चुगली करने वालों के अंदर होती हैं ये 5 आदतें, कर लीजिए पहचान- नहीं तो झेलना पड़ेगा नुकसान
चुगली करने (gossiping habit) वालों की पहचान करना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि ये दो लोगों के बीच में नफरत फैलाने का काम करते हैं। रिलेशिनशिप में ऐसे लोगों को पहचानना बहुत जरूरी है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ खुशी के साथ जीवन बिताना चाहते हैं तो थर्ड पर्सन की बातों को बिल्कुल इग्नोर कर दीजिए। नहीं तो एक दिन आपके रिश्ते में दूरियां पैदा हो जाएंगी।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Bad gossiping habit चुगली करना मतलब किसी की पीठ पीछे बुराई करना। ऐसे लोगों को पहचानना बहुत जरूरी होता है। अगर आप इनकी पहचान सही समय पर नहीं करते हैं तो यह आपके (Relationship) के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
चुगली करने वाले लोग आपके सामने आपकी तारीफ करते हैं, आपसे प्रेम का ढोंग करते हैं लेकिन जैसे ही आप वहां से जाते हैं तो आपके खिलाफ षड्यंत्र और साजिशें रचते हैं। आज हम चुगली करने वाले लोगों की पहचान आपको बताएंगे।
1- सामने करेंगे मीठी-मीठी बातें
जी हां, ऐसे लोग आपके सामने खूब मीठी-मीठी बातें करेंगे और आपकी खूब तारीफ करेंगे। वह आपकी बुरी आदतों की भी सराहना करेंगे। जबकि आपका जो अच्छा दोस्त होगा वो आपकी गलत आदतों पर आपको टोकेगा।
कुछ देर के लिए आपको उसकी बातें बुरी जरूरी लगती हैं, लेकिन बाद में आपको एहसास होगा कि बात कड़वी जरूर थी लेकिन आपके लिए फायदेमंद थी। जबकि चुगली करने वाला आपकी गलत बातों पर भी आपकी सराहना करेगा। रिलेशनशिप में ऐसे लोगों की पहचान नहीं की जाए तो आपका रिश्ता कमजोर हो सकता है।
यह भी पढ़ें : सर्दियों में मॉर्निंग वॉक पर जाने से पहले खरीद लें ये 5 चीजें, मिलेगा आराम ही आराम
2- दूसरों की चुगली आपसे करेगा
अगर कोई दूसरे इंसान की चुगली आपके सामने कर रहा है तो आपको तुरंत समझ लेना चाहिए कि यह आपकी भी चुगली किसी और के सामने करता होगा। ऐसे संकेत मिलते ही आपको ऐसे इंसान से अपने राज़ कभी शेयर नहीं करना चाहिए। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं और उससे दूरी नहीं बनाते हैं तो यह आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। आप हमेशा अपने पार्टनर के साथ संवाद करें और एक दूसरे को समय दें ताकि दूसरे लोग आपके रिश्ते को खराब न करें।
3- दूसरों की बुराई करके आपको उकसाएगा
चुगली करने वालों में एक आदत ये होती है कि वह दूसरों की बुराई करके आपको पंप करते हैं। फिर उसके खिलाफ एक्शन लेने के लिए या नुकसान करने के लिए आपको उकसाते हैं। आप भी उतावले होकर ऐसा कर बैठते हैं। लेकिन बाद में आपको पता चलता है कि आपको मोहरा बनाकर इस्तेमाल कर लिया गया है।
4- बात पकड़े जाने पर तुरंत मुकर जाएगा
एक संकेत यह है कि जब आप ऐसे लोगों की चालाकियां पकड़ लोगे और उस बात को दोबारा उस इंसान से पूछोगे तो वह तुरंत मुकर जाएगा। चूंकि चुगली करने वाला समूह में किसी की बुराई या गलतियां नहीं बताएगा वो व्यक्तिगत रूप से दूसरों को टारगेट करके आपके कान भरेगा। लेकिन जब आप चार लोगों के सामने बात की क्लीयरिटी करोगे तो वह तुरंत मुकर जाएगा।
5- भरोसा दिलाने के लिए खाएगा झूठी कसमें
सबसे बड़ा संकेत है कि ऐसा इंसान जब देखेगा कि वह चौतरफा घिर गया है तो वह रोने का ढोंग करेगा या फिर आपको भरोसा दिलाने के लिए झूठी कसमें खाएगा। इसलिए आपको ऐसे लोगों की पहचान करना बहुत जरूरी है नहीं तो आपको काफी बड़े नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।