Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर कालिख पोतकर, पूरे मोहल्ले में घुमाते हैं इस देश के लोग

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 04:33 PM (IST)

    शादी हर देश और संस्कृति में अलग-अलग रीति-रिवाजों के साथ मनाई जाती है। भारत में जहां हल्दी मेहंदी और फेरे जैसे रस्मों का महत्व है वहीं दुनिया के कई हिस्सों में कुछ बेहद अजीब और अनोखी परंपराएं देखने को मिलती हैं। आज हम आपको स्कॉटलैंड (Scotland) की एक ऐसी ही अनोखी परंपरा के बारे में बताएंगे जहां दूल्हा-दुल्हन को शादी से पहले कालिख पोतकर पूरे मोहल्ले में घुमाया जाता है।

    Hero Image
    इस देश में शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर पोती जाती है कालिख (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Unique Wedding Traditions in Scotland: शादी का नाम सुनते ही आपके दिमाग में क्या आता है? खूबसूरत कपड़े, ढेर सारी रस्में, स्वादिष्ट खाना और ढोल-नगाड़ों की गूंज? मगर सोचिए अगर शादी के दिन ही आपको गंदगी, कालिख, अंडे और चिपचिपी चीजों से सराबोर कर दिया जाए और फिर पूरे मोहल्ले में घुमाया जाए- तो क्या आप इसे सह पाएंगे?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भले ही यह पढ़ने में अजीब लगे, लेकिन स्कॉटलैंड में शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को ऐसा ही अजीबोगरीब ट्रीटमेंट दिया जाता है। इस अनोखी परंपरा को "ब्लैकनिंग ऑफ द ब्राइड एंड ग्रूम" (Blackening of the Bride and Groom) कहा जाता है, जिसमें शादी से पहले ही दूल्हा-दुल्हन को तरह-तरह की गंदी चीजों से सराबोर कर पूरे इलाके में घुमाया जाता है। इसे सिर्फ एक मजाकिया रिवाज नहीं, बल्कि शादीशुदा जिंदगी की कठिनाइयों के लिए मानसिक रूप से तैयार करने का तरीका माना जाता है।

    क्या है इस परंपरा की पूरी कहानी?

    स्कॉटलैंड की यह अनोखी शादी परंपरा सदियों पुरानी है, जो अब भी कई इलाकों में निभाई जाती है। इस रस्म के दौरान दूल्हा और दुल्हन को उनके दोस्त और परिवार वाले अचानक पकड़ लेते हैं और उन पर कालिख, अंडे, कीचड़, आटा, सड़े हुए फल, तेल और कई चिपचिपी चीजें डालते हैं। इसके बाद, उन्हें रस्सियों से किसी गाड़ी या ट्रॉली पर बैठाकर पूरे इलाके में घुमाया जाता है, जिससे सभी लोग उन्हें देख सकें।

    यह भी पढ़ें- भारतीय शादियों में निभाई जाती हैं हैरान करने वाली ये अजीबोगरीब परंपराएं

    क्यों किया जाता है दूल्हा-दुल्हन का ऐसा हाल?

    अब आप सोच रहे होंगे कि यह परंपरा इतनी अजीब क्यों है? दरअसल, इसके पीछे एक गहरा अर्थ छिपा है।

    मुश्किलों के लिए मानसिक रूप से तैयार करना

    शादीशुदा जीवन में हर दिन सिर्फ प्यार और रोमांस नहीं होता, बल्कि कई चुनौतियां और उतार-चढ़ाव भी आते हैं। इस रस्म का मकसद दूल्हा-दुल्हन को यह एहसास कराना होता है कि अगर वे इस गंदगी, शर्मिंदगी और मजाक को सह सकते हैं, तो वे शादीशुदा जिंदगी की हर मुश्किल का भी सामना कर सकते हैं।

    बुरी आत्माओं को दूर भगाने की मान्यता

    प्राचीन मान्यताओं के अनुसार, शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को गंदगी में सराबोर करने से बुरी आत्माएं और नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं। यह परंपरा एक तरह का शुभ संकेत माना जाता है, जिससे दंपति का जीवन खुशहाल बना रहे।

    मजाक और मस्ती का अनोखा तरीका

    इस परंपरा को निभाते समय पूरा माहौल मस्ती और हंसी-मजाक से भर जाता है। दोस्त और परिवार वाले दूल्हा-दुल्हन को चिढ़ाते हैं, हंसी-मज़ाक करते हैं और इस अजीब रस्म का खूब आनंद उठाते हैं।

    कैसे होती है यह रस्म?

    • यह रस्म दूल्हा-दुल्हन को बिना बताए अचानक की जाती है, जिससे वे पूरी तरह से चौंक जाएं।
    • दोस्त और परिवार वाले उन्हें पकड़कर गंदगी, कालिख, कीचड़, अंडे और अन्य चिपचिपी चीजों से सराबोर कर देते हैं।
    • फिर उन्हें किसी गाड़ी या ट्रॉली पर बिठाकर पूरे मोहल्ले में घुमाया जाता है।
    • जब यह रस्म पूरी हो जाती है, तब सभी लोग मिलकर एक जश्न मनाते हैं, जिसमें खूब मस्ती और नाच-गाना होता है।

    वक्त के साथ हुआ परंपरा में बदलाव

    जो लोग इस परंपरा का हिस्सा बन चुके हैं, वे इसे एक मजेदार और यादगार अनुभव बताते हैं। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह रस्म बेवजह की शर्मिंदगी का कारण बनती है और इसे बंद कर देना चाहिए।

    ऐसे में, आजकल कई जगहों पर इस रस्म को थोड़ा हल्का किया गया है, जहां दूल्हा-दुल्हन को सिर्फ हल्की गंदगी लगाई जाती है, ताकि यह मजेदार भी रहे और अपमानजनक भी न लगे।

    दुनिया में शादी से जुड़ी कुछ और अजीब परंपराएं

    अगर आपको यह परंपरा अजीब लगी, तो दुनिया में और भी अजीबोगरीब शादी रस्में मौजूद हैं।

    1) चीन – शादी से पहले रोने की रस्म

    चीन के कुछ हिस्सों में दुल्हन को शादी से पहले पूरे एक महीने तक रोजाना एक घंटे रोना पड़ता है। इसे शुभ माना जाता है और परिवार के अन्य सदस्य भी इसमें शामिल होते हैं।

    2) फ्रांस – टॉयलेट कटोरे में ड्रिंक

    फ्रांस में शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को टॉयलेट सीट के आकार के कटोरे में चॉकलेट और शैम्पेन पीने को दिया जाता है। यह रस्म नए जोड़े को मजबूती से शादी निभाने का संकेत देती है।

    3) कोरिया – दूल्हे के पैरों की पिटाई

    कोरिया में शादी के बाद दूल्हे के पैरों को रस्सी से बांधकर मछली या लकड़ी से पीटा जाता है। इसे मजाकिया रस्म माना जाता है, ताकि दूल्हा शादी के बाद भाग न जाए।

    अनोखी परंपराएं, अनोखे मायने

    हर देश की अपनी-अपनी परंपराएं होती हैं, और स्कॉटलैंड की यह शादी रस्म भले ही अजीब लगे, लेकिन इसके पीछे एक गहरा संदेश छिपा है। यह दिखाता है कि शादीशुदा जिंदगी में सिर्फ अच्छे पल ही नहीं होते, बल्कि मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है। जो कपल इस रस्म को सह लेता है, माना जाता है कि वे अपने रिश्ते को भी हर सिचुएशन में निभा लेंगे।

    यह भी पढ़ें- आखिर क्यों शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को लगाई जाती है हल्दी? बेहद दिलचस्प है इस रस्म की वजह

    comedy show banner
    comedy show banner