Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Sorry' बोल रहा है पार्टनर, लेकिन क्या दिल से महसूस कर रहा है अपनी गलती? इन 6 संकेतों से करें पहचान

    Updated: Sun, 01 Sep 2024 06:54 PM (IST)

    गलती तो हर इंसान से हो जाती है लेकिन माफी मांगने का तरीका बता देता है कि वह सचमुच सॉरी फील कर रहा है या फिर सिर्फ कहने भर के लिए माफी मांग रहा है। आज हम आपको ऐसे 6 संकेत (Signs Of A Fake Apology) बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से जान पाएंगे कि आपका पार्टनर दिल से माफी मांग रहा है या सिर्फ नाटक कर रहा है।

    Hero Image
    Relationship Tips: क्या दिल से माफी मांग रहा है पार्टनर? 6 संकेतों से करें पहचान (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Relationship Tips: एक बार कोई आपका भरोसा तोड़ दे या कुछ ऐसा कर दे जो आपको दिल की गहराइयों तक झकझोर कर रख दे, तो बताइए क्या आप उसे अपनी जिंदगी में दूसरा मौका देंगे? आप में से कई लोगों का जवाब होगा- "सिर्फ एक शर्त पर! जब सामने वाले को अपनी गलती का दिल से पछतावा होगा।" जी हां, लेकिन सोचिए भला आप कैसे जान पाएंगे कि वह शख्स दिल से माफी (Sincere Apology) मांग रहा है या सिर्फ फॉर्मेलिटी के लिए ऐसा कर रहा है। आइए इस आर्टिकल में हमने आपका काम आसान कर दिया है यानी आपको यहां ऐसे 6 संकेतों के बारे में बताएंगे, जो इस बात का सबूत देते हैं कि आपका पार्टनर दिल से माफी नहीं मांग रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1) बार-बार माफी मांगना

    अगर आपका साथी बार-बार एक ही गलती के लिए माफी मांगता है, तो यह एक संकेत हो सकता है कि वे वास्तव में पछतावा नहीं कर रहा है। माफी केवल तभी सार्थक होती है जब इसे दिल से कहा जाता है और दोहराने की गुंजाइश नहीं छोड़ी जाती है।

    2) माफी के साथ शर्तें लगाना

    अगर आपका पार्टनर माफी मांगने के साथ शर्तें लगाता है, जैसे कि "मुझे माफ कर दो, लेकिन तुम भी गलत थीं", तो यह एक संकेत हो सकता है कि वह वास्तव में पछतावा नहीं कर रहे है। दिल से मांगी जाने वाली माफी बिना किसी शर्त के होनी चाहिए।

    3) माफी के बाद दोषी महसूस कराना

    माफी मांगने के बाद अगर पार्टनर आपको दोषी महसूस कराता है, तो यह एक संकेत हो सकता है कि वह वास्तव में पछतावा नहीं कर रहा हैं। इस बात को दिमाग में बैठा लीजिए कि दिल से मांगी जाने वाली माफी आपको कभी दोषी महसूस नहीं कराएगी।

    यह भी पढ़ें- गलती से भी अपने पार्टनर से न कहें ये बातें, नहीं तो ताश की तरह बिखर जाएगा रिश्ता

    4) सॉरी के साथ इमोशनल ब्लैकमेल करना

    अगर आपका पार्टनर माफी मांगते हुए इमोशनल ब्लैकमेलिंग शुरू कर देता है, जैसे कि "अगर तुम मुझे माफ नहीं करती, तो मैं मर जाऊंगा", तो यह एक संकेत हो सकता है कि वह वास्तव में पछतावा नहीं कर रहे हैं। सच्चा पार्टनर कभी भी आपको इमोशनल ब्लैकमेल नहीं करेगा।

    5) माफी के बाद वही गलती दोहराना

    मांगने के बाद वही गलती दोहराना भी इस बात का सबूत है, कि वह हकीकत में पछतावा नहीं कर रहा है। एक सच्ची माफी के बाद, व्यक्ति उस गलती को दोहराने की कोशिश नहीं करेगा।

    6) आपकी भावनाओं की नहीं है परवाह

    माफी मांगने के बाद अगर आपका पार्टनर आपकी फीलिंग्स की परवाह नहीं करता है, तो यह एक संकेत हो सकता है कि वे सचमुच सॉरी फील नहीं कर रहा है, बल्कि बाहरी मन से ऐसा करने का दिखावा ढोंग कर रहा है। दिल से मांगी जाने वाली माफी के बाद, व्यक्ति आपके दर्द और उदासी को समझने की कोशिश करेगा।

    यह भी पढ़ें- इन गलत वजहों से शादी करना बन जाएगा ‘गले की फांस’, जिंदगी भर करना पड़ेगा पछतावा!

    comedy show banner
    comedy show banner