Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 संकेत, जो बताते हैं किसी ऐसे शख्स से दिल लगा बैठे हैं आप; जो कभी नहीं लौटा पाएगा आपका प्यार

    प्यार एक खूबसूरत एहसास है लेकिन कभी-कभी यह हमें ऐसे रास्तों पर ले जाता है जहां सिर्फ दिल टूटने का डर होता है। जी हां हम अक्सर किसी ऐसे व्यक्ति से जुड़ जाते हैं जो या तो हमें समझ नहीं पाता या फिर हमारे प्यार को उसी शिद्दत से वापस नहीं दे पाता। ऐसे में यह समझना बहुत जरूरी है कि कहीं आप एकतरफा रिश्ते में तो नहीं फंस रहे।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 15 Jun 2025 08:58 PM (IST)
    Hero Image
    रिश्ते में खालीपन का संकेत देती हैं 5 बातें (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कभी-कभी प्यार एक भूलभुलैया जैसा लगता है, है ना? आप किसी की तरफ खिंचे चले जाते हैं, दिल में उम्मीदों के फूल खिलने लगते हैं, लेकिन कभी सोचा है कि क्या होगा अगर यह एहसास एकतरफा हुआ तो? जी हां, क्या हो अगर आप किसी ऐसे शख्स से दिल लगा बैठें जो आपके प्यार की कदर नहीं करता (Loving someone who can't love back)?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, यह जानना जरूरी है कि आप कहीं ऐसे रिश्ते में तो नहीं फंस रहे जहां सिर्फ दर्द और निराशा हाथ लगेगी। आइए, इस आर्टिकल में आज हम उन 5 संकेतों (Signs of One-Sided Love) पर बात करते हैं जो बताते हैं कि आपका प्यार शायद कभी हकीकत में नहीं बदलेगा।

    आपके लिए नहीं निकाल पाते समय

    अगर आप जिस शख्स से प्यार करते हैं, वह आपके लिए कभी समय नहीं निकाल पाता और हमेशा अपने बिजी शेड्यूल का बहाना बनाता है, तो यह एक बड़ा संकेत है। बता दें, सच्चा प्यार करने वाला व्यक्ति चाहे कितना भी व्यस्त क्यों न हो, आपके लिए थोड़ा समय जरूर निकालेगा। अगर वे आपसे मिलने, बात करने या आपके साथ कुछ पल बिताने से लगातार बचते हैं, तो शायद वे आपको अपनी प्रायोरिटी नहीं मानते।

    बातों और काम में होता है फर्क

    वे मीठी बातें कर सकते हैं, लेकिन उनका बरताव आपकी फीलिंग्स के विपरीत होता है। वे कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। ऐसे लोग अक्सर आपको उम्मीद तो देते हैं, लेकिन उन उम्मीदों को कभी पूरा नहीं करते। इसलिए, अगर आपको लगता है कि वे आपको लगातार कन्फ्यूज कर रहे हैं और उनके शब्दों और कार्यों में तालमेल नहीं है, तो सतर्क हो जाएं।

    यह भी पढ़ें- भावनाओं में बहकर अगर आप भी करते हैं ओवरशेयरिंग, तो हो जाएं सतर्क; उठाना पड़ सकता है नुकसान

    हमेशा आप ही भागते रहते हैं पीछे

    रिश्ते में बैलेंस बहुत जरूरी है। अगर आप ही हमेशा उन्हें मैसेज करते हैं, कॉल करते हैं या उनसे मिलने की पहल करते हैं और उनकी तरफ से कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखती, तो यह एकतरफा प्यार का संकेत है। प्यार दोनों तरफ से होता है, अगर सिर्फ आप ही कोशिशें कर रहे हैं, तो यह रिश्ता टिकाऊ नहीं हो सकता।

    आपकी भावनाओं को नहीं देते महत्व

    जब आप उनसे अपनी फीलिंग्स या अपनी प्रॉब्लम्स के बारे में बात करते हैं, तो वे या तो उसे सीरियसली नहीं लेते या फिर टाल देते हैं। उन्हें आपकी खुशी या दुख से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। इसके अलावा, अगर वे आपकी बातों को अनसुना करते हैं और आपकी भावनाओं की कद्र नहीं करते, तो समझ लें कि वे इमोशनली आपसे कनेक्टेड नहीं हैं।

    फ्यूचर प्लानिंग में नहीं है आपकी जगह

    जब आप उनके साथ भविष्य की बात करते हैं, तो वे टालमटोल करते हैं या कोई स्पष्ट जवाब नहीं देते। उनके सपनों और प्लानिंग में आपकी कोई जगह नहीं होती। बता दें, अगर वे आपको अपने फ्यूचर का पार्ट नहीं मानते और आपके रिश्ते को लेकर सीरियस नहीं हैं, तो यह साफ संकेत है कि यह प्यार शायद कभी मुकम्मल नहीं होगा।

    यह भी पढ़ें- क्यों लोगों को इतनी पसंद आ रही है Reverse Catfishing, क्या है डेटिंग के इस नए ट्रेंड का मतलब