कपल्स क्यों पसंद कर रहे हैं 'Micro Wedding' का ट्रेंड? क्या हैं इस तरह की शादी के फायदे
शादी के तौर-तरीकों में वक्त के साथ काफी बदलाव आ चुके हैं। ट्रेंड्स के इस जमाने में हर दिन एक नया ट्रेंड सामने आ जाता है। ऐसे ही माइक्रो वेडिंग का ट्रेंड (Micro Wedding Trend) भी पिछले कुछ सालों में उभरकर सामने आया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कई सिलेब्रिटीज ने भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए शादी की है। आइए जानें इस बारे में।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। वक्त के साथ-साथ शादी-विवाह के तरीकों (Modern Wedding Trends) में भी काफी बदलाव आ चुका है। पहले शादियों में गांव के सभी लोग, दूर-दूर के रिश्तेदार सभी जुटते थे और बड़ी धूमधाम के साथ शादी की जाती थी। लेकिन अब समय बदल चुका है। पारंपरिक भव्य शादियों की जगह अब "माइक्रो वेडिंग" (Micro Wedding) का चलन तेजी से बढ़ रहा है।
माइक्रो वेडिंग (Micro Wedding Trend) एक ऐसा शादी का रूप है, जिसमें कम लोगों के साथ, छोटे पैमाने पर, लेकिन खास और इंटिमेट सेलिब्रेशन किया जाता है। आइए जानते हैं कि माइक्रो वेडिंग क्या है और माइक्रो वेडिंग के क्या फायदे (Micro Wedding Benefits) हैं।
माइक्रो वेडिंग क्या है? (What is Micro Wedding?)
माइक्रो वेडिंग एक छोटे स्तर पर आयोजित की जाने वाली शादी है, जिसमें आमतौर पर 20-50 मेहमान ही शामिल होते हैं। इसमें पारंपरिक शादियों जैसी भीड़-भाड़ और बड़े आयोजन नहीं होते, बल्कि फोकस दूल्हा-दुल्हन और उनके करीबी लोगों पर होता है। इस तरह की शादी में सादगी, इंटिमेसी और पर्सनल टच पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर कालिख पोतकर, पूरे मोहल्ले में घुमाते हैं इस देश के लोग
माइक्रो वेडिंग का चलन क्यों बढ़ रहा है? (Why Are Couples Choosing the Micro-Wedding Trend?)
कोविड-19 के बाद की नई नॉर्मल
कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और रेस्ट्रिक्शन्स ने लोगों को छोटे आयोजनों की ओर मोड़ दिया। इसके बाद भी लोगों को माइक्रो वेडिंग का कॉन्सेप्ट पसंद आया, क्योंकि यह सेफ और कम स्ट्रेस वाला ऑप्शन है।
कम खर्चीला और बजट-फ्रेंडली
पारंपरिक शादियों में लाखों रुपये खर्च होते हैं, जबकि माइक्रो वेडिंग में केटरिंग, डेकोरेशन और वेन्यू का खर्च काफी कम हो जाता है। इससे कपल अपने बजट को अन्य जरूरतों, जैसे हनीमून या घर खरीदने में इस्तेमाल कर सकते हैं।
ज्यादा पर्सनल और मीनिंगफुल अनुभव
कम लोगों के साथ सेलिब्रेट करने से दूल्हा-दुल्हन अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता पाते हैं। बड़ी शादियों में अक्सर कपल मेहमानों को टाइम नहीं दे पाते, लेकिन माइक्रो वेडिंग में यह परेशानी नहीं होती है।
फ्लेक्सिबिलिटी और क्रिएटिविटी
छोटी शादी होने के कारण इसे अनोखे लोकेशन पर आयोजित किया जा सकता है, जैसे बीच, गार्डन, रूफटॉप या फैमिली होम। इसके अलावा, कपल अपनी पसंद के थीम और स्टाइल को आसानी से इंक्लूड कर सकते हैं।
कम प्लानिंग स्ट्रेस
बड़ी शादियों में महीनों पहले से प्लानिंग और मैनेजमेंट की टेंशन रहती है, लेकिन माइक्रो वेडिंग में कम लोग के कारण कम अरेंजमेंट करनी होती है, जिससे स्ट्रेस फ्री वेडिंग प्लानिंग होती है।
इको-फ्रेंडली ऑप्शन
कम मेहमानों के कारण फूड वेस्ट, डेकोरेशन वेस्ट और ट्रैवल पॉल्यूशन कम होता है, जो इस शादी को पर्यावरण के लिए बेहतर बनाता है।
यह भी पढ़ें: क्यों शादी में दूल्हा घोड़े की जगह चढ़ता है घोड़ी? जानिए इसके पीछे की कहानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।