Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Whatsapp Good Morning Quotes: इन सुविचारों से अपने दिन को बनाएं शानदार, शेयर करें ये Whatsapp Messages

    By Kartikey TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jul 2020 09:05 AM (IST)

    Whatsapp Good Morning Quotes आप इन गुड मॉर्निंग मैसेजेज को अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं साथ ही इसे Whatsapp पर भी शेयर कर सकते हैं।

    Whatsapp Good Morning Quotes: इन सुविचारों से अपने दिन को बनाएं शानदार, शेयर करें ये Whatsapp Messages

    Whatsapp Good Morning Quotes: आज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है। श्रावण माह भगवान शिव का सबसे प्रिय मास है। भोले भंडारी के भक्त पूरे मास उनकी आराधना करते हैं। उनकी कृपा से सबका कल्याण होता है। ऐसे में यदि आपके आज के दिन की शुरुआत सुविचारों से हो तो ​कितना अच्छा रहेगा, जिससे आप दिनभर ऊर्जावान और सकारात्मक रहेंगे। आप इन गुड मॉर्निंग मैसेजेज को अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं, साथ ही इसे Whatsapp पर भी शेयर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. शिव की भक्ति से नूर मिलता है,

    सबके दिलों को सुकून मिलता है।

    जो भी लेता है दिल से भोले का नाम,

    उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है।

    जय भोलेनाथ, सुप्रभात।

    2. शिव की महिमा अपरम्पार,

    शिव करते सबका उद्धार।

    उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,

    आपको और आपके परिवार को सुप्रभात।

    3. उठो और जागो, तब तक रुको नहीं,

    जब तक कि तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते।

    गुड मॉर्निंग।

    4. बीते कल और आने वाले कल की चिंता न करें,

    जो होना है, वही होगा।

    जो होता है, अच्छा ही होता है,

    इसलिए वर्तमान का आनंद लें।

    आज का दिन शुभ हो।

    Happy Nag Panchami 2020: नाग पंचमी के इन शानदार बधाई संदेश से अपनों का दिन बनाएं खास

    5. इंसान जो भी कर्म करता है,

    उसका फल उसे भोगना ही पड़ता है,

    ऐसे में कर्म से पहले विचार कर लें।

    आप का दिन मंगलमय हो।

    6. जीवन में पहली सफलता के बाद न रूकें,

    दूसरे प्रयास में असफल हुए,

    तो लोग कहेंगे किस्मत से मिलती थी पहली सफलता।

    कर्म करते रहें।

    सुबह की राम राम।

    7. कोई कार्य करने से पूर्व स्वयं से 3 प्रश्न करें। 

    मैं यह क्यों कर रहा हूं?

    इसके परिणाम क्या हो सकते हैं?

    क्या मुझे सफलता मिलेगी?

    जब आपको इन तीनों का उत्तर मिल जाए, 

    फिर आगे बढ़ें। 

    आपका दिन मंगलमय हो।

    8. ऐसी बानी बोलिए, मन का आपा खोए।

    औरन को शीतल करे, आपहु शीतल होए।

    आपका दिन शुभ हो। 

    9. भोलेनाथ के दरबार में दुनिया बदल जाती है,

    उनकी रहमत से हाथों की लकीरें बदल जाती हैं,

    लेता है जो भी दिल से भोलेनाथ का नाम,

    एक पल में उसकी किस्मत बदल जाती है। 

    हर हर महादेव, जय भोलेनाथ। 

    शनिवार की शुभकामनाएं।