Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगे बढ़ने से रोकते हैं 7 तरह के लोग; जिंदगी में सक्सेसफुल होना है, तो आज ही तोड़ दें इनसे दोस्ती

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 07:18 AM (IST)

    दोस्ती हमारे जीवन का अहम हिस्सा होती है लेकिन हर दोस्त सच्चा नहीं होता। ऐसे लोगों से दूरी बना लेना ही समझदारी है क्योंकि एक सच्चा दोस्त वही होता है जो दुख-सुख में साथ दे आपकी सफलता से खुश हो ईमानदारी से आपकी गलतियों को बताए और बिना शर्त आपका साथ निभाए।

    Hero Image
    आगे बढ़ने से रोकते हैं ये लोग (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दोस्ती सिर्फ एक रिश्ता नहीं, बल्कि भरोसे, समझ और भावनाओं का मजबूत बंधन होती है। एक अच्छा दोस्त जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बन सकता है, वहीं गलत दोस्त आपकी एनर्जी, सेल्फ कॉन्फिडेंस यहां तक कि मानसिक शांति को नष्ट कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए यह जरूरी है कि हम यह समझें कि किससे दोस्ती निभानी चाहिए और किन लोगों से समय रहते दूरी बना लेनी चाहिए। तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

    स्वार्थी लोग

    ऐसे दोस्त जो सिर्फ अपने फायदे के लिए आपके करीब आते हैं और मुश्किल समय में गायब हो जाते हैं। ऐसे लोग कभी भी आपके लिए अच्छा नहीं सोच सकते। ऐसे लोग हमेशा आपके मेंटल स्ट्रेस देंगे। इनसे दूरी बना लें।

    आपकी भावनाओं से खेलने वाले

    जो आपकी भावनाओं को बार-बार ठेस पहुंचाते हैं, माफी मांगते हैं लेकिन फिर वही गलती दोहराते हैं, ऐसे लोगों से दूर रहे।

    नेगेटिव थिंकिंग वाले

    जो हर बात में कमी निकालते हैं, हर कदम पर डर दिखाते हैं और कभी किसी पॉजिटिव चीज को स्वीकार नहीं करते।

    ईर्ष्या करने वाले लोग

    जो आपकी तरक्की से खुश होने की बजाय जलते हैं, पीठ पीछे आपकी बुराई करते हैं और सामने दिखावा करते हैं। इनसे आज से ही दूरी बना लें।

    बुराई करने और अफवाह फैलाने वाले

    जो दूसरों की बुराई कर-करके अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, वे कभी सच्चे नहीं हो सकते।

    जो आपकी आजादी छीनते हैं

    ऐसे दोस्त जो हर फैसले में दखल दें, आपकी सोच और पसंद पर बार-बार सवाल उठाएं, वे आपको आगे नहीं बढ़ने देंगे।

    गलत राह दिखाने वाले

    जो आपको बुरी आदतों, जैसे नशा, झूठ या गैर-जिम्मेदार व्यवहार की ओर ले जाएं, ऐसे दोस्तों से दूरी बनाना आपकी भलाई के लिए जरूरी है।

    सच्चे और अच्छे दोस्त की पहचान कैसे करें

    • वो जो आपकी खुशियों से सच में खुश हो।
    • बिना कहे आपके दुख में साथ खड़ा हो।
    • जो आपकी सफलता को आगे बढ़कर सेलिब्रेट करे, न कि जलन महसूस करे।
    • जो आपकी गलतियों को प्यार से समझाए, लेकिन कभी आपका अपमान न करे।
    • जिससे आप कुछ भी कह सकें, बिना किसी डर या हिचक के। क्योंकि जीवन में अच्छे दोस्त मिलना सौभाग्य है, लेकिन हर किसी को दोस्त बनाना समझदारी नहीं।

    यह भी पढ़ें- पार्टनर तो है, पर प्यार नहीं! जापान में ट्रेंड कर रही है 'फ्रेंडशिप मैरिज'; जानें इसके बारे में A to Z

    यह भी पढ़ें- दोस्त को कैसे बताएं कि उनका पार्टनर आपको पसंद नहीं? 5 टिप्स नहीं टूटने देंगे आप दोनों की Friendship