Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब रिश्ते में आने लगे दूरियां और पार्टनर छिपाने लगे बातें, अपनाएं 5 अचूक तरीके; बढ़ जाएंगी नजदीकियां

    रिश्तों में दूरियां आना या पार्टनर का बातें छिपाना एक आम समस्या है, लेकिन इसे नजरअंदाज करना रिश्ते को कमजोर कर सकता है। अगर आप भी ऐसी किसी स्थिति से गुजर रहे हैं, तो इन 5 अचूक तरीकों (Relationship Tips) को अपनाकर आप अपने रिश्ते में फिर से नजदीकियां बढ़ा सकते हैं और भरोसे की नींव को मजबूत कर सकते हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 22 Jun 2025 05:01 PM (IST)
    Hero Image

    कमजोर होते रिश्ते को फिर से मजबूत बना देंगे 5 तरीके (Image Source: Freepik) 

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपको भी अपने रिश्ते में कुछ बदलाव महसूस हो रहे हैं? क्या आपका पार्टनर आपसे बातें छिपाने लगा है या पहले जैसी गर्मजोशी अब नहीं रही? अगर हां, तो घबराइए नहीं, हर रिश्ते में ऐसे मोड़ आते हैं। जरूरी यह है कि हम इन चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, अगर आप भी अपने रिश्ते में बढ़ती दूरियों को कम करना चाहते हैं और पार्टनर के साथ फिर से पहले जैसा जुड़ाव महसूस करना चाहते हैं, तो ये 5 अचूक तरीके (Relationship Tips) आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

    खुलकर करें बात, पर प्यार से

    सबसे पहला और जरूरी कदम है कम्युनिकेशन। अपने पार्टनर से सीधे, शांत और प्यार से बात करें। उन्हें बताएं कि आपको कैसा महसूस हो रहा है और आप उनकी बातों को छिपाने से क्यों परेशान हैं। आरोप लगाने की बजाय अपनी भावनाओं को व्यक्त करें। जैसे, "मुझे लगता है कि तुम मुझसे कुछ बातें छिपा रहे हो, और इससे मुझे बुरा लग रहा है। क्या हम इस बारे में बात कर सकते हैं?"

    सुनने की आदत डालें

    सिर्फ अपनी बात कहना ही काफी नहीं है, बल्कि अपने पार्टनर को ध्यान से सुनना भी उतना ही जरूरी है। उन्हें अपनी बात कहने का पूरा मौका दें। बिना टोके उनकी परेशानी, डर या झिझक को समझने की कोशिश करें। हो सकता है उनके पास बातें छिपाने की कोई वाजिब वजह हो। जब आप सुनते हैं, तो उन्हें महसूस होता है कि आप उनकी परवाह करते हैं।

    यह भी पढ़ें- 5 संकेत, जो बताते हैं किसी ऐसे शख्स से दिल लगा बैठे हैं आप; जो कभी नहीं लौटा पाएगा आपका प्यार

    भरोसे का माहौल बनाएं

    रिश्ते में दूरियां आने का एक बड़ा कारण भरोसे की कमी हो सकती है। अपने पार्टनर को यह एहसास दिलाएं कि आप उन पर भरोसा करते हैं और उनकी बातों को समझेंगे। उन्हें जज न करें और न ही उनकी गलतियों के लिए तुरंत प्रतिक्रिया दें। एक ऐसा सुरक्षित माहौल बनाएं जहां वे बिना किसी डर के आपसे कुछ भी साझा कर सकें। छोटी-छोटी बातों में भी उनका साथ दें ताकि उनका भरोसा बढ़े।

    साथ में बिताएं समय

    आजकल की व्यस्त जिंदगी में हम अक्सर पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना भूल जाते हैं। साथ में समय बिताना नजदीकियां बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है। साथ में खाना खाएं, घूमने जाएं, कोई फिल्म देखें या कोई हॉबी चुनें। पुरानी यादों को ताजा करें, उन पलों को याद करें जब आप दोनों एक-दूसरे के करीब थे। यह भावनात्मक जुड़ाव को फिर से जगाने में मदद करेगा।

    खुद को और रिश्ते को समय दें

    किसी भी समस्या को ठीक होने में समय लगता है। धैर्य रखें और रिश्ते को पटरी पर लाने के लिए खुद को और अपने पार्टनर को पर्याप्त समय दें। तुरंत परिणाम की उम्मीद न करें। छोटे-छोटे बदलावों को भी सराहें और रिश्ते को धीरे-धीरे मज़बूत होने दें। अगर समस्या ज्यादा गंभीर है, तो किसी रिलेशनशिप काउंसलर की मदद लेने में संकोच न करें।

    यह भी पढ़ें- रिश्तों को दीमक की तरह खोखला कर देती है गलतफहमी, 3 आसान तरीकों से करें इसे दूर