Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमेशा आपको ही गलत ठहराता है पार्टनर, तो हो सकता है Emotionally Immature; ये 8 संकेत देते हैं गवाही

    अगर आप किसी के साथ जिंदगी बिताने की सोच रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि क्या आपका पार्टनर इमोशनली मैच्योर है। इमोशनली इमैच्योर पार्टनर हमेशा दूसरों पर दोष मढ़ते हैं जिम्मेदारी लेने से बचते हैं और स्वार्थी होते हैं। अगर आपको भी अपने पार्टनर में ये लक्षण दिख रहे हैं तो संभल जाएं।

    By Digital Desk Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 05 Jun 2025 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    8 संकेत बताते हैं कि इमोशनली मैच्योर नहीं है आपका पार्टनर (Picture Credit -Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप किसी के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने के बारे में सोच रहे हैं तो दूसरी तरफ से भी ऐसी ही फीलिंग होना जरूरी है। और ऐसा नहीं है तो यह समझने की जरूरत है कि कहीं उनका पार्टनर इमोशनली Immature तो नहीं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपल के बीच प्यार है तो कभी-कभी तकरार भी स्वाभाविक है। लेकिन हर बार झगड़े में दोष आपके सिर ही मढ़ा जा रहा है तो फिर आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है। इस तरह के लक्षण इमोशनल रूप से एक अपरिपक्व पार्टनर होने की तरफ इशारा करता है। हम आपको 8 ऐसे ही संकेत बता रहे हैं, जो आपके पार्टनर के इमोशनली मैच्योर न होने की गवाही देते हैं।

    यह भी पढ़ें- क्या है डिजिटल अफेयर? 5 संकेत नजर आते ही समझ जाएं आपका पार्टनर भी कर रहा है बेवफाई

    हमेशा दोष दूसरों के सिर मढ़ना

    इनका मानना होता है कि इनसे कभी भी गलती नहीं होती, गलत हमेशा कोई और ही होता है। वो किसी भी बातचीत में ईमानदार राय देने से बचते हैं और बीच बहस में आपको छोड़कर निकल जाते हैं।

    जिम्मेदारी लेने से बचते हैं

    ये अपरिपक्व पार्टनर अपने किसी भी बुरे बर्ताव या बातों की जिम्मेदारी लेने से बचते हैं। अगर इस बारे में उनसे बात की जाए, तो आपको ही बुरा-भला कहने लगते हैं, अपना बचाव करने लगते हैं या कोई बचकानी-सी हरकत कर जाते हैं।

    उन्हें सिर्फ खुद से मतलब होता है

    ये बेहद ही स्वार्थी किस्म के होते हैं। लोगों के बीच आपका मजाक उड़ाने से भी बाज नहीं आते। उन्हें कदम-कदम पर खुद की तारीफ करने वाला चाहिए होता है। उनमें संवेदना की कमी नजर आती है और वो दूसरों की भावनाओं की भी कद्र नहीं करते।

    जलन से भरे होते हैं

    एक कपल के बीच रोमांटिक किस्म की जलन तो समझ आती है, लेकिन अपरिपक्व पार्टनर इसे एक अलग ही मुकाम तक लेकर जाता है। उसमें विश्वास की कमी और छोड़ दिए जाने का डर रहता है, जिससे वो बेहद पजेसिव हो जाते हैं।

    बात करने से कतराता है

    ऐसा इंसान किसी मुद्दे पर ईमानदारी से बातचीत करने से बचता है। आप अकेले ही किसी बेहतर हल के लिए जद्दोजेहद करते नजर आते हैं। अगर रिश्ते में हेल्दी कम्युनिकेशन ही न हो तो वो बहुत दूर तक नहीं जा सकता।

    आक्रामक हो जाते हैं

    भले ही आप हद में रहकर अपनी फीलिंग बता रहे हों, लेकिन इमोशनली अपरिक्व इंसान कभी भी नरम नहीं पड़ता। वो लगातार आप पर या दूसरों को गलतियां निकालता रहता है। कई बार तो ऐसे लोग बेहद गुस्से में भी आ जाते हैं।

    वादा नहीं करते

    आपके रिश्ते को कई साल हो गए, लेकिन अभी तक न तो आपका किसी ठोस मुकाम पर नहीं पहुंच पाया है। यह एक बहुत बड़ा संकेत है कि आप दोनों के रास्ते एक नहीं हैं।

    साथ में भी अकेलापन

    रिश्ते में होकर भी अगर आपका पार्टनर आपको नजरअंदाज कर रहा है, तो आप सबसे ज्यादा अकेला महसूस करते हैं। अगर आप किसी के साथ पूरी जिंदगी बिताने के सपने देख रहे हैं, तो उसके साथ अकेलापन महसूस नहीं होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- उसने कहा 'Let’s Keep It Casual', तुमने द‍िल दे द‍िया! खतरनाक है एकतरफा प्‍यार; कैसे न‍िकलें इससे बाहर?