Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिस का माहौल भी हो जाएगा पॉजिटिव, जब अपनी डेस्क पर लगा लें ये 5 पौधे

    Updated: Wed, 28 May 2025 08:29 PM (IST)

    पौधों की हरियाली आंखों को सुकून देती है और आस-पास के माहौल को पॉजिटिव बनाती है। खासकर वर्कप्लेस पर ये पौधे ज्यादा कारगर होते हैं। आप अपने ऑफिस के माहौल को इन पौधों के साथ खुशनुमा बना सकते हैं। आइए जानते हैं कौन से पौधे होंगे आपके लिए सबसे अच्छे।

    Hero Image
    ऑफिस डेस्क पर लगाएं ये पौधे (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ऑफिस के स्ट्रेस भरे माहौल को कूल बनाने के लिए आपके आस-पास कुछ ऐसा होना चाहिए जो आपको शांत रख सके। ऐसे में नेचर सबसे बड़ा सहारा होता है। जी हां, आप अपने ऑफिस डेस्क पर पौधों को रखकर माहौल को पॉजिटिव बना सकते हैं। आइए जानते हैं ऑफिस डेस्क पर रखने के लिए कौन से पौधे सबसे अच्छे होते हैं और इसके क्या फायदे हैं:-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सक्युलेंट प्लांट (Succulents)

    छोटे साइज और कम मेंटनेंस की वजह से ऑफिस डेस्क के लिए ये प्लांट बिल्कुल सही हैं। ये कई रंग और साइज में आते हैं, जो आपके वर्कस्टेशन की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ उसे पॉजिटिव भी बनाते हैं।

    यह भी पढ़ें-  पुदीने की जड़ में डालें ये एक देसी खाद, तेजी से होगा घना; मांगने के लिए लग जाएगी पड़ोसियों की लाइन

    जेड प्लांट

    ऐसा माना जाता है कि यह पौधा घर पर लगा हो या ऑफिस में अपने साथ गुड लक, खुशहाली और पॉजिटिव एनर्जी लेकर आता है। इसे बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती। यह पौधा अपने आस-पास के माहौल मे शांति और सुकून लेकर आता है।

    स्नेक प्लांट

    यह पौधा अपने आस-पास की हवा को साफ करने की क्षमता रखता है। कम पानी और कम रोशनी में भी अच्छी तरह बढ़ता है। यह अलग-अलग पैटर्न में आता है, जिसे आप अपनी डेस्क के अनुसार चुन सकते हैं।

    मनी प्लांट (गोल्डन)

    वास्तु के हिसाब से इसे सबसे अच्छा पौधा माना जाता है। इससे आपके वर्कस्टेशन की खूबसूरती बढ़ने के साथ-साथ पॉजिटिव माहौल भी बनेगा। इस हार्ट शेप पौधे को आप डेस्क पर कहीं भी रख सकते हैं।

    लकी बैम्बू

    वास्तु में इस पौधे को बेहद शुभ माना गया है। ऐसा मानते हैं कि यह गुड लक और बेहतर भविष्य लेकर आता है। आपको कई ऑफिस डेस्क पर छोटे से वास में पेबल के साथ लगे मिल जाएंगे। यह सबसे अच्छे इनडोर प्लांट में से एक होता है।

    ऑफिस डेस्क पर प्लांट रखने के क्या हैं फायदे

    • सबसे पहली बात कि पौधे नैचुरल एयर प्यूरीफायर होते हैं। यह टॉक्सिन्स को खींचते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जिससे ऑफिस के अंदर भी हवा की क्वालिटी बेहतर बनी रहती है।
    • आस-पास नेचर का छोटा-सा हिस्सा होने से फोकस और काम करने की क्षमता बढ़ती है, वहीं स्ट्रेस का स्तर भी कम होता है। इसके साथ ही यह आस-पास के शोर को भी ये कम करते हैं, जिससे काम करने का ज्यादा सुकूनभरा और शांत माहौल मिलता है।
    • आपके डेस्क की खूबसूरती बढ़ती है, आंखों को अच्छा लगता है और आपके आस-पास के लोगों पर भी पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है।

    डेस्क के लिए पौधे चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान

    • ऐसे पौधे चुनें जोकि साइज में छोटे और कम स्पेस लें
    • पौधों को कम मेंटेनेंस और नैचुरल लाइट की जरूरत पड़े
    • वस्तु के अनुसार भी वो पौधे आपके लिए फायदेमंद हों

    यह भी पढ़ें- इस तरीके से बालकनी में उगाएं कढ़ी पत्ते का पौधा, महीने भर में हो जाएगा खूब हरा भरा