Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Valentine's Day 2025: नहीं बन पाया सेलिब्रेशन का कोई प्लान, तो इन लास्ट मिनट आइडियाज से बनाएं इस दिन को खास

    आज का दिन कई लोगों के लिए बेहद खास होता है। प्यार करने वाले इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हर साल 14 फरवरी वेलेंटाइन्स डे (Valentines Day 2025) मनाया जाता है। इस दिन कपल्स इजहार-ए-मोहब्बत करते हैं एक-दूसरे को सरप्राइज देते हैं और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी समय बिताते हैं। इस मौके पर आप घर पर ही अपना दिन खास बना सकते हैं।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Fri, 14 Feb 2025 08:36 AM (IST)
    Hero Image
    Valentine's Day 2025: इस साल घर पर ही वेलेंटाइन्स डे बनाएं खास (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Valentine's Day 2025: आज का दिन प्यार करने वालों का दिन है। 14 फरवरी का इंतजार लगभग हर कपल को होता है, क्योंकि वह दिन वेलेंटाइन्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को खास बनाने के लिए लोग कई तरह से इंतजाम करते हैं। इस मौके पर कपल्स एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं, साथ में वक्त बिताते हैं और एक दूसरे को गिफ्ट्स भी देते हैं। आमतौर पर, वेलेंटाइन्स डे मनाने (Valentine's Day Celebration) के लिए कपल्स बाहर जाना पसंद करते हैं, जिस वजह से बाहर काफी भीड़ हो जाती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इसे मनाने के लिए आपको हमेशा बाहर जाने की जरूरत नहीं है। घर पर भी आप इस खास दिन को यादगार बना सकते हैं। चाहे आप नए रिश्ते में हों या सालों से साथ हों, घर पर वेलेंटाइन्स डेट (Valentine's Date Ideas) मनाने के लिए कुछ रोमांटिक और मजेदार आइडियाज आप भी अपना सकते हैं। आइए जानें इनके बारे में। 

    होम कुकिंग डेट

    घर पर एक रोमांटिक डिनर तैयार करना वेलेंटाइन्स डे मनाने का एक शानदार तरीका है। साथ में खाना बनाने से न केवल आपका बॉन्ड मजबूत होगा, बल्कि यह एक मजेदार एक्टिविटी भी होगी। आप दोनों मिलकर अपने पसंदीदा डिश बना सकते हैं या फिर कुछ नया एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। मोमबत्तियों की रोशनी, सॉफ्ट म्यूजिक और एक बढ़िया मील के साथ यह डेट आपके लिए यादगार बन सकती है।

    यह भी पढ़ें: कौन थे संत वेलेंटाइन? जिनकी याद में मनाया जाता है प्यार का दिन

    मूवी नाइट

    अगर आप दोनों को फिल्में देखना पसंद है, तो घर पर ही एक मूवी नाइट प्लान कर सकते हैं। अपनी पसंदीदा रोमांटिक फिल्में चुनें, कुछ पॉपकॉर्न और स्नैक्स तैयार करें और साथ में आराम से बैठकर फिल्में एन्जॉय करें। आप चाहें तो ब्लैंकेट और कुशन्स के साथ लिविंग रूम को एक मिनी थिएटर में बदल सकते हैं। यह सिंपल लेकिन बेहद रोमांटिक आइडिया है।

    गेम्स और फन एक्टिविटीज

    अगर आप दोनों को गेम्स खेलना पसंद है, तो घर पर ही कुछ मजेदार गेम्स प्लान कर सकते हैं। बोर्ड गेम्स, कार्ड गेम्स या फिर वीडियो गेम्स खेलने से आपका समय बहुत ही एन्जॉयेबल हो जाएगा। आप चाहें तो ट्रुथ एंड डेयर या कपल्स क्विज जैसे गेम्स भी खेल सकते हैं, जो आपके रिश्ते को और भी मजबूत बना सकते हैं।

    स्पा नाइट

    स्ट्रेस फ्री और आरामदायक वेलेंटाइन्स डे मनाने के लिए घर पर ही स्पा नाइट प्लान कर सकते हैं। आप दोनों एक-दूसरे के लिए मसाज, फेशियल, और फुट सोक जैसे स्पा ट्रीटमेंट्स तैयार कर सकते हैं। मोमबत्तियों की रोशनी, एसेंशियल ऑयल्स, और सॉफ्ट म्यूजिक के साथ यह अनुभव बेहद रोमांटिक और रिलैक्सिंग होगा।

    मेमोरी लेन वॉक

    अपने रिश्ते की यादों को ताजा करने के लिए एक मेमोरी लेन वॉक प्लान कर सकते हैं। आप दोनों अपने पुराने फोटो एल्बम देख सकते हैं, पहली डेट, पहली मुलाकात, और अन्य खास पलों के बारे में बात कर सकते हैं। इसके अलावा, आप एक साथ मिलकर एक स्क्रैपबुक भी बना सकते हैं, जिसमें आपके रिश्ते की सभी यादें संजोई जा सकें।

    यह भी पढ़ें: प्यार की दुनिया में कैसे शुरू हुआ Love letters का चलन, इस Valentine's जानें इससे जुड़ी दिलचस्प बातें