Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद मायके से न शेयर करें ये चीज़ें, जो बन सकती हैं रिलेशनशिप में कलह की वजह

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 02:45 PM (IST)

    रिलेशनशिप में होने वाले लड़ाई- झगड़ों के पीछे हमारी कुछ गलतियां और आदतें जिम्मेदार होती हैं। वक्त रहते इन पर ध्यान न दिया जाए तो ये रिलेशनशिप को खत्म भी कर सकते हैं तो आज हम जानेंगे ऐसी कुछ बातों के बारे में जिन्हें शादी के बाद आपको किसी के साथ नहीं शेयर करना चाहिए फिर चाहे वो आपका मायका ही क्यों न हो।

    Hero Image
    सुखी वैवाहिक जीवन में कलह की वजह बन सकती हैं ये चीज़ें

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी उन महिलाओं में शामिल हैं, जो शादी के बाद अपने पल-पल की खबर मायके तक पहुंचाती हैं, तो संभल जाएं क्योंकि इस आदत से आपका पति के साथ रिलेशनशिप खराब हो सकता है। जी हां, कई बार हम इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते, जो आगे चलकर सिचुएशन को और ज्यादा खराब कर सकती हैं। अगर आप भी हैप्पी मैरिड लाइफ जीना चाहती हैं, तो कुछ बातों के बारे में जान लेना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद आने वाले चैलेंजेस को महिलाएं अक्सर अपनी मां से डिस्कस करती हैं, जो अच्छी चीज़ हैं, क्योंकि माएं अपने नॉलेज और अनुभव से आपके काफी सारे काम को आसान बना सकती हैं, लेकिन इस चक्कर में उन्हें ऐसा कुछ न शेयर कर दें, जो आप पति-पत्नी के बीच दरार की वजह बन सकता है। जान लें यहां इसके बारे में।

    झगड़े के बारे में न बताएं

    ऐसी कई सारी चीज़ें होती हैं, जिन्हें लेकर शुरू-शुरू में लगभग हर एक पति-पत्नी में झगड़े होते हैं। छोटे-मोटे झगड़ों को आप दोनों खुद ही साथ बैठकर सुलझाने की कोशिश करें न कि इसमें अपने मायके वालों को शामिल करें। हां, अगर मुद्दा ज्यादा बढ़ जाए, तो इसे ज्यादा दिनों तक छिपाना भी सही नहीं होता। छोटी-छोटी लड़ाईयों की डिटेल्स मां, भाई या बहन से शेयर कर आप अपने ही पति के खिलाफ उन्हें तैयार कर रही होती हैं जाने-अंजाने में। इससे पति के खिलाफ ईर्ष्या, द्वेष पैदा होता है और धीरे-धीरे रिस्पेक्ट भी कम होने लगती है। जिससे डेफिनेटली आप दोनों का रिश्ता प्रभावित हो सकता है। 

    पार्टनर की पर्सनल बातें ना करें शेयर 

    शादी के बाद अगर पति ने आपसे कुछ पर्सनल बातें अपना समझकर शेयर की है, तो इसका ढिंढोरा भी हर जगह पीटने की गलती न करें, क्योंकि इससे होने वाला कलह कई बार बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और आप विश्वास भी खो देती हैं, जो आपके आने वाले लाइफ के लिए सही नहीं होता। भले ही आप अपनी मां के कितने करीब क्यों न हों, लेकिन शादी के बाद पार्टनर को लेकर आपकी जिम्मेदारियां ज्यादा हैं, तो इसे समझें। 

    भविष्य से जुड़ी कुछ बातें

    आपको कब फैमिली प्लानिंग करेंगे, कब घर लेंगे...ऐसी और कई जरूरी चीज़ों को भी अपने तक ही रखें। ये सारे डिस्क्शन भी पति-पत्नी के बीच खटास की वजह बन सकते हैं। क्योंकि नई और पुरानी पीढ़ी के सोच में अंतर होता है और इससे कई बार कपल्स पर प्रेशर भी पड़ने लगता है। जब ये प्रेशर झेला नहीं जाता, तो इससे कलह होते हैं। 

    ये भी पढ़ेंः- रिलेशनशिप में तालमेल बिठाने में दिक्कत पैदा कर सकती हैं ये सारी चीज़ें

    Pic credit- freepik