Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप लॉन्ग टर्म Relationship चाहते हैं, मगर कहीं पार्टनर तो नहीं कर रहा टाइमपास? 5 तरीकों से करें पता

    Long-Term Relationship हर कोई चाहता है लेकिन कई बार हमें समझ नहीं आता कि हमारा पार्टनर भी इसे लेकर उतना ही सीरियस है या वो सिर्फ टाइमपास कर रहा है। अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल आते हैं तो अब ज्यादा ओवरथिंकिंग की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ आसान तरीकों से आप इसका पता लगा सकते हैं। आइए जानें।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 07 Jun 2025 08:12 PM (IST)
    Hero Image
    पार्टनर टाइमपास कर रहा है या नहीं, 5 टिप्स से करें पहचान (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Long-Term Relationship का सपना हम सभी देखते हैं। एक ऐसा रिश्ता जहां प्यार हो, भरोसा हो और साथ जिंदगी बिताने का वादा हो, लेकिन क्या हो जब आप तो फ्यूचर के सपने संजो रहे हों और आपका पार्टनर बस 'टाइमपास' कर रहा हो? जी हां, यह सवाल अक्सर कई लोगों के मन में खलबली मचा देता है। आखिर कैसे जानें कि सामने वाला आपके रिश्ते को लेकर कितना सीरियस है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपके दिल में भी ऐसे ही हिचकिचाहट भरे सवाल उठ रहे हैं, तो यहां हम आपको 5 ऐसे तरीके (Is My Partner Serious) बताने जा रहे हैं, जिनसे आप न सिर्फ अपने पार्टनर की गंभीरता को परख पाएंगे, बल्कि यह भी जान सकेंगे कि क्या आपका रिश्ता सही मायने में फ्यूचर की ओर बढ़ रहा है या फिर यह सिर्फ एक पड़ाव है।

    फ्यूचर की बातों में कितनी दिलचस्पी

    अगर आपका पार्टनर आपके साथ फ्यूचर की बातें करता है – जैसे, "हम अगली गर्मियों में कहां घूमने जाएंगे?", "हमें अपने लिए ऐसा घर लेना है", या "आगे चलकर हम ये काम करेंगे", तो यह एक अच्छा साइन है। इसका मतलब है कि वह आपको अपने फ्यूचर का हिस्सा मानता है। वहीं, अगर वो ऐसी बातें टालता है या सिर्फ आज और कल तक सीमित रहता है, तो यह चिंता का विषय हो सकता है।

    आपके दोस्तों और फैमिली से मेलजोल

    एक सीरियस पार्टनर हमेशा आपके दोस्तों और परिवार से मिलने में दिलचस्पी दिखाएगा। वह जानता है कि आपके करीबी लोग आपके लिए कितने मायने रखते हैं। अगर वो उनसे मिलने से कतराता है या बहाने बनाता है, तो हो सकता है कि वो रिश्ते को सिर्फ हल्के-फुल्के अंदाज में ले रहा हो।

    यह भी पढ़ें- हमेशा आपको ही गलत ठहराता है पार्टनर, तो हो सकता है Emotionally Immature; ये 8 संकेत देते हैं गवाही

    मुश्किल समय में साथ

    रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। जब आप किसी मुश्किल दौर से गुजर रहे हों, तब आपका पार्टनर आपके साथ कैसे खड़ा रहता है? क्या वो आपकी परेशानी को समझता है, आपकी मदद करता है या बस आपको अकेला छोड़ देता है? अगर वो बुरे वक्त में आपके साथ मजबूती से खड़ा रहता है, तो समझ लीजिए कि वो आपके लिए सीरियस है क्योंकि टाइमपास करने वाले लोग अक्सर मुश्किलों से दूर भागते हैं।

    छोटी-छोटी बातों का ध्यान

    प्यार सिर्फ बड़ी-बड़ी चीजों में नहीं होता, बल्कि छोटी-छोटी बातों में भी झलकता है। क्या आपका पार्टनर आपकी पसंद-नापसंद का ख्याल रखता है? क्या उसे आपकी जन्मदिन की तारीख या कोई खास बात याद रहती है? क्या वो आपके मूड को समझता है? ये छोटी बातें दिखाती हैं कि वो आपको कितनी अहमियत देता है और आपके रिश्ते में कितनी गहराई है।

    कितना है कम्युनिकेशन

    एक मजबूत रिश्ते की नींव अच्छी बातचीत होती है। क्या आप दोनों एक-दूसरे से खुलकर बात करते हैं? क्या आप अपनी फीलिंग्स, डर और इच्छाओं को शेयर कर पाते हैं? अगर आपका पार्टनर आपसे अपनी बातें छिपाता है या आपकी बातों को सीरियसली नहीं लेता, तो यह एक अलार्म हो सकता है। सच्चा पार्टनर हमेशा आपसे हर बात पर खुलकर बात करने के लिए तैयार रहेगा।

    यह भी पढ़ें- क्या है डिजिटल अफेयर? 5 संकेत नजर आते ही समझ जाएं आपका पार्टनर भी कर रहा है बेवफाई