Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी सिर्फ एक व्यक्ति के अच्छे पहलूओं से ही नहीं बल्कि इन पहलुओं से भी होती है, समझें बारीकी

    Updated: Wed, 21 Feb 2024 06:26 PM (IST)

    शादी दो लोगों के बीच का एक ऐसा रिश्ता है जिसमें आपसी तालमेल के साथ समझ बेहद जरूरी है। हर एक शख्स में कुछ खूबियां होती हैं और कुछ खामियां। दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान नहीं है जिसमें कोई खामी न हो इसलिए यह समझना भी जरूरी है कि न आप खुद परफेक्ट हैं और न ही आपका पार्टनर।

    Hero Image
    शादी व्यक्ति के अच्छे पहलू के साथ इन पहलुओं से भी होती है

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Relationship Tips: कोई भी शादी अगर जल्दी टूटने के कगार पर आ जाती है, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। जिसमें एब्यूज के अलावा कई दफा एक बड़ा कारण गलतफहमी भी होती है। अगर एब्यूज कारण है, तब तो इस पर विचार करना बहुत सार्थक नहीं है, और ऐसे रिश्ते से दूरी बनाना ही उचित है लेकिन अगर गलतफहमी के कारण रिश्ता टूटने की कगार पर है, तो आपको शादी की बारीकियों को समझने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके लिए यह समझना जरूरी है कि आपकी शादी जिस व्यक्ति से हुई है वो परफेक्ट नहीं है, ठीक उसी तरह जैसे आप परफेफ्ट नहीं हैं। दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं है। इसीलिए जब आप किसी व्यक्ति से शादी करते हैं तो उसकी अच्छाइयों के साथ उसकी कमियों के साथ भी शादी करते हैं।

    यह भी पढ़ें: अगर आप दोनों हैं वर्किंग, तो ऐसे करें पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज

    नए रिश्ते में जो कमियां अच्छी लगती हैं वही समय के साथ खटकने लगती हैं। और तब हम यह बात भूल जाते हैं कि शादी व्यक्ति की अच्छाई के साथ कमियों के साथ भी होती है जिसे स्वीकार करने के लिए आपको मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए।

    आइए जानते हैं कि यहां किस तरह की कमियों की बात की जा रही है, जिसे आप स्वीकार कर लें तो आपके बीच गलतफहमी नहीं होगी –

    • उनके दुख से उबरने की प्रक्रिया से आपको वाकिफ रहना बहुत जरूरी है। ऐसे लोगों से दुनिया भरी हुई है जिन्हें यह सरल सी प्रक्रिया का ज्ञान नहीं होता है और इस दौरान वे गलत ढंग से पेश आते हैं जिससे उनके रिश्ते प्रभावित होते हैं। कोई दुख में घंटों घर के बाहर रहना पसंद करता है, तो कोई दुबक के एक कमरे में सोना पसंद करता है। सबके कोपिंग मैकेनिज्म अलग होते हैं और आपके लिए भी अपने पार्टनर की इस आदत को समझना जरूरी है।
    • आपके और आपके पार्टनर के ट्रिगर प्वाइंट अलग-अलग हो सकते हैं। कुछ लोग अपने बीते हुए जीवन के कुछ हादसों के कारण ट्रिगर स्पॉट बना लेते हैं, और इसी अनुसार व्यवहार करते हैं। अपने पार्टनर के ट्रिगर स्पॉट को पहचानें और इस दौरान उनकी मदद करें न कि उनसे बहस करें। अगर वे स्पेस चाहते हैं तो उन्हें स्पेस दें और दुबारा कुछ समय बाद बात करें।

      यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप में तालमेल बिठाने में दिक्कत पैदा कर सकती हैं ये सारी चीज़ें

    • आप दोनों ही अलग परिवार की परवरिश होते हैं, जिसके कारण आपकी विचारधारा में जमीन आसमान का अंतर संभव है। ऐसे में एक टीम बन कर काम करें और एक दूसरे की विचारधारा का सम्मान करते हुए रिश्ते में आगे बढ़ें।
    • उनकी ज़रूरतें आप से बहुत अलग हो सकती हैं। हो सकता है कि उन्हें एसी न पसंद हो, महंगे कपड़े और गाड़ी की आदत न हो, समाज में दिखावा और आडंबर न पसंद हो, हो सकता है कि उनकी सरलता आपको परेशान करती है। लेकिन इन बातों पर सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश करें। अगर वे दिल से बुरे नहीं हैं और मात्र उनकी ज़रूरतें आपसे अलग हैं, तो इस छोटी सी बात पर मन मुटाव ठीक नहीं है। समझदारी से ऐसी स्थिति को हैंडल करें।
    Picture Courtesy: Freepik