Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसे आप 'इंट्रोवर्ट' समझ रहे हैं, कहीं वो Emotionally Unavailable तो नहीं? 5 संकेतों से करें पहचान

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 08:09 AM (IST)

    क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है? आप किसी को पसंद करते हैं, लेकिन वह बहुत कम बोलता है। वह अक्सर अपने में खोया रहता है और आपको लगता है, "चलो कोई बात नहीं, ...और पढ़ें

    Hero Image

    कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं है Emotionally Unavailable? (Image Source: AI-Generated) 

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। एक इंट्रोवर्ट इंसान आपको प्यार दे सकता है, लेकिन एक इमोशनली अनअवेलेबल इंसान आपको सिर्फ कन्फ्यूजन देगा। इन दोनों के बीच का अंतर समझना बहुत जरूरी है। यही वजह है कि इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे संकेत लेकर आए हैं जो आपको सच पहचानने में मदद करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अकेलापन' बनाम 'दूरी'

    एक इंट्रोवर्ट इंसान को खुद को रिचार्ज करने के लिए 'मी-टाइम' चाहिए होता है। जब वह वापस आता है, तो वह आपके साथ वैसे ही प्यार से पेश आता है। वहीं, एक इमोशनली अनअवेलेबल इंसान आपसे दूरी इसलिए बनाता है क्योंकि वह आपके करीब आने से डरता है। जब आप उनसे जुड़ने की कोशिश करेंगे, तो वे आपको खुद से दूर धकेल देंगे या बहाने बनाएंगे।

    गहरी बातें करना

    इंट्रोवर्ट्स को 'स्मॉल टॉक' पसंद नहीं होतीं, लेकिन अगर आप उनसे भावनाओं, सपनों या डर के बारे में बात करेंगे, तो वे बहुत अच्छे से जुड़ते हैं। वे आपकी बात सुनते हैं और समझते हैं, लेकिन एक इमोशनली अनअवेलेबल व्यक्ति गहरी बातों से भागता है। जैसे ही आप 'रिलेशनशिप' या 'फ्यूचर' की बात करेंगे, वे या तो मजाक में बात उड़ा देंगे या टॉपिक बदल देंगे।

    व्यवहार में निरंतरता

    एक इंट्रोवर्ट इंसान भले ही कम बोले, लेकिन उसका व्यवहार आपके लिए एक जैसा रहता है। आपको पता होता है कि वह आपके बारे में क्या सोचता है। दूसरी तरफ, इमोशनली अनअवेलेबल इंसान 'कभी बहुत पास, कभी बहुत दूर' वाला खेल खेलता है। एक दिन वे आपको बहुत प्यार दिखाएंगे, और अगले ही दिन ऐसे गायब हो जाएंगे जैसे आपको जानते ही न हों। यह कन्फ्यूजन सबसे बड़ा रेड फ्लैग है।

    अपनी कमियां दिखाना

    इंट्रोवर्ट्स को खुलने में समय लगता है (शायद हफ्तों या महीनों), लेकिन एक बार भरोसा हो जाने पर वे अपने दिल के राज आपको बता देते हैं, लेकिन जो इंसान इमोशनली अनअवेलेबल होता है, वह दीवार पहनकर रखता है। वह कभी भी आपको अपनी कमजोरी नहीं दिखाएगा, ताकि आप उसे चोट न पहुंचा सकें। वह हमेशा "मैं बिल्कुल ठीक हूं" का नाटक करता है।

    आपके लिए मौजूद रहना

    अगर आप किसी मुसीबत में हैं, तो इंट्रोवर्ट साथी भले ही दुनिया से न लड़े, लेकिन वह आपके पास बैठकर आपका हाथ थामे रहेगा। वह आपको इमोशनल सपोर्ट देगा, लेकिन इमोशनली अनअवेलेबल इंसान आपके रोने या दुखी होने पर असहज हो जाएगा। वे आपको चुप कराने की कोशिश करेंगे या वहां से चले जाएंगे क्योंकि वे 'इमोशनल ड्रामा' संभाल नहीं सकते।

    अगर आपका पार्टनर इंट्रोवर्ट है, तो थोड़ा समय देने पर आपका रिश्ता गहरा और मजबूत हो जाएगा, लेकिन अगर वह इमोशनली अनअवेलेबल है, तो आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, आप अकेलेपन ही महसूस करेंगे। इसलिए, संकेतों को पहचानें और अपने दिल की सुरक्षा करें।

    यह भी पढ़ें- पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए आजमाएं ये 5 टिप्स, रिश्ता हो जाएगा और भी मजबूत

    यह भी पढ़ें- कितना 'हेल्दी' है आपका रिलेशन? इन 7 तरीकों से पहचानें अपने रिश्ते की मजबूती