Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने फोन को लेकर ज्यादा इनसिक्योर हो रहा है पार्टनर, तो समझ जाएं कि दाल में है कुछ काला

    कहते हैं पार्टनर के बीच कुछ भी राज नहीं रहता। एक स्वस्थ रिश्ते में भरोसा और सच्चाई महत्वपूर्ण है जहां साथी कुछ भी नहीं छुपाते यहां तक कि फोन का पासवर्ड भी साझा करते हैं। लेकिन आपका पार्टनर बार-बार फोन में आपसे कुछ छुपाने की कोशिश कर रहा है तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है।

    By Digital Desk Edited By: Harshita Saxena Updated: Wed, 11 Jun 2025 08:13 PM (IST)
    Hero Image
    रिलेशनशिप में पार्टनर के फोन को लेकर रहें अलर्ट (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रिश्ते में भरोसा और सच्चाई होना बहुत जरूरी है। एक हेल्दी रिलेशनशिप में दोनों को एक-दूसरे से कुछ छुपाने की जरूरत भी नहीं पड़ती। यहां तक कि दोनों को एक-दूसरे के फोन का पासवर्ड तक पता होता है। अगर इसी फोन को लेकर आपका पाटर्नर पिछले कुछ समय से अजीब बर्ताव कर रहा है, तो आपको अलर्ट होने और इन 7 संकेतों पर नजर रखने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल-फिलहाल अपना पासवर्ड बदल दिया हो

    आपने अनजाने में किसी काम से अपने पार्टनर का फोन उठाया, लेकिन उसने आपको बताए बिना ही पासवर्ड बदल दिया हो तो यह खतरे की घंटी हो सकती है। फोन पर पासवर्ड होना तो आम बात है, लेकिन उसे लेकर आपका पार्टनर अजीब व्यवहार दिखा रहा हो, तो आपको सतर्क होने की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें- तय हो गई है Arrange Marriage तो आंख बंदकर न करें पार्टनर पर भरोसा, इन रेड फ्लैग्स से रहें सावधान

    फोन आपके नजरों से छुपाने की कोशिश करे

    आप कहीं बाहर से घर आएं और आपको देखते ही आपका पार्टनर अपने फोन को इधर-उधर छुपाने लगे या तुरंत ही अपनी स्क्रीन को लॉक करने की कोशिश करने लगे तो कुछ गड़बड़ है। कुछ ऐसा ही वह अपने लैपटॉप, टैब के साथ भी कर सकता है।

    देर रात छुप-छुपकर करता है मैसेज

    आपको लगा कि आपका पार्टनर सो रहा है, लेकिन अचानक बीच रात में आपकी आंख खुली और वो आपको मैसेज करता हुआ दिखे तो समझ लें कि दाल में कुछ तो काला है। कभी-कभार देर रात किसी को मैसेज करने की नौबत आ सकती है, लेकिन यह बात वो आपसे शेयर कर सकता है। अगर वो आपसे इस बारे में बात नहीं कर रहा तो अलर्ट हो जाएं।

    फोन को लॉक रखता है

    जब भी आप आस-पास होते हैं या होती हैं आपका पार्टनर उसकी स्क्रीन को लॉक ही रखता है, क्योंकि वह नहीं चाहता कि आप देख पाएं वो फोन पर क्या कर रहा था। फोन को लॉक रखना तो सामान्य बात है लेकिन आपके आस-पास होने पर वह अपनी स्क्रीन को बार-बार चेक करे कि वह लॉक है या नहीं, ये सही संकेत नहीं है।

    मैसेज डिलीट कर दे

    आपने उसका फोन लिया और आपको मैसेज बॉक्स क्लीन नजर आए तो यह अच्छा संकेत नहीं है। वह नहीं चाहता या चाहती कि वह अपने पीछे कोई सबूत छोड़े।

    हर वक्त बाथरूम साथ ले जाए फोन

    कुछ लोगों को बाथरूम में गाने सुनने या खबरें पढ़ने के लिए फोन अंदर ले जाने की आदत होती है। लेकिन नहाने जाने पर भी वह अपना फोन अपने साथ ले जा रहा है या जा रही है, तो इसका मतलब है वो अपना फोन एक सेकंड के लिए भी आपके सामने रखना नहीं चाहता। अगर बाहर फोन छोड़कर जा भी रहा है तो उसकी स्क्रीन पलटकर रखे ताकि कोई भी नोटिफिकेशन नजर न आए।

    कभी भी अपना फोन इस्तेमाल ना करने दे

    कोई भी पार्टनर एक-दूसरे का फोन चौबीसों घंटे इस्तेमाल तो नहीं करते, लेकिन जरूरत पड़ने पर बेझिझक यूज कर लेते हैं। अगर आपका पार्टनर किसी भी काम के लिए आपको अपना फोन इस्तेमाल करने न दे रहा हो और उसकी कोई साफ वजह भी नहीं बता रहा तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें- Relationship को बेड़ियों-सा बोझिल बना देती हैं 3 गलतियां, छोटी-छोटी बातों पर भी झगड़ने लगते हैं कपल