Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parenting Tips: सुबह की इन आदतों से स्मार्ट बनेंगे आपके बच्चे, फ्यूचर में रहेंगे हमेशा आगे

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:53 PM (IST)

    बच्चों का भविष्य काफी हद तक उनकी परवरिश पर निर्भर करता है। अपने बचपन में वह जो कुछ भी सीखते और समझते हैं आगे चलकर उसी को जीवन में अमल में लाते हैं। ऐसे में बतौर पेरेंट्स बच्चों की परवरिश जिम्मेदारी भरा काम होती है। इसी तरह बचपन में डाली गई अच्छी आदतें बच्चे के फ्यूचर की मजबूत नींव रखती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    Hero Image
    अपने बच्चों में डालें ये अच्छी आदतें (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर पेरेंट्स यही चाहते हैं कि उनका बच्चा शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत और समझदार बने। इसकी शुरुआत डेली रूटीन से होती है, खासतौर पर सुबह की आदतों से।

    सुबह का समय ताजगी, एनर्जी और किसी भी चीज को करने या नई शुरुआत करने का प्रतीक होता है। अगर इस समय को सही ढंग से उपयोग किया जाए, तो बच्चे के जीवन में डिसिप्लीन, सेल्फ कॉन्फिडेंस और पॉजिटिविटी विकसित हो सकती है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सुबह की आदतें के बारे में जो आपके बच्चे को स्मार्ट बना सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय पर जागना

    जल्दी उठने से बच्चों में डिस्प्लिन या अनुशासन की भावना पैदा होती है। यह बच्चे के शरीर की बायोलॉजिकल क्लॉक को संतुलित करता है और दिन की अच्छी शुरुआत करता है।

    बिस्तर ठीक करना

    छोटी जिम्मेदारियों से दिन की शुरुआत करने से बच्चों में जिम्मेदारी का भाव आता है और आत्मनिर्भरता विकसित होती है।

    ताजी हवा में योग या व्यायाम

    सुबह 15-20 मिनट का हल्का व्यायाम या योग बच्चों की एनर्जी को बढ़ाता है, एकाग्रता मजबूत करता है और उन्हें शारीरिक रूप से फिट रखता है।

    ध्यान या प्राणायाम

    5 मिनट का मेडिटेशन बच्चों के दिमाग को शांत करता है और उनके अंदर भावनात्मक संतुलन व पॉजिटिव सोच को बढ़ावा देता है।

    नेचर के साथ कुछ समय बिताना

    सूरज की हल्की धूप विटामिन डी का अच्छा स्रोत है, जो हड्डियों और इम्यून सिस्टम के लिए आवश्यक है।

    न्यूट्रीशन से भरपूर ब्रेकफास्ट

    ब्रेकफास्ट स्किप करना बच्चों की सीखने की क्षमता पर असर डालता है। हेल्दी नाश्ता मस्तिष्क को आवश्यक एनर्जी प्रदान करता है।

    प्रेरणादायक कहानी या विचार सुनना

    सुबह सुबह पॉजिटिव थिंकिंग वाली छोटी कहानी बच्चों में प्रेरणा जगाती है और उनका दृष्टिकोण बेहतर बनाती है।

    खुद की चीजें तैयार करना

    अपना स्कूल बैग, यूनिफॉर्म या लंच खुद तैयार करना उन्हें आत्मनिर्भर बनाता है और टाइम मैनेजमेंट सिखाता है।

    सुबह के शांत वातावरण में पूरे दिन की तैयारी

    सुबह से शुरू होने वाली भागदौड़ से बचने के लिए समय रहते पूरे दिन की योजना बनाने से बच्चा मानसिक रूप से शांत और केंद्रित रहता है।

    इन आदतों को अगर बचपन से रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल किया जाए, तो बच्चा न सिर्फ स्मार्ट, बल्कि अनुशासित, आत्मनिर्भर और पॉजिटिव व्यक्तित्व वाला बनता है।

    यह भी पढ़ें- कुछ बच्चे सुनकर, तो कुछ पढ़कर करते हैं याद; एक्सपर्ट ने बताया सिखाने का सही तरीका

    यह भी पढ़ें- कैसे रखें अपने बच्चे की डिजिटल एक्टिविटीज पर नजर? ये 6 टिप्स आएंगे हर पेरेंट के काम