्यवहार- अगर बच्चा जानवरों या दूसरे बच्चों को मारता है, तो यह भी फिजिकल अब्यूज का संकेत हो सकता है।
    • चोटों को छुपाने के लिए कपड़े- बच्चा गर्मी में भी पूरी बाजू के कपड़े पहने, ताकि चोटें छुपी रहें।
    • ज्यादा आक्रामकता या अलगाव- बच्चा या तो बहुत ज्यादा गुस्से में रहता है या फिर पूरी तरह से अलग-थलग हो जाता है।
    • चोटों का साफ कारण न होना- बच्चा चोटों के बारे में झूठ बोले या हर बार अलग कहानी सुनाए।

    क्या करें?

    • बच्चे के व्यवहार में अचानक बदलाव को नजरअंदाज न करें।
    • अगर आपको शक हो कि कोई बच्चा अब्यूज का शिकार है, तो उससे शांति से और समझदारी से बात करें। कोशिश करें कि बच्चा आपके साथ सुरक्षित महसूस करे और आप पर विश्वास करे।
    • जरूरत पड़ने पर चाइल्ड सेफ्टी हेल्पलाइन (1098) से संपर्क करें।

    यह भी पढ़ें: बच्चा बन गया है जरूरत से ज्यादा जिद्दी... कहीं आप भी तो नहीं कर रहे अनजाने में 3 Parenting Mistakes?

    Source:

    Child Matters: https://www.childmatters.org.nz/insights/abuse-indicators/