Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन चोरी होने पर घबराएं नहीं, तुरंत करें ये 8 काम; नहीं होगा जरूरी जानकारियों का मिसयूज

    आजकल फोन चोरी होना आम बात है। ऐसे में जरूरी है कि अपने फोन की हिफाजत करें और अगर फोन चोरी हो जाए तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। अगर आपका फोन चोरी हो गया है तो सबसे पहले फाइंड माय ऐप से उसे ढूंढने की कोशिश करें। साथ ही कुछ और बातों का भी ध्यान रखें।

    By Digital Desk Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 03 Jun 2025 07:42 PM (IST)
    Hero Image
    फोन चोरी होने पर तुरंत करें ये काम (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। फोन चोरी होने की घटनाएं इतनी बढ़ गई है कि लोग अपना फोन पब्लिक प्लेस पर निकालनेlसे डरते हैं। चाहे आपका फोन महंगा हो या फिर सस्ता, लेकिन उसमें मौजूद जानकारियां आपके लिए कीमती होती हैं। हम बताते हैं कि कैसे इन अहम जानकारियों को फोन चोरी होने के बाद भी बचा सकते हैं या फिर आप अपना फोन ढूंढ भी सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप बस, ट्रेन या पैदल कहीं भी सफर कर रहे हैं और अचानक आपका फोन कोई झपट ले जाए तो आप कुछ देर के लिए सुन्न पड़ जाते हैं कि ये मेरे साथ क्या हो गया। कई बार तो हमारे पर्स या पॉकेट से कब फोन चोरी हो जाता है हमें भनक तक नहीं लगती। फोन चोरी होने का दुख तो होता ही है, लेकिन उसमें मौजूद पर्सनल और बैंक डिटेल के चले जाने का आघात ज्यादा बड़ा होता है। ऐसी स्थिति होने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए आइए जान लेते हैं:-

    यह भी पढ़ें- ऑफिस का माहौल भी हो जाएगा पॉजिटिव, जब अपनी डेस्क पर लगा लें ये 5 पौधे

    जैसे ही पता चले आपका फोन गायब है तुरंत ये करें

    • आप एप्पल या गूगल पर फाइंड माय के साथ अपना फोन ढूंढ सकते हैं, अगर आपने इसे ऑन रखा है। आप अपने कंप्यूटर, टैबलेट या किसी दोस्त के फोन पर भी ब्राउजर का इस्तेमाल कर इसे ढूंढ सकते हैं।
    • फाइंड माय का इस्तेमाल करके और उसे लॉस्ट मार्क करके दूर से भी अपने फोन को लॉक कर सकते हैं। इससे आप अपना डेटा सुरक्षित रख पाएंगे, साथ ही एप्पल या गूगल पे का इस्तेमाल होने से रोक पाएंगे।
    • अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क करके आप अपना सिम भी ब्लॉक कर सकते हैं, ताकि चोर उसका इस्तेमाल न कर पाएं।
    • अगर आपने अपने फोन में किसी कार्ड की डिटेल भी सेव कर रखी है तो आप कार्ड कंपनी से संपर्क करके एप्पल या गूगल पे बंद करा सकते हैं।
    • पुलिस के पास फोन चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाएं और उन्हें अपने फोन की IMEI नंबर दें। यह आपके फोन के बॉक्स पर लिखा होता है या गूगल अकाउंट या उनके फाइंड माय सर्विसेज में।
    • अगर आपने फोन का बीमा या कवर ले रखा है तो इंश्योरेंस कंपनी को भी बताएं।
    • अपने जरूरी अकाउंट के पासवर्ड बदल लें, सबसे पहले अपने ईमेल से शुरुआत करें। इससे चोर पासवर्ड रीसेट के जरिए आपके दूसरे अकाउंट तक नहीं पहुंच पाएंगे।
    • अपने फोन नंबर को अपने अकाउंट और अलग-अलग सर्विसेज से हटा लें, इससे आप लॉग आउट हो जाएंगे और चोर सेव की गई जानकारियों को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।

    नया फोन लेने के तुरंत बाद क्या करें

    • चोरों से अपने फोन को बचाने के लिए एक स्ट्रॉन्ग पिन बनाएं, स्क्रीन के लॉक होने का टाइम कम कर दें और स्क्रीन खोलने के लिए बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट या फेस स्कैनर का ऑप्शन रखें।
    • अपने फोन के सेटिंग में फाइंड माय को टर्न ऑन कर दें, इससे आपको अपने फोन की लोकेशन पता रहेगी। इसके साथ ही किसी अन्य डिवाइस या वेब ब्राउजर से इसे रिमोटली लॉक या इरेज कर दें।
    • अगर आपके पास आईफोन है तो आप अपने सेटिंग में स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन (stolen device protection) टर्न ऑन कर लें।
    • अपने फोन का सीरियल नंबर या IMEI कहीं नोट करके रख सकते हैं।
    • आईफोन पर आईक्लाउड और एंड्रॉयड फोन में गूगल ड्राइव सेटिंग का इस्तेमाल करते हुए अपने फोन का बैक अप सेव कर लें। इसी तरह अपनी तस्वीरों का भी बैक अप तैयार कर लें।

    यह भी पढ़ें- परफॉर्मेंस रिव्यू मीटिंग में क्या कहें और क्या नहीं? आपका करियर बिगाड़ सकती है एक छोटी-सी चूक