Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहू का सिरदर्द बन जाती हैं सास की ये 5 आदतें, मायके जाकर भी करती हैं ससुराल की बुराई

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 06:28 PM (IST)

    सास-बहू रिश्ता अक्सर कई लोगों के लिए चुनौती बन जाता है। खासकर बहुओं के लिए सास के साथ रिश्ता (Saas- Bahu Relationship Tips) मजबूत बनाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि उनकी कुछ आदतें बहुओं के लिए परेशानी की वजह बन जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में जानेंगे सास की 5 आदतें जो बहुओं के लिए सिरदर्द बन जाती हैं।

    Hero Image
    बहुओं को बिल्कुल पसंद नहीं सास की ये 5 आदतें (Picture Credit- Hotstar)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रिश्ता चाहे जो भी हो नोकझोंक और तकरार अक्सर होती रहती है। खासकर सास-बहू (saas-bahu Relationship Tips) के रिश्ते को लेकर लोगों की मन में कई तरह की धारणाएं रहती हैं। अक्सर बहुएं सास को लेकर मन में कई विचार बना लेती हैं, तो वहीं सास भी अपनी बहू को गलत मानकर मुंह फुलाए रहती हैं। यह एक ऐसा रिश्ता (Relationship Tips) है जो सभी रिश्तों में काफी अहम और मशहूर है। यही वजह है की सास-बहू की जोड़ी पर कई कहानी और चुटकुले अक्सर सुनने को मिल जाते हैं। हालांकि, यह रिश्ता जितना टेढ़ा लगता है, उतना टेढ़ा होता नहीं है। बस कुछ बातों का ध्यान रख सास और बहू के इस रिश्ते को प्यार के बंधन में बदला जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमतौर पर सास की कुछ आदतों की वजह से अक्सर बहू परेशान रहती हैं, जो आगे चलकर मनमुटाव और तकरार की वजह बन जाती है। वेडिंग सीजन शुरू होने वाला है और अब जल्द ही कई महिलाएं सास बनने वाली हैं। अगर आप भी किसी की सास है और आपकी अपनी बहू से कुछ खास नहीं बनती या कुछ दिनों में आप भी सास बनने वाली हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको पांच ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आमतौर पर सभी बहुएं परेशान रहती हैं। इन आदतों में तुरंत सुधार कर आप अपनी बहू के साथ अपना रिश्ता मधुर और मजबूत बना सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- गलती से भी अपनी सास को न कहें 5 बातें, नहीं तो बिगड़ जाएंगे रिश्ते, घर में रोज होगा क्लेश

    रोक-टोक की आदत

    अपना घर-बार छोड़ कर जब एक लड़की ससुराल जाती है, तो उसके जीने का तरीका काफी बदल जाता है। ऐसे में हर समय सास की रोक-टोक नए घर में उनके लिए बेड़ी बन जाती है, जिससे परेशान होकर अक्सर मां मनमुटाव की स्थिति बन जाती है।

    मायके जाने में दिक्कत

    शादी के बाद अपना घर छोड़ने के बाद मायके की याद सतना लाजमी है। ऐसे में कई बार मायके जाकर घर वालों के साथ समय बिताने का मन करता है, लेकिन मायके जाने में सास की आपत्ति अक्सर बहू के लिए परेशानी की वजह बन जाती है और इस वजह से अक्सर सास-बहू के बीच तकरार हो जाती है।

    हर काम में कमी निकालना

    हर बहू को लेकर सास के मन में एक धारणा होती है, जिसकी वजह से वह बहू के हर काम में कमी निकालती रहती है। सास की यही आदत कई बहुओं के लिए परेशानी की वजह बनती है। बहू में काम में कितनी ही अच्छी क्यों न हो, सास उसमें कोई ना कोई कमी निकाल ही देती है और उनकी यही आदत बहू को बिल्कुल पसंद नहीं होती।

    हर बात पर मुंह फुलाना

    सास की सबसे ज्यादा परेशान करने वाली आदत हर बात पर मुंह बनाने की होती है। बहू के मुंह से शब्द निकलते ही कई सांस मुंह बनाकर बैठ जाती हैं और यही आदत बहुओं को काफी परेशान करती है, क्योंकि इसकी वजह से अक्सर बातचीत करना मुश्किल हो जाता है।

    परफेक्ट बहू की चाहत

    शादी के बाद ससुराल गई बहू से हर किसी की अलग-अलग आशाएं होती हैं। खासकर सास कई मामलों में अपनी बहू को परफेक्ट चाहती हैं और परफेक्ट बनने की यही चाहत बहू के लिए परेशानी की वजह बन जाती है, क्योंकि अपनी इसी चाहत की वजह से वह कई बार बहू पर ऐसी चीज थोपने लगती हैं, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं।

    यह भी पढ़ें-  सास-ससुर की दखलअंदाजी ने कर दिया है परेशान और होने लगी है पार्टनर से खिटपिट, तो यहां जानें समाधान