Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये 3 संकेत मिलें तो समझें आपको बनाया जा रहा 'मोहरा', आपके कंधे पर रखकर छोड़ी जा रही बंदूक

    जीवन में कुछ लोगों की आदत होती है आपके कंधे पर बंदूक छोड़ने की। ऐसा इसलिए वह आपको मोहरा बनाकर अपने रास्ते बनाते हैं। लेकिन आप जाने अनजाने में अपने पार्टनर और परिवार के सदस्यों या दोस्तों के साथ संबंध खराब कर लेते हैं। ऐसा करने से आप अपना जीवन तबाह कर लेते हैं। इसलिए आपको कई जगह समझदारी दिखाना बहुत जरूरी होता है।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 06 Jan 2025 10:50 AM (IST)
    Hero Image
    रिलेशनशिप में संवाद करना सबसे अहम है। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आपके रिलेशनशिप की बात हो पारिवार की बात हो या ऑफिस की। हर जगह आपका ऐसे लोगों से सामना हो सकता है जो आपको यूज करते हुए अपने काम करवा या निकलवा सकते हैं। चूंकि कोई इंसान जब खुद कोई काम नहीं कर पाता या उस काम को करने में उसे अपनी प्रतिष्ठा या सम्मान के खोने का खतरा होता है तो वह दूसरों को ढाल बनाकर काम करवाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आपको मोहरा बनाया जा सकता है। अगर आप (Pawn) मोहरा बन जाते हैं इससे आपके अपने पार्टनर के साथ संबंध खराब हो जाते हैं या परिवार में फसाद हो जाता है। ऐसे में आपको ऐसे लोगों की पहचान करने की सख्त जरूरत है जो आपको यूज करते हैं। 

    यह भी पढ़ें : चुगली करने वालों के अंदर होती हैं ये 5 आदतें, कर लीजिए पहचान- नहीं तो झेलना पड़ेगा नुकसान

    1- अपनी बात दूसरों तक आपके माध्यम से पहुंचाना

    हम आधुनिक दौर में जी रहे हैं। यहां हर किसी को दूसरे से संवाद करने के लिए हर सुविधा उपलब्ध है। फोन, मेल, एसएमस या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म। विदेश में बैठे लोगों को भी आप अपनी बात कह सकते हैं। लेकिन संवाद के इतने सोर्स होने के बावजूद कोई आपसे कहे कि यह बात दूसरे से कह दो चाहे वो किसी भी रूप से हो तो समझ लीजिए आपको मोहरा बनाया जा रहा है। इससे आपके अपने (Partner Fight) पार्टनर के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। 

    2- कोई भी कदम लेने के लिए आपको उकसाना 

    ऐसे लोग आपको कोई भी कदम लेने के लिए उकसाते हैं और आप जज़्बातों में आकर कोई भी कदम उठाते हैं तो समझ लीजिए कि आपको मोहरा बनाया जा रहा है। (Relationship) रिलेशनशिप में अक्सर झगड़े होते रहते हैं। अगर आपसे कहा जा रहा है कि आप अपने पार्टनर से डायवॉर्स ले लो, उसके खिलाफ पुलिस कंप्लेन कर दो या कोई अन्य एक्शन ले लो तो ये संकेत है आपको मोहरा बनाने की साजिश रची जा रही है। 

    3- बात बढ़ाने के लिए आपको भड़काना 

    रिलेशनशिप में लड़ाई झगड़े होना एक आम बात है। कहावत हैं कि जब दो बर्तन हैं तो वह आपस में टकराते ही हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपने पार्टनर से गिले शिकवे भुलाकर दोबारा पहले जैसा अच्छा व्यवहार करें।

    क्योंकि लड़ाई को जितना बढ़ाया जाए उतना लड़ाई बढ़ती है। ऐसे में आपको कोई समझाने के लिए आपके पार्टनर के खिलाफ भड़का रहा है तो समझ लीजिए कि आपको वह मोहरा बनाकर इस्तेमाल करना चाहता है। हो सकता है कि वह अपनी दुश्मनी की आड़ में यह सब कर रहा हो। 

    यह भी पढ़ें : अदरक और शहद खाने की बना लें आदत, मिलेंगे इतने फायदे- खुद हैरत में पड़ जाएंगे