Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपका रिश्ता भी एक ही पहिए पर चल रहा है? ऐसे पता करें आप कर रहे हैं रिश्ते में ज्यादा इंवेस्ट

    किसी भी रिश्ते को सफल बनाने के लिए दोनों पार्टनर्स को बराबर योगदान देना होता है। अगर आप ही रिश्ते में ज्यादा इंवेस्ट कर रहे हैं तो धीरे-धीरे आप नाखुश रहने लगेंगे और आपका रिश्ता भी कमजोर होने लगेगा। एक तरफा कोशिश के कुछ संकेत (One-sided Relationship Signs) होते हैं जिनकी मदद से आप यह पहचान सकते हैं कि कहीं आप ही तो रिलेशनशिप में ज्यादा इंवेस्ट नहीं कर रहे।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Wed, 11 Dec 2024 03:15 PM (IST)
    Hero Image
    कहीं आपका रिश्ता भी तो नहीं है एक तरफा? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Healthy Relationship Tips: क्या आपका रिश्ता आपको खुशी और संतोष देता है या आपको लगता है कि आप अपने पार्टनर के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं, लेकिन बदले में उतना नहीं मिल रहा? अगर आप इस सवाल पर सोच में पड़ गए हैं, तो ऐसा हो सकता है कि आप अपने रिश्ते में अपने पार्टनर से ज्यादा इंवेस्ट कर रहे हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह समझना जरूरी है कि हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और कभी-कभी हमें अपने पार्टनर के लिए थोड़ा ज्यादा करना पड़ सकता है (Relationship Investment Tips), लेकिन अगर यह स्थिति लगातार बनी रहती है, तो यह आपके लिए भावनात्मक रूप से थका देने वाला हो सकता है। इस कंडीशन में रिश्ता लंबे समय तक टिक नहीं पाता है और आप खुद भी अंदर से खुश नहीं रहते हैं। इसलिए हम यहां कुछ ऐसी बातें (One-sided Relationship Signs) बता रहे हैं, जो इस तरफ इशारा करती हैं कि आप अपने रिश्ते में अपने पार्टनर से ज्यादा इंवेस्ट कर रहे हैं।

    आप अपनी जरूरतों को अनदेखा कर रहे हैं

    • अपनी हॉबीज को छोड़ना- अगर आप अपने पार्टनर को खुश करने के लिए अपनी पसंदीदा हॉबी या एक्टिविटीज को छोड़ रहे हैं, तो यह एक बड़ा संकेत है।
    • अपने दोस्तों और परिवार से दूरी बनाना- जब आप अपने पार्टनर के साथ इतना समय बिताते हैं कि आपके पास अपने दोस्तों और परिवार के लिए समय नहीं बचता, तो यह भी एक चिंता का विषय हो सकता है।
    • अपनी भावनाओं को दबाना- अगर आप हमेशा अपने पार्टनर की भावनाओं को प्रायोरिटी देते हैं और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से डरते हैं, तो यह एक अनहेल्दी रिश्ते का संकेत है।

    यह भी पढ़ें: क्यों शादी तक नहीं पहुंच पाता है हाई स्कूल वाला प्यार, एक-दो नहीं इसके पीछे हैं 7 बड़े कारण

    आप अपने पार्टनर को बदलने की कोशिश कर रहे हैं

    • खुद को बदलने की कोशिश करना- हर व्यक्ति अलग होता है और अपनी आदतें होती हैं। अगर आप अपने पार्टनर के मुताबिक अपने आप को बदलने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह आपके रिश्ते के लिए हानिकारक हो सकता है।
    • उनकी तुलना दूसरों से करना- अगर आप अपने पार्टनर की तुलना दूसरों से करते हैं, तो यह उन्हें असुरक्षित महसूस करा सकता है और आपके रिश्ते को खराब कर सकता है।

    आप हमेशा माफी मांगते हैं

    • छोटी-छोटी बातों के लिए माफी मांगना- अगर आप हमेशा छोटी-छोटी बातों के लिए माफी मांगते हैं, भले ही आपकी कोई गलती न हो, तो यह एक संकेत है कि आप अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।

    आप हमेशा उनके लिए मौजूद रहते हैं

    • उनके हर फोन कॉल का जवाब देना- अगर आप उनके हर फोन कॉल का तुरंत जवाब देते हैं, भले ही आप बिजी हों, तो यह एक संकेत है कि आप उनकी जरूरतों को अपनी जरूरतों से ऊपर रखते हैं।

    आप उनके फैसलों पर सवाल नहीं उठाते

    • उनके फैसलों से सहमत होना- अगर आप हमेशा उनके फैसलों में हामी भरते हैं, भले ही आप उनसे सहमत न हों, तो यह एक संकेत है कि आप अपनी आवाज दबा रहे हैं।

    अगर आप इनमें से कुछ संकेतों को अपने रिश्ते में देख रहे हैं, तो समझ जाएं कि आपके रिश्ते में आप ज्यादा इंवेस्ट कर रहे हैं और अब समय है कि आप इन बातों में कुछ बदलाव करें।

    यह भी पढ़ें: Relationship में तेजी से बढ़ रहा है 'न पूछो, न बताओ' का ट्रेंड, जानिए मॉडर्न लव में क्या है इसका मतलब