Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gen Z के बीच तेजी से पॉपुलर हो रही है Simmer Dating, जानें क्यों खास है प्यार का यह नया फॉर्मूला

    मॉडर्न लाइफस्टाइल में डेटिंग के तरीकों में भी काफी बदलाव आया है। सिमर डेटिंग (Simmer Dating) इन नए तरीकों में से एक है जिसमें लोग जल्दबाजी में फैसले लेने के बजाय धीरे-धीरे एक-दूसरे के साथ एक मजबूत कनेक्शन बनाने की कोशिश करते हैं। पहले वे एक-दूसरे को जानते हैं समझते हैं और फिर आगे बढ़ते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस नए कॉन्सेप्ट (Slow Dating Trend) के बारे में।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 28 Dec 2024 09:56 PM (IST)
    Hero Image
    क्या होती है Simmer Dating और क्यों Gen Z पसंद कर रहे प्यार का यह नया तरीका? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल की तेज रफ्तार जिंदगी में प्यार के रिश्ते भी उतने ही तेज होते जा रहे हैं। एक ओर जहां लोग फटाफट रिश्ते बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ब्रेकअप भी उतनी ही तेजी से हो रहे हैं। इसी बीच, Gen Z ने एक नया तरीका अपनाया है, जिसे सिमर डेटिंग (Simmer Dating) कहते हैं। इस तरीके में लोग एक-दूसरे को जानने के लिए जल्दबाजी नहीं करते हैं, बल्कि धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आते हैं। दरअसल एक डेटिंग ऐप की एक स्टडी के मुताबिक, मेट्रो सिटीज में यह ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है। आइए जानते हैं कि सिमर डेटिंग क्या है (What Is Simmer Dating), इसके फायदे क्या हैं और इसे कैसे अपनाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिमर डेटिंग क्या है?

    सिमर डेटिंग में कपल एक-दूसरे को जानने के लिए जल्दबाजी नहीं करते। वे धीरे-धीरे एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं, एक-दूसरे की पसंद-नापसंद को समझते हैं और एक स्ट्रांग कनेक्शन बनाने की कोशिश करते हैं। यह डेटिंग का एक ऐसा तरीका है जिसमें इमोशनल कनेक्शन को तवज्जो दी जाती है। सिमर डेटिंग में कपल एक-दूसरे के साथ गहरे स्तर पर जुड़ने की कोशिश करते हैं। ऐसे में, अगर आप भी एक स्ट्रांग और परमानेंट रिश्ता चाहते हैं, तो सिमर डेटिंग आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- BF-GF को क्या कहते हैं Gen-Z? मिलेनियल्स की समझ से बिल्कुल परे है ये नई लव डिक्शनरी

    Gen Z क्यों चुन रहे हैं सिमर डेटिंग?

    सिमर डेटिंग आजकल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। उनका कहना है कि तुरंत किसी के साथ गहरा जुड़ाव बना लेना, भले ही रोमांचक हो, लेकिन अक्सर ये रिश्ते उम्मीद से कम समय तक चलते हैं। इसका कारण यह है कि जल्दबाजी में हम एक-दूसरे को पूरी तरह से समझ नहीं पाते हैं। सिमर डेटिंग में हम धीरे-धीरे एक-दूसरे को जानते हैं, जिससे हमारा रिश्ता मजबूत बनता है और लॉन्ग टर्म होता है।

    क्या सचमुच फायदेमंद है सिमर डेटिंग?

    सिमर डेटिंग का मतलब है कि हम किसी रिश्ते को धीरे-धीरे आगे बढ़ाते हैं। जैसे-जैसे हम अपने पार्टनर के साथ समय बिताते हैं, हम उन्हें और अच्छी तरह से समझ पाते हैं। हम उनकी भावनाओं को समझते हैं और उनके ऊपर भरोसा करते हैं। इस तरह हमारा रिश्ता मजबूत होता है और लंबे समय तक चलता है।

    लेकिन, जब हम किसी रिश्ते को धीरे-धीरे आगे बढ़ाते हैं तो कभी-कभी हम एक-दूसरे से दूर भी महसूस कर सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम एक-दूसरे को पूरी तरह से जानने के लिए पर्याप्त समय नहीं दे पाते। इसलिए, हमें अपने पार्टनर से खुलकर बात करनी चाहिए और अपनी भावनाओं को बताना चाहिए। कभी-कभी आपकी कुछ उम्मीदें पूरी नहीं होती हैं, लेकिन ऐसे में धैर्य रखना काफी जरूरी है। जल्दबाजी में कोई फैसला न लेकर आपको सब कुछ ध्यान से समझने की कोशिश करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- डेटिंग ऐप के चक्कर में नहीं पड़ते Boysober लोग, टॉक्सिक रिश्तों और सिचुएशनशिप से भी रहते हैं दूर