Relationship Tips: अगर आपके पार्टनर का नेचर है डोमिनेटिंग, तो ऐसे करें उसे हैंडल
Relationship Tips डोमिनेटिंग पार्टनर को हैंडल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन यह इतना नामुमकिन नहीं है। थोड़ी सी समझदारी और थोड़ी सी कोशिश से आप पार्टनर को डील करने के साथ ही रिलेशनशिप को भी बचाए रख सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं बॉसी पार्टनर को हैंडल करने के तरीके।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Relationship Tips: अगर आपका पार्टनर आप पर हर वक्त हुकूम चलाता है, जिसकी वजह से आप हर वक्त परेशान रहते हैं और कई बात तो इस आदत की वजह से दूसरे के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ता है, तो वाकई ये चीज़ रिलेशनशिप को खराब करने का काम कर सकती है। डोमिनेटिंग नेचर वाले पार्टनर के साथ जिंदगी गुजारना एक टफ टास्क हो सकता है अगर आपको उन्हें डील करने का तरीका न पता हुआ तो। कई बार इस आदत की वजह से इतने ज्यादा लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं कि अंत में रिलेशनशिप को खत्म करने का ही रास्ता बचता है। अगर आपका पार्टनर भी कुछ इस तरह का है, तो ऐसे बनाएं रखें रिश्ते में शांति व सुकून।
1. शांति से करें डील
आपके पार्टनर डोमिनेटिंग है मतलब आप पर हावी होने की कोशिश करता है, तो उससे बात करते वक़्त आपको खुद को शांत रखना है। इससे आप खुद को मानसिक तौर पर हर्ट होने से बचा सकते हैं। अगर आप उनकी किसी बात से नाराज हैं या सहमत नहीं, तो वहां भी आपको अपनी बात शांति से ही रखनी है। तभी बात बनेगी। उनके जैसा बर्ताव करने लगेंगे, तब तो नो डाउट लड़ाई-झगड़े ही होंगे।
2. स्टैंड लेना सीखें
अगर आपका पार्टनर आपकी हर बात पर आलोचना करता है, आपको अपने तौर-तरीके फॉलो करने को कहता है, तो यहां पर आपको समझना होगा कि आपके लिए क्या सही है और क्या गलत। अगर आप डर कर या आंखें मूंद कर उसकी कही गई बात को फॉलो करने लगेंगे, तो आगे चलकर ये स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाएगी। किसी भी ऐसी चीज़ से समझौता न करें, जो आपका मानसिक सुकून छीन सकते हैं।
3. बिहेवियर समझने की कोशिश करें
डोमिनेटिंग पार्टनर से निपटने का एक तरीका ये भी है कि उसके बिहेवियर को समझने की कोशिश करें। आखिर वो क्यों ऐसा कर रहा है, ये उसका नेचर ही है या फिर वो किसी चीज़ से बहुत ज्यादा परेशान है। अगर वो किसी चीज़ से परेशान होकर ऐसा कर रहा है, तो उसके सॉल्यूशन पर बात करें। इससे चीज़ों को हैंडल करना आसान हो जाएगा।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।