Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने पार्टनर का दिन अच्छा बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, रिलेशनशिप होगा मजबूत

    अपने पार्टनर को खुश करने की कोशिश तो हर कोई करता है। अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए यह जरूरी भी है। लेकिन ऐसा करने के लिए आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत नहीं है। छोटी-छोटी बातों (Relationship Tips) की मदद से भी आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं। आइए जानें क्या हैं वे तरीके।

    By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Wed, 02 Jul 2025 07:33 AM (IST)
    Hero Image
    पार्टनर को खुश करने के आसान टिप्स (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लाइफ पार्टनर आपके जीवन का सबसे खास इंसान होता है। इसलिए उसे रखने के लिए हम अपनी पूरी कोशिश करते हैं। अपने पार्टनर के चेहरे की मुस्कान देखने भर से हमारी कई चिंताएं दूर हो जाती हैं। हालांकि, उन्हें खुश करने के लिए बहुत मेहनत भरा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बल्कि छोटी-छोटी चीजें (Relationship Tips) और आपके कुछ प्यार भरी सच्ची कोशिशें उनके दिन को खास बना सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये चीजें न केवल उनके मूड को बेहतर बनाएंगी, बल्कि आपके रिलेशनशिप में पॉजिटिविटी भी लाएगा। यहां कुछ ऐसे शानदार टिप्स की जानकारी दी गई हैं, जो उनके दिन को हैप्पी बना सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    सुबह को खास बनाएं

    सुबह की शुरुआत प्यार और सुकून भरे माहौल से करें। उनकी पसंद की चाय या कॉफी बनाएं या बिस्तर पर उन्हें प्यार भरे शब्दों के साथ उठाएं। एक प्यार भरा ग्रीटिंग, जैसे कि “आज का दिन तुम्हारे लिए सबसे अच्छा हो” उनका दिन खुशनुमा बना सकता है।

    यह भी पढ़ें: जब रिश्ते में आने लगे दूरियां और पार्टनर छिपाने लगे बातें, अपनाएं 5 अचूक तरीके; बढ़ जाएंगी नजदीकियां

    सरप्राइज गिफ्ट दें

    छोटे-छोटे सरप्राइज गिफ्ट जैसे उनकी पसंदीदा फूल,चॉकलेट,या एक प्यारा नोट देकर उन्हें यह एहसास कराएं कि वे आपके लिए खास हैं। आपके ये छोटे-छोटे तरीके बड़े इफेक्टिव होते हैं और रिलेशिनशिप मजबूत बनाते है।

    उनकी मेहनत की तारीफ करें

    उनकी छोटी-छोटी उपलब्धियों और कोशिशों को पहचानें। चाहे वह घर का काम हो, ऑफिस का प्रोजेक्ट हो, या उनकी देखभाल का तरीका हो, उनकी तारीफ करें। यह उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और उन्हें स्पेशल महसूस कराएगा।

    साथ में क्वालिटी टाइम बिताएं

    दिनभर की भागदौड़ में से थोड़ा समय निकालकर एक-दूसरे के साथ समय बिताएं। साथ में खाना बनाएं, किताब पढ़ें, या वॉक पर जाएं।

    उनकी बातें ध्यान से सुनें

    सुनना एक बड़ी कला है। जब वे अपनी बात कहें, तो पूरे ध्यान और धैर्य से सुनें। चाहे वह उनकी परेशानियां हों या दिनभर की बातें, आपका सपोर्ट उन्हें सुकून देगा।

    उनकी जिम्मेदारियों में मदद करें

    घर के कामों में हाथ बंटाएं, जैसे कपड़े धोना, खाना बनाना या बच्चों का ख्याल रखना। यह न केवल उनकी थकान कम करेगा, बल्कि यह दिखाएगा कि आप उनकी परवाह करते हैं।

    आरामदायक मसाज करें

    थका देने वाले दिन के अंत में अच्छा मसाज न सिर्फ उन्हें आराम का अहसास कराएगा, बल्कि आपके आपसी बॉन्डिंग को और मजबूत बनाएगा।

    उनकी पसंद का खाना बनाएं

    किचन में थोड़ा समय बिताकर उनकी पसंदीदा डिश बनाएं। यह आसान लेकिन प्रभावी तरीका उन्हें खुश करने का सबसे अच्छा जरिया है।

    छोटी आउटिंग प्लान करें

    उनके दिन को खास बनाने के लिए एक छोटी आउटिंग प्लान करें, जैसे ड्राइव, पार्क या उनकी पसंदीदा जगह पर डिनर। यह उन्हें स्ट्रेस से दूर ले जाकर खुश कर देगा।

    यह भी पढ़ें: अपने फोन को लेकर ज्यादा इनसिक्योर हो रहा है पार्टनर, तो समझ जाएं कि दाल में है कुछ काला