Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद आने वाले बदलावों से निपटनेे में मददगार साबित हो सकते हैं ये टिप्स

    Updated: Wed, 31 Jan 2024 01:00 PM (IST)

    शादी के बाद जिंदगी में आने वाले बदलाव कई बार पार्टनर के बीच गलतफहमियां गुस्सा और तनाव पैदा करने का काम करते हैं। समय रहते इन्हें सुलझाया न जाए तो सिचुएशन और खराब ही होती जाती है। ऐसे में बहुत जरूरी है ऐसी सिचुएशन को डील करने के उपायों के बारे में जानना। आज के लेख में हम इसी के बारे में जानेंगे।

    Hero Image
    शादी के बाद आने वाले बदलावों से निपटने के तरीके

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शादी के बाद सिर्फ लड़कियों की ही नहीं, बल्कि लड़कों की लाइफ में भी कई तरह के बदलाव आते हैं, जिन्हें लेकर गुस्सा, उलझन और टकराव की स्थिति भी देखने को मिलती रहती है। इससे नए रिलेशनशिप को अपनाने में काफी वक्त लग जाता है और कई बार इन चीज़ों के चलते पैदा हुई कड़वाहट भी दूर नहीं हो पाती। नए घर, परिवार में होने वाले एडजस्टमेंट्‌स आपके धैर्य की भी परीक्षा लेने का काम करते हैं कि ऐसी सिचुएशन को आप कैसे डील करते हैं, तो अगर आप इसे लेकर हैं एकदम क्लूलेस, तो यहां दिए गए टिप्स कर सकते हैं इसमें आपकी मदद।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदलावों को स्वीकार करें

    शादी के बाद आने वाले बदलावों से घबराने, पार्टनर से झगड़ने के बजाय उसे एक बार स्वीकार करके भी देखें। परिवर्तन जीवन का नियम है। जिन बदलावों को लेकर हम टेंशन में रहते हैं, कई बार उन्हें अपनाने के बाद आपको अच्छा भी लगता है। इमेजिन करिए आपका पार्टनर फिटनेस फ्रीक है, खाने से लेकर उसके उठने-जागने तक का रूटीन सेट है, तो ऐसी संगत में आकर हो सके पहले-पहल आपको उलझन महसूस हो, लेकिन सोचकर देखिए, तो ऐसी लाइफस्टाइल को स्वीकारने से आपको ही फायदा मिलेगा। कुछ बदलाव जिंदगी के लिए जरूरी और अच्छे होते हैं। 

    बातचीत से हल निकालें

    जिन चीज़ों को लेकर आप तनाव में हैं या घबराहट हो रही है, उन्हें पार्टनर से डिस्कस करें। बातचीत करने से ही बात बनती है। ये ख्याल दिमाग से निकाल दें कि पार्टनर आपकी चुप्पी के पीछे की वजह खुद ही समझ लेगा। नए-नए रिलेशनशिप में सबसे ज्यादा टकराव आदतों को लेकर होती है, तो अगर आपको पार्टनर की कोई आदत पसंद नहीं आ रही है, तो उसे लेकर लड़ने-झगड़ने के बजाय शांति से बैठकर बातचीत कर हल निकालने की कोशिश करें।  

    लड़ाई-झगड़े से बचें

    किसी मुद्दे को पकड़कर न बैठ जाएं और न ही लड़ाई-झगड़े का माहौल पैदा करें। जो चीज़ें शांति से निपटाई जा सकती हैं, उन्हें वैस ही डील करें। लड़ाई-झगड़े से बात तो बिगड़ती ही है साथ ही रिलेशनशिप में खटास भी आ जाती है। जिसे मिटाने में लंबा वक्त लग सकता है। जिदंगी में आने वाली चुनौतियों को साथ में सुलझाने की कोशिश करें। थोड़ा-थोड़ा एडजस्टमेंट दोनों तरफ से होगा, तो किसी को लाइफ में समझौता नहीं करना पड़ेगा और वक्त से साथ आपका रिलेशनशिप और मजबूत ही होगा। 

    ये भी पढ़ेंः- क्या है DINK Couples का मतलब और क्यों तेजी से हो रहा है यह ट्रेंड पॉपुलर?

    Pic credit- freepik