Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Healthy Snacks: शाम की चाय के साथ मंचिंग के लिए ढूंढ़ रहे हैं कुछ हेल्दी, तो ट्राई करें ये रेसिपी

    Updated: Sun, 21 Jan 2024 09:17 AM (IST)

    Healthy Snacks शाम को लगने वाली भूख को मिटाने के लिए समोसेे पकौड़े बिस्किट्स नमकीन जैसे ऑप्शन मजेदार तो हो सकते हैं लेकिन हेल्दी बिल्कुल नहीं तो आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताने वाले हैं जो आसान होने के साथ ही हेल्दी भी है। इसे आप ईवनिंग स्नैक्स में शामिल कर सकते हैं। यहां जान लें इसकी क्विक रेसिपी।

    Hero Image
    Healthy Snacks: ईवनिंग स्नैक्स के लिए बेस्ट है गार्लिक रागी क्रैकर्स

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Healthy Snacks: वेट लॉस जर्नी में खाए जाने वाले फूड्स बहुत ही बोरिंग होते हैं। इस वजह से इस दौरान क्रेविंग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और कई बार टारगेट भी बीच में ही छोड़ना पड़ जाता है। सलाद, सूप, स्मूदी जैसे ऑप्शन होते तो हेल्दी हैं, लेकिन इनसे न पेट भरता है न ही मन। जिस वजह से बार-बार कुछ न कुछ खाने का दिल करता रहता है। फिर चिप्स, मैगी, बिस्किट्स, नमकीन खाकर पेट भरते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम की चाय का तो मजा ही समोसे, पकौड़ों से आता है, लेकिन ये कोलेस्ट्रॉल के साथ मोटापा भी बढ़ाते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताने वाले हैं, जिसे बनाना है बेहद आसान और स्वाद भी है लाजवाब।  

    गार्लिक-रागी क्रैकर्स की रेसिपी

    रागी में प्रोटीन और फाइबर अच्छी-खासी मात्रा में मौजूद होते हैं। इसे खाने से वजन कंट्रोल होता है। 

    सामग्री- रागी का आटा- 60 ग्राम, गेहूं का आटा- 70 ग्राम, मिक्स्ड हर्ब्स- 2 चम्मच, बेकिंग पाउडर- 1/2 चम्मच, जैतून का तेल- 1 बड़ा चम्मच, नमक और काली मिर्च स्वाद के लिए, आटा गूंदने के लिए पानी

    टॉपिंग के लिए सामग्री- वर्जिन जैतून का तेल- 2 बड़े चम्मच, चिली फ्लैक्स- 1/2 टी स्पून, नमक स्वादानुसार, लहसुन की कलियां- 3

    विधि

    - सबसे पहले रागी के आटे को सुनहरा होने तक भून लें।

    - इसके बाद रागी के भुने आटे में, गेहूं का आटा, मिले-जुले हर्ब्स, बेकिंग पाउडर, नमक और काली मिर्च मिलाएं। फिर इसमें ऑलिव ऑयल डालकर मिक्स करें। 

    - धीरे-धीरे पानी डालते हुए आटा गूंथें और फिर 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

    - ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट कर लें।

    - अब आटे की लोई लें और इसकी लगभग 1/8 इंच मोटी रोली बेल लें। 

    - रोटी पकाने से पहले  उसे फोर्क से छेद कर लें, जिससे ये फूलें नहीं। 

    - 7-8 मिनट तक बेक करें, जब तक कि वो सुनहरे और कुरकुरे न हो जाएं।

    - इसके बाद इसे रूम टेम्परेचर पर आने दें।

    - तब तक एक बाउल में ऑलिव ऑयल, चिली फ्लैक्सस, नमक और क्रश्ड लहसुन को एक साथ मिलाएं।

    - इसे क्रैकर्स पर लगाएं और तैयार हैं ये खाने के लिए। 

    ये भी पढ़ेंः- ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन है ये हाई प्रोटीन और मिनटों में तैयार हो जाने वाला आलू पराठा

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic credit- freepik