Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्‍चों में कूट-कूटकर संस्‍कार भर देंगे माता-प‍िता के ये शब्‍द, हर ओर हाेगी प्रशंसा

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 01:19 PM (IST)

    सुबह के समय क‍ि‍या गया काम आपके पूरे दि‍न को अच्‍छा बना देता है। वो कहते हैं न क‍ि सुबह पढ़ाई करने से वो हमेशा के लि‍ए याद हो जाता है। माता प‍िता (Parenting Tips) को भी बच्‍चों से सुबह कुछ ऐसा कहना चाह‍िए जो उनमें अच्‍छी आदतें व‍िकस‍ित करें। ये जीवनभर उनके साथ बना रहेगा। इससे बच्‍चों की हर तरफ तारीफ होगी। उनमें खुद व‍िनम्रता की भावना जागृत होगी।

    Hero Image
    माता-प‍िता को बच्‍चों को स‍िखानी चाहि‍ए ये अच्‍छी आदतें। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। शुरू से घर के बड़े-बूढ़े कहते आए हैं क‍ि बच्‍चे च‍िकनी म‍िट्टी के घड़े जैसे होते हैं। बचपन में ही इनमें डाली गई अच्‍छी आदतें ज‍िंदगीभर साथ रहती हैं। ये काम माता-प‍िता से बेहतर कोई और नहीं कर सकता है। क्‍योंकि माता-पि‍ता ही बच्‍चों का भव‍िष्‍य संवारते हैं। उन्‍हें अच्‍छी आदतें स‍िखाते हैं। पैरेंट्स (Parenting Tips) को अपने बच्‍चों में अच्‍छी आदतें व‍िकस‍ित करने के ल‍िए उनसे सुबह-सुबह कुछ ऐसी बातें कहनी चाह‍िए जो उन्‍हें एक अच्‍छा इंसान बना सके, उनमें अच्‍छे संस्‍कार भर सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम आपको कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं ज‍िसे पैरेंट्स को अपने बच्‍चों को जरूर स‍िखानी (How To Make Child Cultured) चाह‍िए। ये न स‍िर्फ बच्‍चों की लाइफस्‍टाइल को बेहतर करेंगे बल्‍क‍ि दूसरों के साथ र‍िश्‍ता भी मजबूत करेंगे। आइए जानते हैं वि‍स्‍तार से-

    नमस्‍ते या गुड मॉर्निंग कहना स‍िखाएं

    माता-प‍िता को बच्‍चों से सुबह उठते ही गुड मॉर्निंग कहना चाह‍िए। उन्‍हें ये भी बताना चाह‍िए क‍ि ज‍ब भी अपने से क‍िसी बड़े से म‍िलें तो उन्‍हें अभि‍वादन जरूर करें। ये आदर और सकारात्‍मकता का प्रतीक माना जाता है।

    Sorry हर जगह करेगा काम

    अगर आपके बच्‍चे क‍िसी भी तरह की कोई गलती कर रहे हैं तो उन्‍हें सॉरी कहना जरूर स‍िखाएं। अगर आपसे भी कोई गलती हो तो बच्‍चों से क्षमा मांगे। जब बच्‍चे आपको भी सॉरी बोलते देखेंगे तो वे इसे गंभीरता से लेंगे। ये शब्‍द उनमें घर कर जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Parenting Tips for Teenagers: बनना चाहते हैं अपने टीनएज बच्चे के दोस्त, तो अपनाकर देखें ये टिप्स

    Thank You कहने की आदते डालें

    माता-प‍िता को अपने बच्‍चों को हर छोटी-बड़ी बात के ल‍िए थैंक्‍यू कहना सि‍खाना चाह‍िए। अगर आपके बच्‍चे धन्‍यवाद करना सीख जाते हैं तो ये उनके जीवनभर काम आएगा। वे आसानी से आभार प्रकट कर सकेंगे। इससे आपके बच्‍चे दूसरों के ल‍िए प्रेरणा भी रहेंगे।

    मदद करने की भावना जगाएं

    बच्‍चों में शुरू से ही दूसरों की मदद करने की भावना को व‍िकस‍ित करना चाहिए। अगर वो दूसरों की मदद करेंगे तो उनकी जरूरत पर भी लोग मदद करने के ल‍ि‍ए आगे आएंगे। ये एक अच्‍छी आदतों में से एक है।

    Please कहना न भूलें

    प्‍लीज वो शब्‍ज है जो बच्‍चाें में व‍िनम्रता को जगाता है। आपको सबसे पहले खुद भी प्‍लीज कहना होगा। जब बच्‍चे आपको ये कहते सुनेंगे तो वे खुद-ब-खुद सीख जाएंगे। प्‍यार से कहा गया प्‍लीज हर काम को आसान कर देता है।

    आप कैसे हैं

    अगर माता-पि‍ता बच्‍चों से सुबह सोकर उठने पर पूछते हैं क‍ि आप कैसे हैं तो बच्‍चों में भी यही आदत आएगी। बच्‍चों को लगेगा क‍ि दूसरों की परवाह करना जरूरी है। यह शब्द माता-प‍िता के साथ बच्‍चों के रिश्तों को मजबूत बनाता है।

    इन शब्दों का महत्व

    ये शब्‍द बच्‍चों को बचपन से ही संस्‍कारी बनाते हैं। उनमें विनम्रता और आत्मविश्वासी की भावना जागृत होती है। इन शब्‍दों से वो दूसरों काे भी भरपूर सम्‍मान देते हैं।

    यह भी पढ़ें: Parenting Tips: माता-पिता की ये आदतें बच्‍चों को सिखाती हैं अनुशासन का पाठ, संवर जाता है उनका कल