Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह-सुबह बच्चों से कहें ये 5 बातें, दिनभर रहेंगे पॉजिटिव और एनर्जेटिक

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 07:08 AM (IST)

    क्या आप चाहते हैं कि आपके बच्चे सुबह उठते ही खुश और एनर्जी से भरे नजर आएं? जी हां अगर आप भी उन्हें पूरे दिन पॉजिटिव और एनर्जेटिक देखना चाहते हैं तो बस सुबह-सुबह उनसे ये 5 स्पेशल बातें (Morning Affirmations For Kids) कह सकते हैं। यकीन मानिए इन छोटी-छोटी बातों का जादू इतना बड़ा होगा कि उनका पूरा दिन बन जाएगा।

    Hero Image
    सुबह की ये 5 बातें बच्चों को बनाती हैं खुशमिजाज और कॉन्फिडेंट (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपके बच्चे सुबह उठते ही बिस्तर पर अलसाए हुए या चिड़चिड़े लगते हैं? क्या आप चाहते हैं कि उनका पूरा दिन एनर्जी और खुशी से भरा रहे? अगर हां, तो एक जादुई तरीका है, जिससे आप अपने बच्चों की सुबह को रोशन कर सकते हैं और उनके पूरे दिन को पॉजिटिव बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह तरीका कोई मुश्किल काम नहीं, बस कुछ ऐसी बातें हैं जो आप हर सुबह उनसे कह सकते हैं। ये शब्द उनके मन में कॉन्फिडेंस और खुशी के बीज बोएंगे, जिससे वे पूरे दिन हंसते-खेलते और सीखते रहेंगे। आइए जानते हैं ऐसी 5 बातें (Daily Positive Words For Kids) जो आपके बच्चों को सुबह से ही पॉजिटिव और एनर्जेटिक बनाए रखेंगी।

    "आज का दिन बहुत अच्छा होगा"

    यह एक छोटी सी बात है, लेकिन इसका असर बहुत गहरा होता है। जब आप अपने बच्चे से कहते हैं कि "आज का दिन बहुत अच्छा होगा!" तो उनके मन में एक उम्मीद जगती है। यह उन्हें बताता है कि भले ही उन्हें किसी काम या स्कूल जाने का मन न हो, फिर भी दिन में कुछ न कुछ अच्छा होने वाला है। यह सोच उन्हें चुनौतियों का सामना करने और हर स्थिति में सकारात्मक पहलू देखने में मदद करती है।

    "मुझे तुम पर गर्व है"

    हर बच्चा अपने माता-पिता से सराहना चाहता है। जब आप अपने बच्चे से कहते हैं, "मुझे तुम पर गर्व है," तो उन्हें लगता है कि उनकी कोशिशों को देखा और सराहा जा रहा है। यह उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है और उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। चाहे उन्होंने कोई छोटा सा काम किया हो या कोई बड़ी उपलब्धि हासिल की हो, यह वाक्य उन्हें हमेशा यह याद दिलाएगा कि आप उनके साथ हैं।

    यह भी पढ़ें- रिश्तों को मजबूत बनाती है शेयरिंग की भावना, हर पेरेंट को अपने बच्चे को सिखानी चाहिए यह आदत

    "तुम कुछ भी कर सकते हो"

    बच्चों में यह विश्वास जगाना बहुत जरूरी है कि वे किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। जब आप उनसे कहते हैं, "तुम कुछ भी कर सकते हो!" तो आप उन्हें यह संदेश देते हैं कि उनकी क्षमताएं असीमित हैं। यह वाक्य उन्हें नई चीजें सीखने, गलतियों से न डरने और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मोटिवेट करता है। यह उन्हें सिखाता है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कुछ भी असंभव नहीं है।

    "हमेशा खुश रहो"

    जब आप अपने बच्चों को खुश रहने के लिए कहते हैं, तो आप उन्हें न केवल मुस्कुराने के लिए प्रेरित करते हैं बल्कि उन्हें यह भी याद दिलाते हैं कि जीवन में छोटी-छोटी चीजों में भी खुशी ढूंढी जा सकती है। यह उन्हें मुश्किल समय में भी सकारात्मक रहने और हर स्थिति में खुशी का एक कारण खोजने में मदद करता है।

    "आज तुम क्या नया सीखोगे"

    यह सवाल बच्चों में सीखने की जिज्ञासा जगाता है। जब आप उनसे पूछते हैं, "आज तुम क्या नया सीखोगे?" तो आप उन्हें बताते हैं कि हर दिन एक नया अवसर होता है कुछ नया जानने का। यह उन्हें स्कूल में या घर पर नई चीजों को जानने और समझने के लिए मोटिवेट करता है। यह उन्हें जीवन भर सीखने की आदत डालने में मदद करता है।

    यह भी पढ़ें- बच्चों के आगे कभी न करें इन 3 बातों का जिक्र, अनजाने में उनकी मासूमियत के दुश्मन बन जाएंगे आप

    comedy show banner
    comedy show banner