Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Relationship Tips: सास-बहू के रिश्ते में बढ़ने लगी है तकरार, तो इन 5 टिप्स की मदद से मजबूत करें बॉन्डिंग

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 06:08 PM (IST)

    सास-बहू का रिश्ता बेहद अहम और नाजुक होता है। इसे निभाने के लिए कई सारे प्रयास करने पड़ते हैं। लेकिन अक्सर कुछ गलतियों की वजह से इस रिश्ते में तकरार होने लगती है। ऐसे में इन टिप्स की मदद से आप इस रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं।

    Hero Image
    सास-बहू के रिश्ते को ऐसे बनाएं मजबूत

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Relationship Tips: हर एक रिश्ता अपने आप में बेहद खास होता है। रिश्ता चाहे जो भी हो, उसे बनाए रखने के लिए काफी रखने के लिए काफी प्रयास करने पड़ते हैं। रिश्ता बनाना जितना आसान होता है, उसे निभाना उतना ही मुश्किल। सास-बहू का रिश्ता भी ऐसी ही एक रिश्ता है, जिसे बनाए रखने के लिए कई सारी कोशिशें करनी पड़ती हैं। अक्सर कुछ लोगों को इस रिश्ते को निभाने में काफी कठिनाइओं का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें अपने इस रिश्ते में कठिनाइओं का सामना करना पड़ रहा है, तो इन टिप्स की मदद से आप सास-बहू के अपने रिश्ते को मजबूत कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम्फर्ट जोन से निकलें बाहर

    शादी लोगों के जीवन में कई तरह के बदलाव लेकर आती है। इससे न सिर्फ शादी करने वाले लड़के और लड़की के जीवन में परिवर्तन आता है,बल्कि उनसे जुड़े लोगों को जीवन में भी काफी कुछ बदल जाता है। सास और बहू का जीवन भी शादी के बाद काफी परिवर्तित हो जाता है। शादी से पहले का रूटीन और शादी के बाद के रूटीन में काफी कुछ अलग होता है। ऐसे में जरूरी है कि आप दोनों में से कोई एक अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने की कोशिश, ताकि इस वजह से आपके रिश्ते में खटास न आने लगे।

    अधिकार साझा करें

    अक्सर शादी के बाद सास और बहू के बीच अधिकार को लेकर टकराव देखने को मिलता है। ऐसे में अगर आप अपने इस रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो एक-दूसरे का अधिकार छीनने की बजाय इसे एक-दूसरे के साथ अधिकार साझा करें। ऐसा करने से सास और बहू के बीच टकराव कम होगा और आप दोनों का रिश्ता भी मजबूत होगा।

    पसंद का रखें खास ख्याल

    शादी के अक्सर यह देखने को मिलता है कि सास-बहू एक-दूसरे पर अपनी पसंद थोपने लगती हैं। लेकिन ऐसा करने से आपस में मनमुटाव होने लगता है। अगर आपके रिश्ते में भी ऐसी स्थिति बन रही है, तो इससे निपटने के लिए कोशिश करें कि आप दोनों एक-दूसरे की पसंद का सम्मान करें, ताकि आपस का मनमुटाव दूर हो सके।

    विचारों को महत्व दें

    घर में परिवार का हर एक सदस्य अपनी अलग अहमियत रखता है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि सभी एक-दूसरे के विचार को तवज्जो दें। खासकर सास-बहू के रिश्ते में यह बेहद जरूरी है कि दोनों एक-दूसरे के विचारों को महत्व दें। ऐसा करने से न सिर्फ आप आपसी सहमति से सही फैसला ले पाएंगी, बल्कि मतभेद होने की संभावना भी कम हो जाएगी।

    Picture Courtesy: Freepik