सास से भूलकर भी ये 5 बातें न कहे बहू, रिश्ते में घुल जाएगी कड़वाहट; पति की भी बन जाएंगी बुरी
आज हम आपको उन 5 बातों (Relationship Tips) के बारे में बताएंगे जो एक बहू को अपनी सास से कभी नहीं कहनी चाहिए। ये बातें न सिर्फ रिश्ते को खराब करती हैं बल्कि परिवार के माहौल को भी बिगाड़ कर रख देती हैं। ऐसे में भलाई इसी में है कि वक्त रहते आप इन बातों को जान लें जिससे परिवार में होने वाली कलह से बचा जा सके।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Relationship Tips: सास-बहू का रिश्ता ऐसा है जिसके बारे में हर कोई बात करना चाहता है। इस मुद्दे पर अबतक ढेरों टीवी सीरियल और फिल्में भी बन चुकी हैं, जिन्होंने लोगों का खूब प्यार बटोरा हैं। जाहिर तौर पर ये रिश्ता इतना आसान नहीं होता है। जी हां, कभी-कभी दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर नोक-झोक (Mother-in-law conflict) हो जाती है, जो धीरे-धीरे बढ़कर बड़ा झगड़े में तब्दील हो जाती है। अब सवाल उठता है कि आखिर ऐसी कौन सी बातें हैं जो बहू को अपनी सास से कभी नहीं कहनी चाहिए? अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको ऐसी ही 5 बातों (Relationship communication Tips) के बारे में बताएंगे, जो न सिर्फ दोनों के रिश्ते को खराब करती हैं, बल्कि पूरे परिवार का माहौल भी बिगाड़ सकती हैं। आइए जानते हैं।
सास से भूलकर न कहें 5 बातें (5 Things to Avoid Saying to Your Mother-in-Law)
कभी-कभी सास-बहू के रिश्ते में तनाव पैदा हो जाता है। ऐसी स्थिति में कुछ बातें ऐसी होती हैं जो आपको अपनी सास से बिल्कुल नहीं कहनी चाहिए। अगर आपने ये बातें कह दीं तो आपका रिश्ता और खराब हो सकता है।
"आपने अपने बेटे को क्या सिखाया है?"
यह कहना बहुत बुरा है। इससे आपकी सास दुखी होंगी और उन्हें लगेगा कि उन्होंने अपने बेटे को ठीक से नहीं पाला। ऐसा कहकर आप अपनी सास को अपमानित कर रही हैं जिससे रिश्ता आगे चलकर और भी ज्यादा बिगड़ सकता है।
"आपकी वजह से हमारा झगड़ा होता है"
ऐसा कहकर आप सीधे अपनी सास को दोष दे रही हैं। इससे आपका रिश्ता बिगड़ सकता है, क्योंकि आपकी यह बात दिखाती है कि आपके और आपके पति के झगड़े के लिए सिर्फ सास ही जिम्मेदार है। ऐसा कहकर आप अपनी सास को अपना दुश्मन बना बैठेंगी जिससे वे आपके पक्ष में बात करने के लिए कभी तैयार नहीं होंगी।
"आपके बेटे को आपसे बेहतर जानती हूं मैं"
ये कहने से आपकी सास को लगेगा कि आप उनकी बातों को महत्व नहीं देती हैं और उनके अनुभव को भी कम आंक रही हैं। ऐसा कहने से आपकी सास को ठेस पहुंच सकती है और वे आपसे नाराज हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें- सास-बहू के रिश्ते में बढ़ने लगी है तकरार, तो इन 5 टिप्स की मदद से मजबूत करें बॉन्डिंग
"अपने बच्चों को खुद संभाल सकती हूं मैं"
ऐसा कहकर आप अपनी सास की मदद लेने से मना कर रही हैं। इससे उन्हें बुरा लगेगा और महसूस होगा कि आप उन्हें किसी भी काम का नहीं समझती हैं।
"आपको सिर्फ मेरी गलतियां ही नजर आती हैं"
ये कहने से आपकी सास के साथ आपकी बातचीत खराब हो सकती हैं, क्योंकि यह दिखाता है कि वे सिर्फ आपकी गलतियों को ही ढूंढती रहती हैं।
इन बातों को कहने से कैसे बचें?
- अपनी सास के साथ पॉजिटिव अप्रोच बनाए रखें। उनकी अच्छाइयों को देखें और उनकी तारीफ में देरी न करें।
- अपनी सास के साथ खुलकर और ईमानदारी से बात करें। अपनी फीलिंग्स को उनके सामने जाहिर जरूर करें, लेकिन सम्मान के साथ।
- किसी भी समस्या को अपनी सास के साथ मिलकर सुलझाने की कोशिश करें। एक-दूसरे की बात सुनें और समझने की कोशिश करें।
- अपनी सास के साथ सहमति ढूंढने की कोशिश करें। आप दोनों के बीच कुछ बातें कॉमन जरूर होंगी, बस आपको उन्हें ढूंढना है और उन पर फोकस करके सास के दिल में अपनी जगह बनाने की कोशिश करें।
- रिश्ते बनाने में समय लगता है। अपनी सास के साथ रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए सब्र से काम लें।
सास-बहू का रिश्ता बहुत ही नाजुक होता है। इस रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए दोनों पक्षों को एक-दूसरे के प्रति सम्मान और समझदारी का भाव रखना बहुत जरूरी है। इस आर्टिकल में बताई गई बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी सास के साथ एक बेहतर रिश्ता बना सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।