क्यों लोगों को इतनी पसंद आ रही है Reverse Catfishing, क्या है डेटिंग के इस नए ट्रेंड का मतलब
डेटिंग की दुनिया में हर रोज कोई न कोई नया ट्रेंड देखने को मिल ही जाता है। इन्हीं में एक नया ट्रेंड सामने आया है जिसे रिवर्स कैटफिशिंग (Reverse Catfishing Trend) कहते हैं। इस ट्रेंड को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। आइए जानें डेटिंग के इस तरीके में क्या होता है और क्यों लोग इसे फॉलो कर रहे हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। डेटिंग एप्स और सोशल मीडिया ने रिश्तों को नया आयाम दिया है। इनके कारण लोगों से मिलना-जुलना, बात करना काफी आसान हो गया है। साथ ही, आपके पास ऑप्शन्स काफी ज्यादा हैं, जिसके कारण आपको कम के लिए सेटल नहीं होने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन इनकी कुछ खामियां भी हैं। डेटिंग एप्स पर अक्सर लोग खुद को बेस्ट दिखाने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं (New Dating Trend 2025)।
वे अपनी एडिट की हुई सबसे अच्छी फोटो प्रोफाइल पर लगाते हैं, खुद के बारे में बढ़ा चढ़ाकर बताते हैं, लेकिन जब उनसे आमने सामने मिलते हैं, तो निराशा हाथ आती है। लेकिन अब डेटिंग की दुनिया में एक नया ट्रेंड आ चुका है। इसे रिवर्स कैटफिशिंग (Reverse Catfishing Trend) कहते हैं। आइए जानें इस ट्रेंड में ऐसा क्या खास है, जो लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं।
रिवर्स कैटफिशिंग क्या है? (What is Reverse Catfishing)
रिवर्स कैटफिशिंग एक ऐसी डेटिंग स्ट्रैटेजी है, जिसमें व्यक्ति अपनी खामियों, कमजोरियों और असफलताओं को खुले तौर पर डेटिंग प्रोफाइल पर शेयर करता है। इसमें व्यक्ति अपनी "परफेक्ट" फोटोज नहीं डालता, बल्कि रियल और अनफिल्टर्ड इमेजेज शेयर करता है। साथ ही, वह अपने डाउनफॉल्स (कमियों) को भी मेंशन करता है, ताकि सामने वाला व्यक्ति उसे उसकी असलियत में ही जान सके।
इस तरीके से वो ये पता लगाना चाहते हैं कि "क्या कोई व्यक्ति मेरी खामियों के बावजूद मुझसे प्यार कर सकता है?" यह कैटफिशिंग का बिल्कुल उल्टा तरीका है, जहां लोग अपने असली व्यक्तित्व को छुपाते हैं। रिवर्स कैटफिशिंग में लोग ऑथेंटिसिटी को ज्यादा अहमियत देते हैं।
यह भी पढ़ें: बिना किसी वादे के, 'go with the flow' वाला रिलेशनशिप है NATO Dating, Gen Z के बीच बढ़ रहा इसका ट्रेंड
लोग क्यों पसंद कर रहे हैं रिवर्स कैटफिशिंग?
- आजकल डेटिंग ऐप्स पर लोग अक्सर फिल्टर्ड तस्वीरें और एक्सैजरेटेड बायो डालते हैं, जिससे मिलने के बाद निराशा हाथ लगती है। रिवर्स कैटफिशिंग में व्यक्ति शुरू से ही अपने असली रूप को सामने रखता है, जिससे रिश्ते की नींव मजबूत बनती है।
- जब आप शुरू से ही अपनी कमियों को स्वीकार करते हैं, तो ऐसे लोग आपसे जुड़ते हैं जो आपको असल में समझते हैं। इससे झूठे इमोशनल अटैचमेंट और टाइम वेस्ट होने से बचाव होता है।
- रिवर्स कैटफिशिंग सिर्फ दूसरों के सामने ही नहीं, बल्कि खुद के सामने भी अपनी कमियों को स्वीकार करने का एक तरीका है। यह सेल्फ-एक्सेप्टेंस को बढ़ाता है।
- जब आप अपनी खामियों के साथ सामने आते हैं, तो सच्चे लोग ही आपसे जुड़ते हैं। इससे रिश्ते में विश्वास और गहराई आती है।
कैसे करें रिवर्स कैटफिशिंग?
- अनफिल्टर्ड फोटोज डालें- परफेक्ट एंगल वाली फोटोज की जगह नैचुरल और रियल इमेजेज शेयर करें।
- बायो में अपनी कमियां भी लिखें- जैसे, "मैं कभी-कभी ओवरथिंक करता हूं" या "मुझे खाना बनाना नहीं आता।"
- झूठी उम्मीदें न दें- अगर आप लंबे समय तक कमिट नहीं कर सकते, तो शुरू में ही साफ कह दें।
- सच्ची बातचीत करें- मिलने पर भी अपने असली विचार और कमजोरियों को छुपाएं नहीं।
यह भी पढ़ें: Gen Z के बीच तेजी से पॉपुलर हो रही है Simmer Dating, जानें क्यों खास है प्यार का यह नया फॉर्मूला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।