Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है डिजिटल अफेयर? 5 संकेत नजर आते ही समझ जाएं आपका पार्टनर भी कर रहा है बेवफाई

    आजकल की दुनिया में रिश्ते जितनी तेजी से बनते हैं उतनी ही तेजी से टूटते भी हैं और इसमें सबसे बड़ा रोल प्ले करता है इंटरनेट और सोशल मीडिया। जी हां पहले बेवफाई का मतलब होता था चोरी-छिपे किसी और से मिलना लेकिन अब इसकी परिभाषा बदल गई है। अब Digital Affair भी उतना ही बड़ा धोखा है जितना कि फिजिकल अफेयर।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 01 Jun 2025 09:04 PM (IST)
    Hero Image
    Digital Affair के इन संकेतों को भूलकर न करें नजरअंदाज (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल की दुनिया में रिश्ते बनाना जितना आसान है, उन्हें निभाना उतना ही मुश्किल। एक क्लिक पर दोस्ती होती है, एक स्वाइप पर प्यार हो जाता है, लेकिन अक्सर उतनी ही तेजी से ये रिश्ते टूट भी जाते हैं और इसका सबसे बड़ा विलेन कोई और नहीं, बल्कि हमारा अपना इंटरनेट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरा सोचिए, एक जमाना था जब बेवफाई का मतलब था किसी से चोरी-छिपे मिलना-जुलना, लेकिन अब इस खेल के नियम बदल गए हैं। अब आपकी आंखों के सामने, आपके पार्टनर की मुट्ठी में बंद फोन में, एक नया रिश्ता पनप सकता है जिसे हम कहते हैं Digital Affair...

    क्या है डिजिटल अफेयर?

    डिजिटल अफेयर का मतलब है ऑनलाइन माध्यमों जैसे मैसेजिंग ऐप्स, सोशल मीडिया, डेटिंग साइट्स या ईमेल के जरिए किसी ऐसे व्यक्ति से इमोशनल या सेक्शुअल रिलेशन बनाना जो आपका पार्टनर नहीं है। इसमें शारीरिक मुलाकात जरूरी नहीं होती, लेकिन इसमें भावनात्मक जुड़ाव और अंतरंग बातें शामिल होती हैं, जो आपके रिश्ते की नींव को खोखला कर देती हैं। यह आपके पार्टनर के लिए एक तरह का 'वर्चुअल रोमांस' होता है, जो अक्सर छिपाकर रखा जाता है।

    यह भी पढ़ें- उसने कहा 'Let’s Keep It Casual', तुमने द‍िल दे द‍िया! खतरनाक है एकतरफा प्‍यार; कैसे न‍िकलें इससे बाहर?

    डिजिटल अफेयर सिर्फ चैटिंग तक सीमित नहीं है। इसमें ये सब शामिल हो सकता है:

    • पार्टनर से छिपाकर किसी और से अंतरंग या फ्लर्टी बातें करना।
    • किसी खास व्यक्ति की पोस्ट पर लगातार कमेंट करना, लाइक करना या उनसे प्राइवेट मैसेज में घंटों बात करना।
    • फोटो, वीडियो या टेक्स्ट के जरिए सेक्शुअल रिलेशन बनाना।
    • अपनी प्राइवेट बातें और फीलिंग्स पार्टनर की बजाय किसी ऑनलाइन फ्रेंड से शेयर करना।
    • डिजिटल अफेयर भी उतना ही दर्दनाक हो सकता है जितना कि एक फिजिकल बेवफाई, क्योंकि यह भरोसे को तोड़ता है और रिश्ते में दरार डालता है।

    डिजिटल अफेयर से जुड़े 5 संकेत

    अगर आप अपने पार्टनर के बरताव में ये 5 संकेत देखते हैं, तो संभल जाइए। हो सकता है वो डिजिटल अफेयर में फंसा हो।

    फोन से चिपके रहना

    आपका पार्टनर अचानक अपने फोन के प्रति बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव हो गया है। वो हमेशा फोन अपने साथ रखता है, आपको उसका फोन छूने नहीं देता और जैसे ही आप कमरे में आते हैं, वो अपनी स्क्रीन छिपा लेता है या फोन उल्टा रख देता है। वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स या मैसेजिंग ऐप्स को आपसे छिपाता है और पासवर्ड नहीं बताता। अगर आप कभी फोन मांगते हैं तो बहाने बनाने लगता है या गुस्सा हो जाता है।

    रात देर तक ऑनलाइन रहना

    अगर आपका पार्टनर देर रात तक ऑनलाइन रहता है, जबकि आप सो रहे होते हैं, या वॉशरूम/बाथरूम में जाकर फोन का इस्तेमाल करता है, तो यह एक बड़ा संकेत है। अगर वो आपसे छिपकर मैसेज टाइप करता है और जैसे ही आप पास आते हैं, तुरंत चैट बंद कर देता है, तो समझ लीजिए दाल में कुछ काला है। उन्हें अचानक अपने फोन पर "काम" करने की जरूरत महसूस होती है, खासकर ऐसे समय में जब आप साथ होते हैं।

    बेवजह के मूड स्विंग

    आपको लगने लगता है कि आपका पार्टनर आपसे भावनात्मक रूप से दूर हो गया है। वो आपकी बातों में दिलचस्पी नहीं लेता, आपके साथ कम समय बिताता है और पहले की तरह प्यार या अटेंशन नहीं देता। कभी-कभी वो बेवजह चिड़चिड़ा हो जाता है या फिर अचानक से बहुत ज्यादा खुश दिखने लगता है, जिसका कारण आप नहीं समझ पाते। यह उनकी ऑनलाइन गतिविधियों और किसी और से जुड़े होने का परिणाम हो सकता है।

    लगातार बहानेबाजी करना

    अगर आप उनसे उनके ऑनलाइन बरताव के बारे में पूछते हैं, तो वे तुरंत बचाव की मुद्रा में आ जाते हैं। वे गुस्सा करते हैं, बातों को घुमाते हैं या आप पर ही शक करने का आरोप लगाते हैं। वे आपको यह समझाने की कोशिश करते हैं कि आप सिर्फ ज्यादा सोच रहे हैं या आप उन पर भरोसा नहीं करते। यह उनका अपराध बोध हो सकता है जो उन्हें ऐसा करने पर मजबूर करता है।

    दिखावट पर ज्यादा ध्यान देना

    अगर आपका पार्टनर अचानक अपनी दिखावट पर बहुत ज्यादा ध्यान देने लगा है (खासकर जब वे घर पर अकेले हों या फोन पर हों), नए कपड़े खरीद रहा है या अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल को बहुत ज्यादा अपडेट कर रहा है, तो यह एक संकेत हो सकता है। वे अपनी ऑनलाइन इमेज को किसी खास व्यक्ति के लिए अट्रैक्टिव बनाने की कोशिश कर रहे हो।

    यह भी पढ़ें- लव लाइफ को बर्बाद कर देता है Yap Trapping का खतरनाक डेटिंग ट्रेंड, 6 संकेत नजर आते ही हो जाएं अलर्ट